पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद लगे कर्फ्यू का सबसे गहरा असर लुधियाना की होजरी इंडस्ट्री पर पड़ा है। कश्मीर में लुधियाना की करीब 40 फीसदी होजरी आइटम्स सप्लाई होती है। आतंकी हमले के बाद वहां के बंद बाज़ार और बिगड़े हालात ने करोड़ों का कारोबार एक झटके में ठप कर दिया है। कारोबारियों का करोड़ों का माल कश्मीर में फंस गया है। इतना ही नहीं कई कारोबारियों की पेमेंट भी अटक गई है। इसके चलते कारोबारियों में चिंता व्याप्त है। उनका कहना है कि पहले से ही बाजार में मंदी का माहौल है और अब पहलगाम में बिगड़े हालात ने लुधियाना के सैकडों होजरी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को गहरा झटका दिया है। रातों की नींद उड़ गई होजरी कारोबारी विपन विनायक ने बताया कि अगर ऐसा ही हाल रहा, तो सिर्फ बहादुर के रोड की इंडस्ट्री को 10 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। दुकानदारों ने इस बार पिछले साल से डबल ऑर्डर दिए थे। उनकी तो रातों की नींद उड़ गई है। बाजार खुलने का इंतजार कारोबारी मन्नत कोठारी का कहना है कि उन्होंने 3 करोड़ का माल भेजा हुआ है और 2 करोड़ का स्टॉक तैयार पड़ा है। वहां के दुकानदारों ने साफ कह दिया है कि जब तक दुकानें नहीं खुलती और माल नहीं बिकता, तब तक पेमेंट की उम्मीद मत रखो। डबल मार झेल रहे होजरी कारोबारी डीके अरोड़ा ने बताया कि एक तरफ सर्दियों की पेमेंट नहीं आई, दूसरी तरफ करोड़ों का माल ऑर्डर पर तैयार करवाकर रख लिया है। अब न भेज सकते हैं, न बेच सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार होजरी इंडस्ट्री की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सर्दियों में भेजा था माल होजरी कारोबारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये का माल कश्मीर भेजा था, जिसकी पेमेंट अभी तक नहीं आई थी। हर साल गर्मियों में जब पर्यटक कश्मीर जाते हैं, तब दुकानदार सर्दियों में मंगाए गए माल को बेचकर पेमेंट देते हैं। लेकिन इस बार माहौल बदल गया है पर्यटक नहीं, बाजार बंद और दुकानदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। कश्मीर के लिए बना होजरी माल अलग : लुधियाना के कारोबारी बताते हैं कि कश्मीर में जो माल बिकता है, वो खासतौर पर वहां की ठंड, डिजाइन और डिमांड के मुताबिक तैयार होता है। ये माल न दिल्ली में बिकेगा, न मुंबई में इसलिए अब ये माल गोदामों में धूल खा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद लगे कर्फ्यू का सबसे गहरा असर लुधियाना की होजरी इंडस्ट्री पर पड़ा है। कश्मीर में लुधियाना की करीब 40 फीसदी होजरी आइटम्स सप्लाई होती है। आतंकी हमले के बाद वहां के बंद बाज़ार और बिगड़े हालात ने करोड़ों का कारोबार एक झटके में ठप कर दिया है। कारोबारियों का करोड़ों का माल कश्मीर में फंस गया है। इतना ही नहीं कई कारोबारियों की पेमेंट भी अटक गई है। इसके चलते कारोबारियों में चिंता व्याप्त है। उनका कहना है कि पहले से ही बाजार में मंदी का माहौल है और अब पहलगाम में बिगड़े हालात ने लुधियाना के सैकडों होजरी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को गहरा झटका दिया है। रातों की नींद उड़ गई होजरी कारोबारी विपन विनायक ने बताया कि अगर ऐसा ही हाल रहा, तो सिर्फ बहादुर के रोड की इंडस्ट्री को 10 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। दुकानदारों ने इस बार पिछले साल से डबल ऑर्डर दिए थे। उनकी तो रातों की नींद उड़ गई है। बाजार खुलने का इंतजार कारोबारी मन्नत कोठारी का कहना है कि उन्होंने 3 करोड़ का माल भेजा हुआ है और 2 करोड़ का स्टॉक तैयार पड़ा है। वहां के दुकानदारों ने साफ कह दिया है कि जब तक दुकानें नहीं खुलती और माल नहीं बिकता, तब तक पेमेंट की उम्मीद मत रखो। डबल मार झेल रहे होजरी कारोबारी डीके अरोड़ा ने बताया कि एक तरफ सर्दियों की पेमेंट नहीं आई, दूसरी तरफ करोड़ों का माल ऑर्डर पर तैयार करवाकर रख लिया है। अब न भेज सकते हैं, न बेच सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार होजरी इंडस्ट्री की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सर्दियों में भेजा था माल होजरी कारोबारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये का माल कश्मीर भेजा था, जिसकी पेमेंट अभी तक नहीं आई थी। हर साल गर्मियों में जब पर्यटक कश्मीर जाते हैं, तब दुकानदार सर्दियों में मंगाए गए माल को बेचकर पेमेंट देते हैं। लेकिन इस बार माहौल बदल गया है पर्यटक नहीं, बाजार बंद और दुकानदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। कश्मीर के लिए बना होजरी माल अलग : लुधियाना के कारोबारी बताते हैं कि कश्मीर में जो माल बिकता है, वो खासतौर पर वहां की ठंड, डिजाइन और डिमांड के मुताबिक तैयार होता है। ये माल न दिल्ली में बिकेगा, न मुंबई में इसलिए अब ये माल गोदामों में धूल खा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन आज से 3 दिन की हड़ताल पर
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन आज से 3 दिन की हड़ताल पर अमृतसर | पंजाब राज्य जिला डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 15 से 17 जनवरी तक दफ्तरी काम ठप करने ऐलान किया है। इसके लिए कर्मचारियों की ओर से डीसी, समूह उपमंडल मजिस्ट्रेट, समूह तहसील और समूह कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर हर तरह का ऑफलाइन और ऑनलाइन काम बंद रहेगा। प्रधान अश्नील कुमार, सीनियर मीत प्रधान प्रीती गुलशन और जनरल सेक्रेटरी दीपक कुमार ने सभी अधिकारियों को लेटर लिखकर सूचित कर दिया है। डीसी ऑफिस की बिल्डिंग में हजारों लोग रजिस्ट्री समेत अन्य कामों के लिए आते हैं। कर्मचारियों की कलमछोड़ हड़ताल हजारों लोगों का काम प्रभावित होंगे व परेशानी झेलनी पड़ंगी।।

अमृतसर में स्वॉट अफसर और गनमैन में बहस:गाड़ी पर काली फिल्म लगाने को लेकर कहासुनी, आफिसर्स ने बताया बदतमीज
अमृतसर में स्वॉट अफसर और गनमैन में बहस:गाड़ी पर काली फिल्म लगाने को लेकर कहासुनी, आफिसर्स ने बताया बदतमीज अमृतसर में दो पुलिस अधिकारियों की बहस की वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस (SWAT) अधिकारी और एक डीएसपी का गनमैन बहस कर रहे हैं। डीएसपी का गनमैन खुद को सही बता रहा था, जबकि स्वॉट आफिसर्स उसे बदतमीज बता रहे थे। सोशल मीडिया के यूजर्स भी इस बहस को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। वहीं, कहीं ना कहीं इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। इस मामले में कांस्टेबल शुभकर्मन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीते दिन दो पुलिस मुलाजिमों की ओर से बहस की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें चेकिंग के दौरान जब एक काली थार गाड़ी को रोका गया तो अंदर बैठे युवक ने बहस करनी शुरू कर दी। युवक की गाड़ी पर काली जालियां लगी थीं जो कि लीगल नहीं है। स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस की टीम की ओर से कहा गया कि काली फिल्में लगाना मना है, आप गाड़ी साइड में लेकर जाएं। जिसके बाद युवक ने बहस करनी शुरु कर दी। उसने कहा कि वह डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा का गनमैन है। उसकी गाड़ी में सरकारी असलाह पड़ा है और वह काली फिल्में हटाकर उसे गुम नहीं कर सकते। नशे को लेकर बहस उसके बाद नशे को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। उसने कहा कि वह भी मुलाजिम हैं और आप भी मुलाजिम हो। फिर उसने कहा कि आज स्वॉट टीम ने कितना नशा पकड़ा है। पुलिस मुलाजिम ने कहा कि वह क्विंटलों के हिसाब से नशा पकड़ चुके हैं और उनके नाकों से ही नशा निकलकर जाता है। फिर स्वॉट टीम की मेंबर की ओर से बनाई जा रही वीडियो पर भी उसने एतराज जताया और उससे भी बदतमीजी की। स्वॉट टीम के मुलाजिमों ने कहा कि वह भी अपनी ड्यूटी कर रहा है और काली फिल्मे तो उतारनी ही पड़ेंगी। फिर मुलाजिम ने कहा कि वह डीएसपी से बात करवा देता है जिसके बाद चेकिंग टीम के मेंबर से डीएसपी से बात करनी शुरू की।

मां भगवती का जागरण धूमधाम से कराया
मां भगवती का जागरण धूमधाम से कराया लुधियाना| जय मां नैना देवी क्लब हैबोवाल द्वारा 20वां मा भगवती का जागरण धूमधाम से करवाया। इसमें जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस दौरान परमिंदर मेहता, नवल जैन, महेश शर्मा, कनका जिंदल, यशपाल जनोत्रा, राकेश वरुण सूद, नीलम कौशल, ओम प्रकाश तलवाड़, नीलम धवन, सीमा भंडारी, काली गोयल, सोनी कोशल, सरबजीत कौर आदि मौजूद रहे।