पंजाबी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तारी के बाद थाने से रिलीज:हाईकोर्ट के आदेशों पर छोड़ा, सिंगर सुनंदा शर्मा ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप

पंजाबी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तारी के बाद थाने से रिलीज:हाईकोर्ट के आदेशों पर छोड़ा, सिंगर सुनंदा शर्मा ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंकी धालीवाल को रिलीज करने के आदेश दी है। हालांकि ये बेल नहीं है, ये सिर्फ गिरफ्तारी सही ढंग से न होने पर रिलीज के ऑर्डर दिए गए हैं। धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सुनंदा शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और पिंकी धालीवाल जैसे प्रोड्यूसर्स को इंडस्ट्री का मगरमच्छ बताया था। जिसके बाद थाने से पिंकी धालीवाल को रिलीज कर दिया है। सुनंदा शर्मा ने पिंकी धालीवाल गिरफ्तारी के बाद की थी भावुक पोस्ट अपनी पोस्ट की हैडिंग में सुनंदा शर्मा ने लिखा था कि अत्त अते खुदा दा वैर। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा था ये मसला किसी कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का नहीं, ये मसला मुझे जहनी तौर पर बीमार करने का। ये हर उस कलाकार का मसला है, जो एक आम परिवार से संबंध रखता है। आम परिवार से आया एक कलाकार सपने देखता है और ऐसे मगरमच्छ उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे लोग हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और इससे अपना घर भरते हैं। साथ ही कलाकार को मंगतों (भिखारी) की तरह ट्रीट करते हैं। फिर कहते हैं कि मैंने इन्हें रोकी दी है। हे वाहेगुरु तेरे बनाए लोग अपने आपको आपसे ऊपर समझने लग गए हैं। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- मैं कमरे में अकले रहकर रोई हूं। कई बार मैंने अपने आप को खत्म करने की कोशिश की। मगर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी। मैं इस बात को समझदार थी कि किसी के सामने अपना दुख नहीं रोया। अगर रोती तो कोई और मगरमच्छ मेरे पीछे लग जाता। पता नहीं मेरे जैसे कितने और लोगों को ऐसे लोग शिकार बना चुके हैं। सभी साथ मिलकर आओ, ये हमारा दौर है, हमारी मेहनत है और इसका फल हमें ही मिलना चाहिए। ये एकजुट होने का वक्त है। पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंकी धालीवाल को रिलीज करने के आदेश दी है। हालांकि ये बेल नहीं है, ये सिर्फ गिरफ्तारी सही ढंग से न होने पर रिलीज के ऑर्डर दिए गए हैं। धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सुनंदा शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और पिंकी धालीवाल जैसे प्रोड्यूसर्स को इंडस्ट्री का मगरमच्छ बताया था। जिसके बाद थाने से पिंकी धालीवाल को रिलीज कर दिया है। सुनंदा शर्मा ने पिंकी धालीवाल गिरफ्तारी के बाद की थी भावुक पोस्ट अपनी पोस्ट की हैडिंग में सुनंदा शर्मा ने लिखा था कि अत्त अते खुदा दा वैर। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा था ये मसला किसी कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का नहीं, ये मसला मुझे जहनी तौर पर बीमार करने का। ये हर उस कलाकार का मसला है, जो एक आम परिवार से संबंध रखता है। आम परिवार से आया एक कलाकार सपने देखता है और ऐसे मगरमच्छ उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे लोग हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और इससे अपना घर भरते हैं। साथ ही कलाकार को मंगतों (भिखारी) की तरह ट्रीट करते हैं। फिर कहते हैं कि मैंने इन्हें रोकी दी है। हे वाहेगुरु तेरे बनाए लोग अपने आपको आपसे ऊपर समझने लग गए हैं। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- मैं कमरे में अकले रहकर रोई हूं। कई बार मैंने अपने आप को खत्म करने की कोशिश की। मगर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी। मैं इस बात को समझदार थी कि किसी के सामने अपना दुख नहीं रोया। अगर रोती तो कोई और मगरमच्छ मेरे पीछे लग जाता। पता नहीं मेरे जैसे कितने और लोगों को ऐसे लोग शिकार बना चुके हैं। सभी साथ मिलकर आओ, ये हमारा दौर है, हमारी मेहनत है और इसका फल हमें ही मिलना चाहिए। ये एकजुट होने का वक्त है।   पंजाब | दैनिक भास्कर