पंजाबी युवक की कनाडा में मौत:5 साल पहले गया था विदेश, दोस्तों के साथ खाना खाते समय आया हार्ट अटैक

पंजाबी युवक की कनाडा में मौत:5 साल पहले गया था विदेश, दोस्तों के साथ खाना खाते समय आया हार्ट अटैक

कनाडा गए फाजिल्का जिले के गांव कंधवाला हाजर खान निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक रविंदर पाल सिंह उर्फ काका विर्क पिछले पांच वर्षों से कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा था। उसका आज वहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतक की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है। वह 2019 में टोरंटो गए थे और वे बीटेक सिविल डिग्री पास थे। उनके पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रहे हैं। जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। काका विरक परिवार में अपनी 2 बहनों और एक भाई से छोटे थे। उन्हें गीत लिखने और गाने का शौक था। वह कनाडा गए और यूट्यूब चैनल काका विर्क पर ‘नो मनी’ और ‘वाहे यू हेट’ शीर्षक के तहत अपने दो गाने रिकॉर्ड किए।प दोस्त के साथ खाना खाने गया था मृतक परिजनों ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गये थे। भोजन के बाद सभी मित्र चले गये और काका विर्क की कार में ही मृत्यु हो गयी। जिसका पता वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से चला। परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार से उनके शव को जल्द यहां लाने की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि काका विरक की गायक शैली दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला से मिलती जुलती थी। कनाडा गए फाजिल्का जिले के गांव कंधवाला हाजर खान निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक रविंदर पाल सिंह उर्फ काका विर्क पिछले पांच वर्षों से कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा था। उसका आज वहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतक की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है। वह 2019 में टोरंटो गए थे और वे बीटेक सिविल डिग्री पास थे। उनके पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रहे हैं। जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। काका विरक परिवार में अपनी 2 बहनों और एक भाई से छोटे थे। उन्हें गीत लिखने और गाने का शौक था। वह कनाडा गए और यूट्यूब चैनल काका विर्क पर ‘नो मनी’ और ‘वाहे यू हेट’ शीर्षक के तहत अपने दो गाने रिकॉर्ड किए।प दोस्त के साथ खाना खाने गया था मृतक परिजनों ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गये थे। भोजन के बाद सभी मित्र चले गये और काका विर्क की कार में ही मृत्यु हो गयी। जिसका पता वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से चला। परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार से उनके शव को जल्द यहां लाने की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि काका विरक की गायक शैली दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला से मिलती जुलती थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर