पंजाब की जेलों से नशा तस्करी का मामला:HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, अब तक 9 जेल अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

पंजाब की जेलों से नशा तस्करी का मामला:HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, अब तक 9 जेल अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

पंजाब की जेलों से चल रहे नशे के कारोबार में कैदी ही नहीं अब मुलाजिमों की भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस ने अब तक ऐसे 9 जेल अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल था। यह जानकारी पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान दी है। वहीं, सरकार के जबाव को अदालत ने रिकॉर्ड में ले लिया है। साथ ही इस मामले में 25 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए है। फिरोजपुर जेल से जुड़ा था मामला कुछ माह पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फिरोजपुर जेल से नशे के कारोबार का स्ंज्ञान लिया था। जब मामले की जांच हुई तो पता चला था कि जेल के अंदर से 43 हजार फोन काॅल हुई। इस मामले की जब पड़ताल हुई तो अफसरों की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से उन पर कार्रवाई की गई थी। यह पहला मौका है जब इस तरह की भूमिका सामने आई है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई की थी। अब जेलों को सुधारने की तैयारी हालांकि सरकार ने अदालत में बताया है कि जेलों में नशा तस्करी व मोबाइल आदि के प्रयोग को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जेलों में फोन रोकने के लिए दीवारों की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा वहां फोन नेटवर्क रोकने के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। वहीं, अधिकारियों द्वारा जेलों की हर रोज चेकिंग की जाती है। पंजाब की जेलों से चल रहे नशे के कारोबार में कैदी ही नहीं अब मुलाजिमों की भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस ने अब तक ऐसे 9 जेल अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल था। यह जानकारी पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान दी है। वहीं, सरकार के जबाव को अदालत ने रिकॉर्ड में ले लिया है। साथ ही इस मामले में 25 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए है। फिरोजपुर जेल से जुड़ा था मामला कुछ माह पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फिरोजपुर जेल से नशे के कारोबार का स्ंज्ञान लिया था। जब मामले की जांच हुई तो पता चला था कि जेल के अंदर से 43 हजार फोन काॅल हुई। इस मामले की जब पड़ताल हुई तो अफसरों की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से उन पर कार्रवाई की गई थी। यह पहला मौका है जब इस तरह की भूमिका सामने आई है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई की थी। अब जेलों को सुधारने की तैयारी हालांकि सरकार ने अदालत में बताया है कि जेलों में नशा तस्करी व मोबाइल आदि के प्रयोग को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जेलों में फोन रोकने के लिए दीवारों की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा वहां फोन नेटवर्क रोकने के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। वहीं, अधिकारियों द्वारा जेलों की हर रोज चेकिंग की जाती है।   पंजाब | दैनिक भास्कर