पंजाब के खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल समर्थक की सांसदी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले की आज मंगलवार उच्च अदालत में सुनवाई होगी। खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़े विक्रमजीत सिंह की तरफ यह याचिका दायर की गई है। उन्होंने याचिका में अमृतपाल सिंह जानकारी छुपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पांच चीजों को याचिका में दी है चुनौती विक्रमजीत ने मामले में निर्वाचन आयोग, पंजाब निर्वाचन आयोग के खर्च अधिकारी, पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर व खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को पार्टी बनाया है। उन्होंने अपनी याचिका में बताया है उन्होंने अपना नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। जेल से लड़ा चुनाव, खुद नहीं किया प्रचार अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जेल के अंदर से ही लड़ा। वह अपने एरिया में चुनाव प्रचार करने तक भी नहीं आया, लेकिन इसके बाद भी उसने सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उसके समर्थकों और परिवार के मेंबरों ने ही प्रचार की कमान संभाली। अमृतपाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा 1,97,120 वोटों से हराया। पंजाब के खडूर साहिब के सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल समर्थक की सांसदी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले की आज मंगलवार उच्च अदालत में सुनवाई होगी। खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़े विक्रमजीत सिंह की तरफ यह याचिका दायर की गई है। उन्होंने याचिका में अमृतपाल सिंह जानकारी छुपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पांच चीजों को याचिका में दी है चुनौती विक्रमजीत ने मामले में निर्वाचन आयोग, पंजाब निर्वाचन आयोग के खर्च अधिकारी, पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर व खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को पार्टी बनाया है। उन्होंने अपनी याचिका में बताया है उन्होंने अपना नॉमिनेशन पेपर अधूरा है। फंड, डोनेशन, खर्च की जानकारी छुपाई गई है। धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए किया गया है। बिना मंजूरी से चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रमोशन की गई। जेल से लड़ा चुनाव, खुद नहीं किया प्रचार अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जेल के अंदर से ही लड़ा। वह अपने एरिया में चुनाव प्रचार करने तक भी नहीं आया, लेकिन इसके बाद भी उसने सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उसके समर्थकों और परिवार के मेंबरों ने ही प्रचार की कमान संभाली। अमृतपाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा 1,97,120 वोटों से हराया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में 700 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दो भाई जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l आरोप है कि नशे की हालत ने आए एक युवक ने दोनों भाईयों पर हमला किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है l अस्पताल में भर्ती गांव चूहड़ीवाला गन्ना निवासी घायल राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के साथ गांव के नौजवान सोनू का पैसों का लेनदेन था l उनके घर पर हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान परिवार बैठा था कि सोनू ने आकर हंगामा कर दिया और उनके साथ गली में झगड़ा कर उन्हें जख्मी कर दियाl युवक ने नशे की हालत में किया विवाद आरोप है कि नशे की हालत में आए युवक ने उनके साथ मारपीट की है l राजेंद्र के चाचा श्यामलाल का कहना है कि घर पर उसके भाई की मौत हुई है l शोक के चलते सारा परिवार बैठा हुआ था l तभी सोनू आया जिसने उसके लड़के से रुपए लेने को कहा l हालांकि उन्होंने उसके पैसे लौटाने की बात भी कही l उनका आरोप है कि नशे की हालत में आए उक्त नौजवान ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और जिस दौरान दो लोग राजिंदर कुमार और राजकुमार घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सोनू का कहना है कि उसके भाई ने उक्त परिवार के लड़के से रुपए लेने थे l वह रुपए लेने के लिए वह गया था और परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया l उसका कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि उसे चोट लगी हैं और उक्त परिवार में बुजुर्ग की मौत होने के चलते वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ l फिलहाल इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है l
लुधियाना में निहंगों ने किया लोगों पर हमला:प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे थे, पुलिस पर भी की हमले की कोशिश
लुधियाना में निहंगों ने किया लोगों पर हमला:प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे थे, पुलिस पर भी की हमले की कोशिश लुधियाना में बीती रात बस स्टैंड के पास बने एक प्लॉट पर करीब 30-40 निहंग सिख लोहे का गेट फांदकर अंदर चले गए। सिखों ने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की और वहां रहने वाले लोगों पर भी तलवारों से हमला किया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कब्जा करने पहुंचे निहंगों को जब खदेड़ा, तो उन्होंने पुलिस टीम पर भी हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस बल ने मौके से 5 निहंगों को काबू कर लिया जबकि बाकी सभी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक नगर में बने प्लॉट में घटी घटना बस स्टैंड के पास बने अशोक नगर में बीती रात 1 बजे के करीब निहंग सिख पहुंचे जिनके हाथों में गंडासे व तलवारें थीं। वह पहले प्लॉट के गेट के बाहर ललकारे मारते रहे फिर वो हथियारों सहित लोहे के दरवाजे को फांद अंदर घूस गए। जहां रात को सो रहे लोगों पर उन्होंने हमला कर दिया। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। लोगों ने छिपकर बचाई जान प्लॉट में रहते शंभू ने बताया कि वह रात्रि को परिवार के साथ सो रहे थे कि 35-40 निहंगों ने पहुंचकर उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई और फिर लोगों की सहायता से पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि सभी निहंग प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे थे, जोकि प्लॉट पूर्व आर्मी ऑफिसर मेजर सुरिंदरपाल सिहं का है। उन्हें भी इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने खदेड़ा तो पुलिस पर भी किया हमला सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस व चौकी पुलिस पहुंची तो पुलिस ने कब्जा करने पहुंचे निहंगों को खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस पर भी हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कोचर मार्केट, डिवीजन नंबर-5 की पुलिस भी पहुंची और पुलिस बल ने किसी तरह से मौके के 5 निहंगों को काबू कर लिया जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस कर रही मामले की जांच बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने 5 निहंगों को काबू कर लिया है, उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है। ये लोग प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे थे और पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
मोहाली में हूटर ने बचाई करोड़ों की लूट:चोरों ने देर रात मुथुट फाइनेंस की शाखा को बनाया निशाना, गैस कटर लाए थे साथ
मोहाली में हूटर ने बचाई करोड़ों की लूट:चोरों ने देर रात मुथुट फाइनेंस की शाखा को बनाया निशाना, गैस कटर लाए थे साथ पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ से सटे फेज- दो एरिया में मुथूट फाइनेंस को अपराधियों ने निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान हूटर बज गया। जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि आरोपी पूरी तैयारी से आए थे। वह अपने साथ गैस वैल्डिंग सिलेंडर तक लेकर आए थे। अगर यह आरोपी वारदात में कामयाब हो जाते थे, तो बहुत बड़ी लूट होती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लिया है। थाना फेज- एक की पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। आरोपियों के बारे में सुराग उनके हाथ लग गया है। पुलिस द्वारा जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए कर जाएंगे। रात ढाई बजे बजे की लूट की कोशिश यह घटना रात ढाई बजे की है। आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ मुथुट फाइनेंस के पास पहुंचें। मुथुट फाइनेंस के साथ लगते शोरूम में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। ऐसे में आरोपी पहले दीवार फांदकर खाली शोरूम गए। इसके बाद उन्होंने उसकी दीवार तोड़कर एक सुरंग बनाकर मुथुट फाइनेंस में जाने की कोशिश की। जैसे ही वह वहां पर वारदात को अंजाम देने में जुटे थे। इस दौरान शाखा का हूटर बज गया। साथ ही पूरे इलाका अलर्ट हो गया। दूसरी तरफ इसी सूचना शाखा के अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत फेज-1 में सूचित किया। 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई। लेकिन जब तक आरोपी भाग चुके थे। हालांकि आरोपी किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। ऐसे दिया वारदात को अंजाम
प्रोफेशनल की तरह आए थे आरोपी आरोपियों पर कोई संदेह न कर पाए। ऐसे में आरोपी पूरी तरह से प्रोफेशन लोगों की तरह आए थे। वह कटर और अपना सामान बैग आदि में लेकर आए थे। ताकि देखने पर लगे की वह किसी प्रोजेक्ट में जुड़े हुए हैं। वहीं, माहिरों की माने तो जिस एरिया को उन्होंने चुना था, वहां पर कई जगह कैमरे लगे थे। ऐसे में उन्हें कई सुराग हाथ लगे है। आरोपियों का सामान और बैग आदि रह गए है। पुलिस की तीन टीमें विभिन्न एरिया में निकल चुकी है। वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को इस बारे में अलर्ट भेजा गया है। भेदी का है काम, रेकी के बाद हुई वारदात जिस तरीके से यह वारदात हुई है, उस हिसाब से यह बात साफ है कि किसी भेदी का काम है। वहीं, पूरी वारदात से पहले रेकी की गई थी। आरोपियों की संख्या 3 से 4 हो सकती है। आरोपियों काे यह पता था कि वहां पर कितने बजे तक लोग रहते है। क्योंकि यह मार्केट प्राइम मानी जाती है। इसमें एक नामी निजी बस का दफ्तर, शराब का ठेका और खाने पीने के सामने की दुकान और मीडिया से जुड़े संस्थान है। वहीं, अगर मोहाली में लूट की बात करे तो कुछ साल एक निजी बैंक की कैश को लूट हुई थी। इनमें 1.34 करोड़ की लूट हुई थी।