बरेली में झाड़-फूंक करने वाले के पास मिले 18.52 लाख:अस्पताल में भर्ती हुआ तो माल हड़पने के लिए सेवादार-मकान मालिक भिड़े; बोरी में भरे थे नोट बरेली में झाड़-फूंक करने वाले के पास से 18 लाख 52 हजार रुपए कैश और चांदी के सिक्के मिले हैं। बोरी और कपड़ों में लपेटकर ये रुपए रखे गए थे। संभल के रहने वाले मियां सैयद अतर अली बहेड़ी के गुरसौली गांव में रईस के मकान को किराए पर लेकर जड़ी बूटियों और ताबीजों से इलाज करते हैं। मियां बीमार हुए तो उनकी सेवादारों और मकान मालिक में संपत्ति हड़पने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने रुपए व अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया। मियां ने मीडिया से दावा किया कि उनके यहां बरामद होने वाली रकम 20 से 25 लाख रुपए थी, लेकिन पुलिस 18 लाख 52 हजार रुपए ही बता रही है। कैसे रुपए सामने आए, सिलसिलेवार बताते हैं… अतर अली हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो शुरू हुआ विवाद
शनिवार को अतर अली (52) की तबीयत खराब हुई। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। रविवार को उनकी सेवादार रामपुर के मिलक इलाके की दो महिलाओं गुलसफा उर्फ महजबी, कामिल जहां और मकान मालिक रईस के बीच उनके माल हथियाने को लेकर झगड़ा हो गया। सेवादार नगदी और सारा सामान लेकर लोडर से भागने की कोशिश करने लगी। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सारा सामान कब्जे में लिया। सेवादार और मकान मालिक को हिरासत में लेकर बहेड़ी थाने पुलिस पहुंची। न मियां, न मजिस्ट्रेट बुलाई… पुलिस ने ही गिन लिए कैश
मामले की जानकारी लगते ही मियां आधी रात को ही थाने पहुंच गए। पुलिस ने उनको रुपए नहीं दिए। सेवादार महिलाएं और मकान मालिक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद नोटों की गिनती की। गिनती न तो मियां के सामने की और न ही किसी मजिस्ट्रेट के सामने। फिलहाल, पुलिस ने 18 लाख 52 हजार रुपए कैश बताया है। पुलिस ने कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को भेज दी है। रकम का ब्योरा इनकम टैक्स विभाग को देना होगा
पुलिस का कहना है कि अब इनकम टैक्स विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। मियां को इस रकम का ब्योरा इनकम टैक्स विभाग को देना होगा। CO बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया- मियां के पास से 18 लाख 52 हजार रुपए मिले हैं। इस बारे में पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है। 10, 20 से लेकर 500 रुपए तक के नोट मिले
मियां सैय्यद अतर अली के किराए के कमरे से मिली 18.52 लाख रुपए की रकम मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है। जहां कपड़ों में लपेटकर ये नोट रखे गए थे। इसके बाद प्लास्टिक की बोरी में नोटों को छिपाया गया। मियां संभल जिले के हैं, इससे पहले मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, संभल, अमरोहा, गजरौला में किराए पर रह चुके हैं। 10, 20 से लेकर 500 रुपए तक के नोट मिले हैं। नकदी के अलावा कुछ चांदी के सिक्के भी मिले हैं। नोट चढ़ावे के बताए जा रहे हैं
SP देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि 18.52 लाख रुपए मिलना अपने आप में संदेह है। पूछताछ में मियां ने बताया कि मैं पहले जो भी सामान बेचता, उसी के ये पैसे हैं। कुछ नोट कटे-फटे भी हैं। पुलिस का मानना है कि जैसे चढ़ावे में नोट आते हैं, ऐसे हैं। 500 और 200 रुपए के नोट नए दिख रहे हैं। बैंक खाते के बारे में भी जांच शुरू
मियां सैय्यद संभल के रहने वाले हैं। ऐसे में बरेली पुलिस संभल पुलिस की भी मदद लेगी। जिससे उसकी पूरी कमाई और धंधे का पता चल सके। साथ ही बैंक के खाते के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। मियां ने पूछताछ में बताया कि यह रकम 3 से 4 साल में उन्होंने कमाई है। —————- ये खबर भी पढ़िए- यूपी में मदरसों के बाद ‘मकतब’ ATS की रडार पर, 473 मकतबों में कहां से हो रही है फंडिंग, अफसरों से रिकॉर्ड मांगा यूपी में अब मदरसों के बाद मकतब (नर्सरी और प्री नर्सरी) ATS की रडार पर हैं। ATS गैर-मान्यता प्राप्त मकतबों की जांच करेगी। वेस्ट यूपी के सहारनपुर के 118, शामली के 190 और मुजफ्फरनगर के 165 मकतबों की लिस्ट ATS ने बनाई है। सहारनपुर मंडल के कुल 473 मकतबों की जांच देवबंद की ATS करेगी। 8 बिंदुओं में दो पॉइंट अहम हैं। इन्होंने मान्यता क्यों नहीं ली? इन केंद्रों को चलाने के लिए धन कहां से मिल रहा है? पढ़ें पूरी खबर…