पंजाब डीजीपी आज SSP और CP से करेंगे मीटिंग:नशों के खात्मे के लिए बनेगा एक्शन प्लान, 31 मई डेडलाइन तय की है

पंजाब डीजीपी आज SSP और CP से करेंगे मीटिंग:नशों के खात्मे के लिए बनेगा एक्शन प्लान, 31 मई डेडलाइन तय की है

पंजाब में 31 मई तक नशे को खत्म करने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। नशे खत्म करने की डेडलाइन तय करने के बाद आज (29 अप्रैल) को डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों के SSP और CP की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग चंडीगढ़ में संपन्न होगी। इस दौरान हर जिले को ड्रग-फ्री बनाने का प्लान जाना जाएगा। DGP पहले साफ कर चुके हैं कि तय समय अवधि में नशा खत्म किया जाएगा। इसके बाद सारी मुहिम का थर्ड पार्टी रिव्यू होगा। इस दौरान जिन पुलिस मुलाजिमों का काम अच्छा रहेगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि अन्य पर एक्शन किया जाएगा। दिल्ली चुनाव के बाद सरकार ने शुरू की मुहिम सरकार नशा खत्म कर लोगों को विश्वास जीतकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग के लिए खुद को मजबूत करने में लगी है। क्योंकि नशा खत्म करने के वायदे के साथ ही पार्टी 2022 में सत्ता में आई थी। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कुछ खास इस दिशा में काम नहीं हुआ था। दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही एक पूरे स्ट्रेटेजी के साथ ही यह मुहिम शुरू की है। मुहिम को सही तरीके से चलाने के लिए पांच मंत्रियों की हाई पावर कमेटी तक बनाई गई है। 7414 नशा तस्कर गिरफ्तार राज्य में चल रहे अभियान “युद्ध नशों विरुद्ध” के तहत 59 से चल रहा है। पुलिस टीमों ने 1 मार्च, 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 4659 एफआईआर दर्ज करके 1877 बड़ी मछलियों सहित 7414 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 297 किलोग्राम हेरोइन, 100 क्विंटल भुक्की, 153 किलोग्राम अफीम, 95 किलोग्राम गांजा, 21.77 लाख गोलियां/कैप्सूल और 8.03 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद की है। 70 करीब तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। वहीं, 31 हवाला ऑपरेटर काबू किए है। पंजाब में 31 मई तक नशे को खत्म करने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। नशे खत्म करने की डेडलाइन तय करने के बाद आज (29 अप्रैल) को डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों के SSP और CP की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग चंडीगढ़ में संपन्न होगी। इस दौरान हर जिले को ड्रग-फ्री बनाने का प्लान जाना जाएगा। DGP पहले साफ कर चुके हैं कि तय समय अवधि में नशा खत्म किया जाएगा। इसके बाद सारी मुहिम का थर्ड पार्टी रिव्यू होगा। इस दौरान जिन पुलिस मुलाजिमों का काम अच्छा रहेगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि अन्य पर एक्शन किया जाएगा। दिल्ली चुनाव के बाद सरकार ने शुरू की मुहिम सरकार नशा खत्म कर लोगों को विश्वास जीतकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग के लिए खुद को मजबूत करने में लगी है। क्योंकि नशा खत्म करने के वायदे के साथ ही पार्टी 2022 में सत्ता में आई थी। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कुछ खास इस दिशा में काम नहीं हुआ था। दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही एक पूरे स्ट्रेटेजी के साथ ही यह मुहिम शुरू की है। मुहिम को सही तरीके से चलाने के लिए पांच मंत्रियों की हाई पावर कमेटी तक बनाई गई है। 7414 नशा तस्कर गिरफ्तार राज्य में चल रहे अभियान “युद्ध नशों विरुद्ध” के तहत 59 से चल रहा है। पुलिस टीमों ने 1 मार्च, 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 4659 एफआईआर दर्ज करके 1877 बड़ी मछलियों सहित 7414 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 297 किलोग्राम हेरोइन, 100 क्विंटल भुक्की, 153 किलोग्राम अफीम, 95 किलोग्राम गांजा, 21.77 लाख गोलियां/कैप्सूल और 8.03 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद की है। 70 करीब तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। वहीं, 31 हवाला ऑपरेटर काबू किए है।   पंजाब | दैनिक भास्कर