पंजाब में हुए उपचुनाव में भले ही भाजपा को सफलता नहीं मिली, लेकिन पार्टी ने पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश शहरी क्षेत्र में इस चुनाव को जीतने की है। क्योंकि भाजपा इस चुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भाजपा का मजबूत आधार है। परनीत कौर व अश्वनी शर्मा बनाए प्रभारी प्रभारी अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक व वार्ड नंबर से 46-85 के अश्वनी सेखड़ी प्रभारी व राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया व वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी व सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी। फगवाड़ा के नगर निगम कुल 50 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व् वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी, पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व वार्ड नंबर 31-60 के लिए परनीत कौर प्रभारी व दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी लगाया गया है। केवल सिंह ढिल्लों काे लुधियाना की कमान लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड में से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। सुभाष शर्मा को मोहाली व बलाचौर की जिम्मेदारीराजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी व रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिनेश बब्बू को भी जिम्मेदारी फिरोजपुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। होशियारपुर के महलपुर व तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व भुलल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व सेहतमंत्री धर्मकोट के इंचार्ज बने भीखी व सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व अशोक भारती सहघनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व शिवराज चौधरी सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविंद खन्ना प्रभारी व कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व सरजीवन जिंदल सह प्रभारी व तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित कियए गए हैं। पंजाब में हुए उपचुनाव में भले ही भाजपा को सफलता नहीं मिली, लेकिन पार्टी ने पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश शहरी क्षेत्र में इस चुनाव को जीतने की है। क्योंकि भाजपा इस चुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भाजपा का मजबूत आधार है। परनीत कौर व अश्वनी शर्मा बनाए प्रभारी प्रभारी अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक व वार्ड नंबर से 46-85 के अश्वनी सेखड़ी प्रभारी व राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया व वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी व सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी। फगवाड़ा के नगर निगम कुल 50 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व् वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी, पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व वार्ड नंबर 31-60 के लिए परनीत कौर प्रभारी व दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी लगाया गया है। केवल सिंह ढिल्लों काे लुधियाना की कमान लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड में से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। सुभाष शर्मा को मोहाली व बलाचौर की जिम्मेदारीराजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी व रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिनेश बब्बू को भी जिम्मेदारी फिरोजपुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। होशियारपुर के महलपुर व तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व भुलल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व सेहतमंत्री धर्मकोट के इंचार्ज बने भीखी व सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व अशोक भारती सहघनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व शिवराज चौधरी सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविंद खन्ना प्रभारी व कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व सरजीवन जिंदल सह प्रभारी व तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित कियए गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में राशन बांटने को लेकर विवाद:कांग्रेसी चेयरमैन ने मौके पर बुलाई चुनाव आयोग की टीम, मार्कफेड को नोटिस
खन्ना में राशन बांटने को लेकर विवाद:कांग्रेसी चेयरमैन ने मौके पर बुलाई चुनाव आयोग की टीम, मार्कफेड को नोटिस पंजाब में एक जून को वोटिंग है। इससे दो दिन पहले गांवों में सरकारी राशन बांटने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। खन्ना के गांव टौंसा में मार्कफेड की तरफ से सरकारी राशन लोगों को बांटा जा रहा था। राशन बांटे जाने के समय आम आदमी पार्टी से संबंधित कुछ लोग वहां मौजूद थे, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया। ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी ने मौके पर पहुंच इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की। चुनाव आयोग की टीम ने तुरंत राशन बांटना रोका और इसकी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को दी गई। एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित एजेंसी मार्कफेड को नोटिस जारी किया है। पूर्व मंत्री कोटली बोले- अब क्यों आई गरीबों की याद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि, आम आदमी पार्टी लोगों को लालच देकर वोट लेना चाहती है। करीब ढाई साल से आटा-दाल योजना ठप पड़ी है। इसमें बड़ा घोटाला किया गया। घर-घर राशन पहुंचाने के नाम पर आंखों में धूल झोंकी गई। अब चुनाव आचार संहिता के बीच सरेआम सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके गांवों में सरकारी गाड़ियां भेजकर राशन बंटवाया जा रहा है। चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोकल स्तर पर अधिकारियों की कार्यशैली की भी जांच होनी चाहिए। चेयरमैन सतनाम सोनी ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम और मार्कफेड के जिला मैनेजर से भी की है। इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए। गलती से चली गई थी गाड़ी – मार्कफेड मैनेजर मार्कफेड डिपो खन्ना के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने माना कि चुनाव आचार संहिता के बीच राशन नहीं बांटा जा सकता। चूंकि मार्कफेड की तरफ से राशन वितरण का काम निजी कंपनी को सौंपा हुआ है। इसके चलते कंपनी के पास जो स्टाक बचा था उसे डिपो में भेजने की बजाय गलती से गाड़ी गांव में भेज दी गई। वहां राशन अभी बांटा नहीं जा रहा था। उन्होंने गाड़ी वापस बुला ली थी। दूसरी तरफ सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि जैसे ही उनके पास सूचना आई तो एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। राशन बांटने वाली एजेंसी को नोटिस निकालकर जवाब मांगा गया है। जिसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक फाजिल्का पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया थाl जिसे अरनीवाला से गिरफ्तार किया गया हैl कुल्हाड़ी से किया था बार डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि फाजिल्का जिले के हौज खास गांव में खेत में काम कर रही महिला पालोबाई पर कुल्हाड़ी से बार कर उसके पति सुखदेव सिंह ने हत्या कर दी थी l इसके बाद मामला पुलिस के पास ,पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर अरनीवाला से मृतक महिला के आरोपी पति सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है l महिला के चरित्र पर करता था शक पुलिस ने महिला के लड़के गुरमेल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार हुआ अरोपी पति शराब पीने का आदी हैl जो अक्सर घर पर लड़ाई झगड़ा करता था और पत्नी से मारपीट करता थाl आरोपी ने महिला के चरित्र पर शक के चलते कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी l
बठिंडा में स्टेट बैंक में बड़ा घोटाला:फर्जी साइन कर निकाले लाखों रुपए, लॉकर से सोने के जेवर गायब, हेड कैशियर फरार
बठिंडा में स्टेट बैंक में बड़ा घोटाला:फर्जी साइन कर निकाले लाखों रुपए, लॉकर से सोने के जेवर गायब, हेड कैशियर फरार पंजाब के बठिंडा में भारतीय स्टेट बैंक की शेखपुरा ब्रांच में पिछले लंबे समय से बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जालसाजी का नेटवर्क चलाया जा रहा था। फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर ग्राहकों के खातों से रुपए निकालने के साथ-साथ लॉकर से सोना व एटीएम से कैश चोरी करने किए जाने का खुलासा हुआ है। ग्राहकों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो आरंभिक जांच में ही कुल 39 लाख 41 हजार 400 रुपए ग्राहकों के खातों से निकाले गए, जबकि बैंक की तिजौरी से 342 ग्राम 27 मिलीग्राम सोना और 15 लाख 84 हजार रुपए एटीएम निकाले गए। लॉकर से निकाले गए सोने की कीमत करीब 2 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए बताई जाती है। इस तरह से बैंक के अधिकारी व कर्मी ने करीब 3 करोड़ 20 लाख से अधिक की जालसाजी कर सरकार व ग्राहकों को चपत लगाने का काम किया। इस मामले में थाना तलवंडी साबों पुलिस ने आरंभिक जांच के बाद बैंक के हैड कैशियर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि ग्राहकों की शिकायत के आधार पर बैंक मैनेजर की संलिप्तता की जांच की जा रही है। तलवंडी साबों पुलिस थाना में प्यारा सिंह निवासी गांव संदोहा जिला बठिंडा ने एसएसपी बठिंडा को लिखित शिकायत दी थी। एसएसपी ने 2 जुलाई 2024 को जांच के आदेश दिए थे। मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच शेखपुरा तहसील तलवंडी साबो अपना खाता खुलवाया था। प्यारा सिंह के साथ ही तारा सिंह ने खाता खुलवाया है। उन्होंने अपने बच्चे की कालेज फीस के लिए बैंक में राशि जमा करवाई थी। इस राशि के संबंध में बैंक अधिकारी को पूरी जानकारी थी। कॉलेज से आया फीस भरने का पत्र शिकायतकर्ता को कॉलेज से फीस भरने का पत्र आया तो कॉलेज की फीस भरने के लिए जब बैंक गए तो बैंक अधिकारियों ने बताया कि फरवरी माह में बैंक से 13,32,000 रुपए ग्राहक ने निकाले हैं इसलिए अब इस रकम से पूरी फीस नहीं भरी जा सकती है। शिकायकर्ता ने कहा कि उसने बैंक से कोई पैसा नहीं निकाला था। जांच करने पर पता चला कि बैंक में तैनात हरविंदर सिंह कैशियर और बैंक मैनेजर ने मिलीभगत से पैसा ट्रांसफर किया है। इस दौरान नकली अंगूठे व हस्ताक्षर किए गए। उन्हें अपने बेटे के एडमिशन के लिए निजी तौर पर ब्याज सहित राशि का भुगतान करना पड़ा। इसके बाद ग्राहक को पता चला है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पिछले कई वर्ष से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों के खातों से पैसे निकाले गए थे और इसकी शिकायत के बावजूद उक्त हैड कैशियर की केवल सीट बदली गई, लेकिन कर्मचारियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हेड कैशियर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी DSP तलवंडी साबो इशांत सिंगला ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हेड कैशियर हरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हेड कैशियर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में जिन-जिन लोगों का रोल है, उसकी भी जांच की जा रही है।