पंजाब सरकार ने वित्त सचिव के पद के लिए यूटी प्रशासन को 3 आईएएस अधिकारियों का दूसरा पैनल भेजा है। इस पैनल में 2005 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी बसंत गर्ग, दीप्रवा लाकड़ा, और दलजीत सिंह मंगत का नाम शामिल है। इन तीनों अधिकारियों के नाम यूटी प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे, जिसके बाद केंद्र किसी एक को वित्त सचिव नियुक्त कर सकता है। इससे पहले, पंजाब ने वित्त सचिव के पद के लिए अमित ढाका (बैच 2006), अमित कुमार (2008), और मोहम्मद तैयब (2007) का पैनल भेजा था, जिसे गृह मंत्रालय ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद पंजाब से नया पैनल भेजने की मांग की गई थी। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं बसंत गर्ग वर्तमान में, बसंत गर्ग केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं, और उनकी प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल 10 सितंबर को समाप्त होने की संभावना है। वित्त सचिव का पद 19 जून को आईएएस विजय नामदेवराव जाड़े के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली है। जाड़े को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक महीने का विस्तार दिया गया था क्योंकि वे चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे। अभी नगर निगम के आयुक्त के पद के लिए भी पंजाब सरकार से पैनल की प्रतीक्षा है, पूर्व आयुक्त अनिंदिता मित्रा की प्रतिनियुक्ति 22 अगस्त को समाप्त हो गई है। पंजाब सरकार ने वित्त सचिव के पद के लिए यूटी प्रशासन को 3 आईएएस अधिकारियों का दूसरा पैनल भेजा है। इस पैनल में 2005 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी बसंत गर्ग, दीप्रवा लाकड़ा, और दलजीत सिंह मंगत का नाम शामिल है। इन तीनों अधिकारियों के नाम यूटी प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे, जिसके बाद केंद्र किसी एक को वित्त सचिव नियुक्त कर सकता है। इससे पहले, पंजाब ने वित्त सचिव के पद के लिए अमित ढाका (बैच 2006), अमित कुमार (2008), और मोहम्मद तैयब (2007) का पैनल भेजा था, जिसे गृह मंत्रालय ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद पंजाब से नया पैनल भेजने की मांग की गई थी। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं बसंत गर्ग वर्तमान में, बसंत गर्ग केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं, और उनकी प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल 10 सितंबर को समाप्त होने की संभावना है। वित्त सचिव का पद 19 जून को आईएएस विजय नामदेवराव जाड़े के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली है। जाड़े को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक महीने का विस्तार दिया गया था क्योंकि वे चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे। अभी नगर निगम के आयुक्त के पद के लिए भी पंजाब सरकार से पैनल की प्रतीक्षा है, पूर्व आयुक्त अनिंदिता मित्रा की प्रतिनियुक्ति 22 अगस्त को समाप्त हो गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
तरनतारन में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़:गोली लगने से एक बदमाश घायल-दूसरा फरार, कार चालक से 10 हजार लूटकर भागे थे
तरनतारन में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़:गोली लगने से एक बदमाश घायल-दूसरा फरार, कार चालक से 10 हजार लूटकर भागे थे पंजाब के तरनतारन में कार सवार से पिस्तौल की नौक पर 10 हजार रुपए छीन कर फरार हुए लुटेरों का पीछा कर पुलिस और लुटेरों के बीच मुकाबला हो गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारी द्वारा बचाव में चलाई गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। घायल लुटेरे की पहचान अंग्रेज सिंह की रूप में हुई है, जबकि उसका दूसरा साथी गुरभेज सिंह फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल दूसरे लुटेरे की तलाश पुलिस कर रही है। लुटेरे से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मारुति कार में सवार लुटेरे एक अन्य कार सवार से पिस्तौल की नोक पर 10 हजार रुपए छीन कर ले गए हैं। सूचना मिलने पर तुरंत थाना हरिके पुलिस ने लुटेरों का पीछा करना शुरू किया। गांव जिंदावाला के नजदीक लुटेरे कार से बाहर निकाल कर नजदीक एक बाग में घुस गए। पुलिस कर्मचारी जब उनके पीछे गए तो उनमें से एक लुटेरे ने अपने देसी कट्टे से गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छुते हुए निकल गई, जिससे कर्मचारी बाल बाल बचा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली एक लुटेरे की टांग में लगी, जो घायल हो गया और उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल लुटेरे की पहचान अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसका फरार साथी गुरुभेज सिंह है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पंजाब में शिक्षकों के प्रमोशन की राह हुई साफ:शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल वरिष्ठता सूची जारी की, 19 से चैक होंगे डॉक्यूमेंट
पंजाब में शिक्षकों के प्रमोशन की राह हुई साफ:शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल वरिष्ठता सूची जारी की, 19 से चैक होंगे डॉक्यूमेंट पंजाब में सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर कैडर के शिक्षक जल्दी ही लेक्चरर प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की प्रोविजनल वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन का फैसला लिया है। यह सूची 29 मई को जारी की गई है। इसमें 2008, 2012, 2016 व 2021 में रिव्यू किए उन केसों को शामिल किया गया है, जिनके जूनियर प्रमोट हो गए हैं, जबकि उनकी प्रमोशन नहीं हो पाई है। इसके लिए अब 19 तारीख से उक्त लोगों को अपने दस्तावेज चेक करवाने के लिए मोहाली के फेज-3बी1 स्कूल बनाए गए सेंटर में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। डॉक्यूमेंट पेश करने का शेडयूल बायोलॉजी, केमिस्ट्री – 19 जून अंग्रेजी, फाइन आर्ट – 19 जून फिजिक्स, मैथ – 19 जून पंजाबी – 20 जून हिंदी, सोशियोलॉजी – 20 जून ज्योग्राफी, होम साइंस – 20 जून कॉमर्स, इकोनॉमिक्स – 21 जून हिस्ट्री – 21 जून पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक – 21 जून नियुक्ति पत्र से लेकर हाजिरी का देना होगा हिसाब शिक्षकों को बतौर मास्टर कैडर में नियुक्ति व प्रमोशन के आदेशों की कॉपी, बतौर मास्टर कैडर में हाजिरी की रिपोर्ट, पंजाबी विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की डीएमसी की कॉपी, अगर सेवा में आने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है तो मंजूरी पत्र की कॉपी, बीएड की डीएमसी की कॉपी, बीएड की डिग्री की कॉपी, एससी कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो , दिव्यांगता सर्टिफिकेट, पांच सालों की एसीआर की कॉपी व साल 2022-23 की कॉपी शामिल है। विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि किसी कारण सेवा में न होने या इस समय के रिटायर कर्मचारियों के केसों को अलग से विचार जाएगा। इस समय काम कर रहे शिक्षक ही अपने केस पेश करेंगे।
अमृतसर नगर निकाय चुनाव:अभी तक मात्र 22 कैंडिडेट ने भरे पर्चें, AAP की अधूरी लिस्ट का इंतजार; SAD की पूरी
अमृतसर नगर निकाय चुनाव:अभी तक मात्र 22 कैंडिडेट ने भरे पर्चें, AAP की अधूरी लिस्ट का इंतजार; SAD की पूरी पंजाब में निकाय चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। अमृतसर की 85 वार्डों के लिए पहले दो दिन मात्र 22 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा, जबकि अभी तक पार्टियां अपने पूरे उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतार पाई हैं। आखिरी दिन अधिकतर उम्मीदवारों को पेपर ही पूरे करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। अमृतसर में सबसे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे। मंगलवार को जारी पहली सूची में 37 उम्मीदवार थे। कुछ ही देर बाद भाजपा की लिस्ट आ गई। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए। वहीं, बुधवार आम आदमी पार्टी ने अपनी अपने 72 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं। मंगलवार तक तीन पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद भी शहर में मात्र 22 नामांकन ही भरे गए। आज अमृतसर के पांच रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तरों में भीड़ रहने वाली है। 85 वार्डों पर अगर तीन पार्टियों के उम्मीदवार ही उतरते हैं तो भी 255 उम्मीदवार अमृतसर में होने का अनुमान है। जबकि मात्र 22 नामांकन ही अभी तक भरे गए हैं और उनमें से भी अधिकतर आजाद उम्मीदवार हैं। एक अनुमान के अनुसार आज 250 के करीब नामांकन भरे जा सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए भी 11 से दोपहर 3 बजे तक मात्र 4 घंटों में 250 से करीब नामांकन लेना एक चुनौती होगी। तीन जगह हो रही कागजों की जांच हर नामांकन केंद्र पर 5 से 7 टेबल लगे हुए हैं। जिन पर तीन चरणों में पेपरों की जांच के बाद नामांकन स्वीकार किया जा रहा है। बीते दो दिन नामांकन देने आए एक-एक उम्मीदवारों 20 से 30 मिनट का समय लगा। ऐसे में 250 उम्मीदवारों के नामांकन लेना चुनौती होगी। जल्दबाजी में अगर नामांकन स्वीकार किए जाते हैं तो स्क्रूटनी में नामांकन रद्द होने का डर बना रहेगा। आज दो पार्टियों की सूची आ सकती है शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक मात्र लुधियाना में ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और पटियाला के लिए अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई। वहीं, AAP की तरफ से भी अभी तक 72 उम्मीदवारों के नाम ही सामने आए हैं, 13 वार्डों के लिए AAP जल्द अपनी सूची आज जारी कर सकती है। यहां दाखिल हो रहे नामांकन-