पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा के मानसून सेशन में पास किए गए पंजाब पंचायती राज बिल 2024 को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल हो गई है। अब पार्टी निशान पर पंच सरपंच चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वहीं, राज्य सरकार ने अक्टूबर के मध्य में पंचायत चुनाव कराने पर विचार कर रही है। इस मंजूरी के बाद अब चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा के मानसून सेशन में पास किए गए पंजाब पंचायती राज बिल 2024 को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल हो गई है। अब पार्टी निशान पर पंच सरपंच चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वहीं, राज्य सरकार ने अक्टूबर के मध्य में पंचायत चुनाव कराने पर विचार कर रही है। इस मंजूरी के बाद अब चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर में बिहार के युवक ने की आत्महत्या:कुछ लोगों से हुई थी मारपीट, हत्या की धमकी मिलने पर डर गया था युवक
नवांशहर में बिहार के युवक ने की आत्महत्या:कुछ लोगों से हुई थी मारपीट, हत्या की धमकी मिलने पर डर गया था युवक पंजाब के नवांशहर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बलाचौर तहसील के आंसरों गांव में देर रात युवक ने घर में ही छत से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और हिमाचल के नालागढ़ में काम करता थ। वह अपने परिवार से मिलने नवांशहर आया था। जहां उसकी पुरी फैमली रहती है। डरकर घर से भाग गया था युवक जानकारी के मुताबिक 26 साल का सूरज कुमार पुत्र रामलाल यादव जो बिहार का रहने वाला है और अभी आंसरों गांव में अपने परिवार सहित रह रहा था। सूरज कुमार के भाई संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे मेरे भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। करीब 10-15 लोगों ने सूरज को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके वजह से वो डरकर कहीं भाग गया था। घर वालों ने उसे फोन करके बुलाया, और आश्वासन दिया कि उसे कुछ नहीं होगा। जिसके बाद युवक घर पहुंचा। डर की वजह से सो नहीं पा रहा था युवक युवक से साथ मारपीट करने वाले आरोपियों ने उसे धमकी देते हुए कहा था कि “तुझे जान से मार देंगे, तुझे मारकर तेरे शव को काटकर नहर में फेंक देंगे।” आरोपियों की धमकी की वजह से युवक बहुत डरा हुआ था, इसकी वजह से वो रात को सो भी नहीं पा रहा था। घर वालों ने बड़ी मुश्किल से उसे सुलाने की कोशिश की। सुबह फंदे पर लटकता मिला शव सुबह 6 बजे जब युवक अपने बिस्तर पर नहीं दिखा तो घर वालों ने खोजना शुरू कर दिया। जब छत पर उसकी तलाश की गई तो वहां का मंजर देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूरज ने फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस पहले तो पुलिस मामले को दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन फिर बाद में पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच करने का आश्वासन दिया। हालांकि विवाद के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
गुरदासपुर में फूंका पॉवरकाम चेयरमैन का पुतला:बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बोले- लागू नहीं की जा रही मांगें
गुरदासपुर में फूंका पॉवरकाम चेयरमैन का पुतला:बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बोले- लागू नहीं की जा रही मांगें गुरदासपुर में पंजाब सरकार और पॉवरकाम मैनेजमेंट की तरफ से स्वीकृत मांगों को लागू न करने और यूनियन को मीटिंग की तारीख देने के बावजूद मीटिंग न करने से आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को पॉवरकाम के खिलाफ नारेबाजी कर पॉवरकाम के चेयरमैन का पुतला दहन किया। टेक्निकल सर्विसिस यूनियन सब डिवीजन दीनानगर के प्रधान संदीप कुमार सन्नी के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने नारेबाजी की। पूर्व सर्किल सचिव रविदास सैनी ने कहा कि पॉवरकाम की तरफ से बिजली कर्मचारियों की स्वीकार की जा चुकी मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है। बातचीत के लिए यूनियन को बार-बार मीटिंग का समय दिए जाने के बावजूद उसे आगे के लिए टाल दिया जाता है। जिससे बिजली कर्मचारियों के व्यापक रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई भर्ती करने की बजाय पॉवरकाम ने एक फरमान जारी कर 62 वर्ष आयु वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की फिर से भर्ती करने का ऐलान किया है, जबकि पॉवरकाम का काम सुचारू तरीके से चलाने के लिए पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रहे युवाओं को भर्ती किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बिजली कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में सचिव रणजीत सिंह, प्रदीप सैनी, मुनीश कुमार, विद्या सागर, बलवीर कुमार, विजय कुमार, चरणजीत, अनिल भंडारी, दीपक कुमार, हनीश कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा पंजाब के मुक्तसर में पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली के हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने और तेज करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव खूंडे हलाल में खेतों में से पराली की बनी गांठों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तीन युवक मुक्तसर के गांव रुपाना की एक निजी मिल में जा रहे थे। जब वह खेत में से निकलने लगे तो ट्रैक्टर ट्राली अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में करंट आ गया व ट्रैक्टर पर मौजूद तीन नौजवानों को करंट लग गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने 21 वर्षीय आकाशदीप को मृतक घोषित कर दिया, वहीं दो नौजवानों में से एक की हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया और एक नौजवान अस्पताल में भर्ती है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता तरसेम सिंह खूंडेहलाल ने बताया कि मजदूर गांठों का ट्राला भरकर खेत में से निकाल रहे थे तो जब ट्राला चढ़ाई पर चढ़ते समय बैक हो गया और वह खंभे से टकरा गया जिससे तार टूट गई व युवकों के ऊपर गिर गई, जिससे एक मजदूर आकाशदीप सिंह की मौत हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक व घायलों के परिवारों को योग्य मुआवजा दिया जाए।