पंजाब पुलिस का महिला नशा तस्करों पर एक्शन:407 महिलाएं गिरफ्तार, 16 अन्य राज्यों की शामिल; कॉन्स्टेबल-पूर्व एमएलए पर भी कार्रवाई

पंजाब पुलिस का महिला नशा तस्करों पर एक्शन:407 महिलाएं गिरफ्तार, 16 अन्य राज्यों की शामिल; कॉन्स्टेबल-पूर्व एमएलए पर भी कार्रवाई

पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी गई अपनी मुहिम में पहली बार महिला तस्करों के खिलाफ बड़ी गिनती में कार्रवाई की गई है। 1 मार्च 2025 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 407 महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। NDPS एक्ट के तहत 7 अप्रैल तक दर्ज मामलों के अनुसार, सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां होशियारपुर जिले से हुईं, जहां 43 महिलाओं को पकड़ा गया। इसके बाद संगरूर (33), जालंधर ग्रामीण (28), लुधियाना शहर (27), पटियाला (24), बरनाला व कपूरथला (21-21), फरीदकोट (17), गुरदासपुर व मुक्तसर (16-16), मोगा (15), अमृतसर शहर (14), लुधियाना ग्रामीण (14), SBS नगर (14), मानसा (12), अमृतसर ग्रामीण (9), बठिंडा (9), फिरोजपुर (8), खन्ना (8), फाजिल्का (7), फतेहगढ़ साहिब (6), जालंधर शहर (6), तरनतारन (6), मलेरकोटला (5), पठानकोट (4), बटाला (3), रोपड़ (3), और मोहाली (2) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पंजाब के सभी 23 जिलों में महिला नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। इस तस्करी में अन्य राज्यों की महिलाएं भी गिरफ्तार
पंजाब में तस्करी के लिए सिर्फ राज्य ही नहीं, आसपास के राज्यों की महिलाएं भी शामिल हैं। इस सूची में अन्य राज्यों की 16 महिलाएं हैं। जिनमें हरियाणा (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (2), झारखंड (2), उत्तर प्रदेश (2), चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक महिला शामिल है। महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई
बठिंडा में इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी और महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर की गिरफ्तारी ने इस अभियान को और तेज कर दिया है। उनके पास से 17 ग्राम नशा बरामद हुआ था। इसके अलावा अमृतसर में मनदीप कौर नामक महिला को 5.2 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान से जुड़े तस्करों के संपर्क में थी। वह कभी-कभी पुलिस की वर्दी पहनकर तस्करी का काम करती थी। 18 मार्च को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो महिलाओं– कुलजीत कौर और राजबीर कौर– को 10 पिस्तौल और 2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूर्व कांग्रेस MLA सतकार कौर भी गिरफ्तार
पूर्व कांग्रेस विधायक सतकार कौर, जो अब भाजपा में हैं, को भी अक्टूबर 2024 में मोहाली के खरड़ इलाके में 100 ग्राम हेरोइन बेचने के आरोप में उनके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह खुद लग्जरी कार चला रही थीं और 2.5 लाख रुपए की डील के तहत हेरोइन डिलीवर करने पहुंची थीं। महिलाओं पर पहले भी दर्ज होती रहीं एफआईआर
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि जिले के कुछ इलाके तस्करी के लिए बदनाम हैं और कई महिलाओं पर पहले से भी कई FIR दर्ज हैं। कई मामलों में पुरुष तस्कर पहले ही जेल में हैं, और महिलाएं उनका काम संभाल रही हैं। यह एक पारिवारिक ड्रग सिंडिकेट की तरह काम करता है। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी गई अपनी मुहिम में पहली बार महिला तस्करों के खिलाफ बड़ी गिनती में कार्रवाई की गई है। 1 मार्च 2025 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 407 महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। NDPS एक्ट के तहत 7 अप्रैल तक दर्ज मामलों के अनुसार, सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां होशियारपुर जिले से हुईं, जहां 43 महिलाओं को पकड़ा गया। इसके बाद संगरूर (33), जालंधर ग्रामीण (28), लुधियाना शहर (27), पटियाला (24), बरनाला व कपूरथला (21-21), फरीदकोट (17), गुरदासपुर व मुक्तसर (16-16), मोगा (15), अमृतसर शहर (14), लुधियाना ग्रामीण (14), SBS नगर (14), मानसा (12), अमृतसर ग्रामीण (9), बठिंडा (9), फिरोजपुर (8), खन्ना (8), फाजिल्का (7), फतेहगढ़ साहिब (6), जालंधर शहर (6), तरनतारन (6), मलेरकोटला (5), पठानकोट (4), बटाला (3), रोपड़ (3), और मोहाली (2) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पंजाब के सभी 23 जिलों में महिला नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। इस तस्करी में अन्य राज्यों की महिलाएं भी गिरफ्तार
पंजाब में तस्करी के लिए सिर्फ राज्य ही नहीं, आसपास के राज्यों की महिलाएं भी शामिल हैं। इस सूची में अन्य राज्यों की 16 महिलाएं हैं। जिनमें हरियाणा (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (2), झारखंड (2), उत्तर प्रदेश (2), चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक महिला शामिल है। महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई
बठिंडा में इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी और महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर की गिरफ्तारी ने इस अभियान को और तेज कर दिया है। उनके पास से 17 ग्राम नशा बरामद हुआ था। इसके अलावा अमृतसर में मनदीप कौर नामक महिला को 5.2 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान से जुड़े तस्करों के संपर्क में थी। वह कभी-कभी पुलिस की वर्दी पहनकर तस्करी का काम करती थी। 18 मार्च को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो महिलाओं– कुलजीत कौर और राजबीर कौर– को 10 पिस्तौल और 2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूर्व कांग्रेस MLA सतकार कौर भी गिरफ्तार
पूर्व कांग्रेस विधायक सतकार कौर, जो अब भाजपा में हैं, को भी अक्टूबर 2024 में मोहाली के खरड़ इलाके में 100 ग्राम हेरोइन बेचने के आरोप में उनके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह खुद लग्जरी कार चला रही थीं और 2.5 लाख रुपए की डील के तहत हेरोइन डिलीवर करने पहुंची थीं। महिलाओं पर पहले भी दर्ज होती रहीं एफआईआर
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि जिले के कुछ इलाके तस्करी के लिए बदनाम हैं और कई महिलाओं पर पहले से भी कई FIR दर्ज हैं। कई मामलों में पुरुष तस्कर पहले ही जेल में हैं, और महिलाएं उनका काम संभाल रही हैं। यह एक पारिवारिक ड्रग सिंडिकेट की तरह काम करता है। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर