पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा:ग्रेनेड, पिस्टल और ड्रोन संग 10 युवक गिरफ्तार; DGP बोले- इन्होंने पुलिस ऑफिसर के घर पर हमला कराया

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा:ग्रेनेड, पिस्टल और ड्रोन संग 10 युवक गिरफ्तार; DGP बोले- इन्होंने पुलिस ऑफिसर के घर पर हमला कराया

पंजाब में अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान आधारित क्रॉस बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल पकड़ा है। ये मॉड्यूल हरविंदर रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, जीवन फौजी और अन्य द्वारा चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 4 लोग इसे चला रहे थे, जबकि 6 लोग लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहे थे। शुक्रवार को पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। गौरव यादव ने लिखा- यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हमले के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा, पुलिस के ठिकानों पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन, लवप्रीत, दिलप्रीत, बसंत सिंह, अमनप्रीत, बरिंदरपाल, राजबीर, हरजोत, ज्वैगल मसीह और विश्वास मसीह के रूप में हुई है। अवतार सिंह और गुरनाम सिंह पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनके पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल और एक चाइनीज ड्रोन जब्त किया गया है। इसी ड्रोन की मदद से आरोपी पाकिस्तान से हथियार मंगाते थे। अमनप्रीत सिंह ने बटाला में फेंका था पेट्रोल बम आरोपियों ने बटाला में पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग की थी। पुलिसकर्मी के चाचा ने बाहर आकर जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनकी रिवॉल्वर नहीं चली। जिसके बाद युवक भाग गए। इस ग्रुप में पकड़े गए अमनप्रीत के खिलाफ 2 मामले पहले से दर्ज हैं। अमनप्रीत वह आरोपी है, जिसने बटाला में एक दुकान पर पेट्रोल बम फेंका था। इसके अलावा बसंत सिंह पर आर्म्स एक्ट और लव्रपीत के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। अमृतसर में हो रहे धमाकों के पीछे पासियां अमृतसर और पंजाब में हो रहे धमाकों और आतंकी घटनाओं के पीछे हैप्पी पासियां का नाम सामने आया है। 4 दिसंबर की रात को अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां ने ली थी। इसके अलावा वह अजनाला में थाने के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी भी ले चुका है। अजनाला ब्लास्ट मामले में पुलिस ने पासियां की मां और बहन को गिरफ्तार किया था। अमेरिका में रह रहा हैप्पी पासियां हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां एक कुख्यात आतंकी है, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और ISI के निर्देशों पर काम करता है। सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पर ली। जांच में सामने आया कि यह हमला 1986 में पंजाब के नकोदर में 4 लोगों के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए किया गया था। जिसमें उस समय के पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया गया था। वहीं, उसके साथी गोपी नवांशहरिया पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। नवांशहर में ही पूर्व बब्बर खालसा के आतंकी को मारने की जिम्मेदारी गोपी ने ली थी। ***************************** हैप्पी पासियां से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- पुलिस की नई टेंशन बना अमेरिका में बैठा आतंकी पासियां पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों ने अब पुलिस थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हाल ही में हुई दो आपराधिक घटनाओं की जिम्मेदारी लेने वाला अमेरिका में बैठा आतंकी हैप्पी पासियां पंजाब पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में हुए धमाके की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली। पढ़ें पूरी खबर पंजाब में अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान आधारित क्रॉस बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल पकड़ा है। ये मॉड्यूल हरविंदर रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, जीवन फौजी और अन्य द्वारा चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 4 लोग इसे चला रहे थे, जबकि 6 लोग लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहे थे। शुक्रवार को पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। गौरव यादव ने लिखा- यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हमले के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा, पुलिस के ठिकानों पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन, लवप्रीत, दिलप्रीत, बसंत सिंह, अमनप्रीत, बरिंदरपाल, राजबीर, हरजोत, ज्वैगल मसीह और विश्वास मसीह के रूप में हुई है। अवतार सिंह और गुरनाम सिंह पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनके पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल और एक चाइनीज ड्रोन जब्त किया गया है। इसी ड्रोन की मदद से आरोपी पाकिस्तान से हथियार मंगाते थे। अमनप्रीत सिंह ने बटाला में फेंका था पेट्रोल बम आरोपियों ने बटाला में पुलिसकर्मी के घर पर फायरिंग की थी। पुलिसकर्मी के चाचा ने बाहर आकर जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनकी रिवॉल्वर नहीं चली। जिसके बाद युवक भाग गए। इस ग्रुप में पकड़े गए अमनप्रीत के खिलाफ 2 मामले पहले से दर्ज हैं। अमनप्रीत वह आरोपी है, जिसने बटाला में एक दुकान पर पेट्रोल बम फेंका था। इसके अलावा बसंत सिंह पर आर्म्स एक्ट और लव्रपीत के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। अमृतसर में हो रहे धमाकों के पीछे पासियां अमृतसर और पंजाब में हो रहे धमाकों और आतंकी घटनाओं के पीछे हैप्पी पासियां का नाम सामने आया है। 4 दिसंबर की रात को अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां ने ली थी। इसके अलावा वह अजनाला में थाने के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी भी ले चुका है। अजनाला ब्लास्ट मामले में पुलिस ने पासियां की मां और बहन को गिरफ्तार किया था। अमेरिका में रह रहा हैप्पी पासियां हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां एक कुख्यात आतंकी है, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और ISI के निर्देशों पर काम करता है। सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पर ली। जांच में सामने आया कि यह हमला 1986 में पंजाब के नकोदर में 4 लोगों के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए किया गया था। जिसमें उस समय के पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया गया था। वहीं, उसके साथी गोपी नवांशहरिया पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। नवांशहर में ही पूर्व बब्बर खालसा के आतंकी को मारने की जिम्मेदारी गोपी ने ली थी। ***************************** हैप्पी पासियां से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- पुलिस की नई टेंशन बना अमेरिका में बैठा आतंकी पासियां पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों ने अब पुलिस थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हाल ही में हुई दो आपराधिक घटनाओं की जिम्मेदारी लेने वाला अमेरिका में बैठा आतंकी हैप्पी पासियां पंजाब पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में हुए धमाके की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली। पढ़ें पूरी खबर   पंजाब | दैनिक भास्कर