पंजाब पुलिस पर भड़के राजा वड़िंग:सांसद बोले-बेवजह कांग्रेस ब्लाक प्रधान सोनू को किया गिरफ्तार,नहीं किया रिहा तो होगा संघर्ष

पंजाब पुलिस पर भड़के राजा वड़िंग:सांसद बोले-बेवजह कांग्रेस ब्लाक प्रधान सोनू को किया गिरफ्तार,नहीं किया रिहा तो होगा संघर्ष

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पंजाब पुलिस पर जमकर भड़के। वड़िंग ने कहा कि उन्हें बिक्रम बाजवा ने सूचना दी है कि पुलिस ने साहनेवाल से ब्लाक प्रधान परविंदर सिंह सोनू को जबरी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी यह भी नहीं बता रहे कि सोनू को किस कसूर में पकड़ है। वड़िंग ने पुलिस को चेतावनी दी है कि सोनू को तुरंत रिहा किया जाए। यदि पुलिस सोनू को रिहा नहीं करती तो जल्द ही कांग्रेस वर्कर थाना मेहरबान के बाहर इक्ट्ठे होकर संघर्ष करेंगे। सरकार के दबाव तले कांग्रेस को दबाने की कोशिश कर रही पुलिस वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्करों को डराने की कोशिश पुलिस सरकार के दबाव तले कर रही है लेकिन कांग्रेस के वर्कर डरने वाले नहीं है। वड़िंग ने कहा कि साहनेवाल में बिक्रम बाजवा की अगुआई में मीटिंगें भी हुई है। मीटिंगों में माइनिंग संबंधी भी चर्चा हुई। पुलिस ने देर रात ब्लाक प्रधान सोनू को जबरी हिरासत में लेकर आप की बदलाखोरी को दर्शाया है। सोनू को पकड़ कर पुलिस ने कांग्रेस के गले को हाथ डाल लिया है। वड़िंग ने कहा कि एसीपी से बातचीत हुई है जो कह रहे है कि कुछ ही देर में मामला हल कर दिया जाएगा। यदि सोनू को पुलिस ने ना छोड़ा तो सभी वर्कर मेहरबान थाना के बाहर धरने के लिए जल्द इक्ट्ठे होंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पंजाब पुलिस पर जमकर भड़के। वड़िंग ने कहा कि उन्हें बिक्रम बाजवा ने सूचना दी है कि पुलिस ने साहनेवाल से ब्लाक प्रधान परविंदर सिंह सोनू को जबरी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी यह भी नहीं बता रहे कि सोनू को किस कसूर में पकड़ है। वड़िंग ने पुलिस को चेतावनी दी है कि सोनू को तुरंत रिहा किया जाए। यदि पुलिस सोनू को रिहा नहीं करती तो जल्द ही कांग्रेस वर्कर थाना मेहरबान के बाहर इक्ट्ठे होकर संघर्ष करेंगे। सरकार के दबाव तले कांग्रेस को दबाने की कोशिश कर रही पुलिस वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्करों को डराने की कोशिश पुलिस सरकार के दबाव तले कर रही है लेकिन कांग्रेस के वर्कर डरने वाले नहीं है। वड़िंग ने कहा कि साहनेवाल में बिक्रम बाजवा की अगुआई में मीटिंगें भी हुई है। मीटिंगों में माइनिंग संबंधी भी चर्चा हुई। पुलिस ने देर रात ब्लाक प्रधान सोनू को जबरी हिरासत में लेकर आप की बदलाखोरी को दर्शाया है। सोनू को पकड़ कर पुलिस ने कांग्रेस के गले को हाथ डाल लिया है। वड़िंग ने कहा कि एसीपी से बातचीत हुई है जो कह रहे है कि कुछ ही देर में मामला हल कर दिया जाएगा। यदि सोनू को पुलिस ने ना छोड़ा तो सभी वर्कर मेहरबान थाना के बाहर धरने के लिए जल्द इक्ट्ठे होंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर