अगस्त माह में पंजाब में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद थी। इसके बावजूद राज्य में 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के 9 जिले ऐसे हैं, जहां एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। पहले सप्ताह में 3 दिन भारी अलर्ट के बावजूद कुछ ही जिलों में बारिश सक्रिय देखी गई। इन दिनों में पंजाब में औसतन 46.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन पहले सात दिनों में अब तक सिर्फ 32.9 मिमी बारिश हुई है। पंजाब के तरनतारन, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर ऐसे जिले हैं, जहां 7 अगस्त को सुबह 8.30 बजे तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जबकि पठानकोट में 99 फीसदी, फिरोजपुर में 91 फीसदी, मोगा में 93 फीसदी, लुधियाना में 98 फीसदी, रूपनगर में 80 फीसदी और पटियाला में 75 फीसदी कम बारिश हुई। जबकि गुरदासपुर और एसएएस नगर ही ऐसे दो जिले हैं जहां सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है। पंजाब में बारिश का अलर्ट व पूर्वानुमान- 10 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश की संभावना आज, गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन 10 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर तक ही सीमित है। अन्य जिलों में बारिश की संभावना बहुत कम रहने वाली है। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई बुधवार को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत तापमान में 2.5 डिग्री की कमी आई है, जिससे तापमान सामान्य पर पहुंच गया है। शहरों का अधिकतम तापमान भी 30 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। आज राज्य में बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.4 डिग्री रहा। यहां भी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त माह में पंजाब में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद थी। इसके बावजूद राज्य में 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के 9 जिले ऐसे हैं, जहां एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। पहले सप्ताह में 3 दिन भारी अलर्ट के बावजूद कुछ ही जिलों में बारिश सक्रिय देखी गई। इन दिनों में पंजाब में औसतन 46.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन पहले सात दिनों में अब तक सिर्फ 32.9 मिमी बारिश हुई है। पंजाब के तरनतारन, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर ऐसे जिले हैं, जहां 7 अगस्त को सुबह 8.30 बजे तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जबकि पठानकोट में 99 फीसदी, फिरोजपुर में 91 फीसदी, मोगा में 93 फीसदी, लुधियाना में 98 फीसदी, रूपनगर में 80 फीसदी और पटियाला में 75 फीसदी कम बारिश हुई। जबकि गुरदासपुर और एसएएस नगर ही ऐसे दो जिले हैं जहां सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है। पंजाब में बारिश का अलर्ट व पूर्वानुमान- 10 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश की संभावना आज, गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन 10 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर तक ही सीमित है। अन्य जिलों में बारिश की संभावना बहुत कम रहने वाली है। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई बुधवार को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत तापमान में 2.5 डिग्री की कमी आई है, जिससे तापमान सामान्य पर पहुंच गया है। शहरों का अधिकतम तापमान भी 30 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। आज राज्य में बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.4 डिग्री रहा। यहां भी बारिश दर्ज की गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में NIA की रेड:खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंची टीमें; मोगा- अमृतसर में सुबह से चल रहा सर्च
पंजाब में NIA की रेड:खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंची टीमें; मोगा- अमृतसर में सुबह से चल रहा सर्च पंजाब सरकार के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को घेरने की तैयारी में हैं। आज सुबह ही मोगा व अमृतसर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों ने रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में तीन जगह और मोगा में एक जगह पर NIA ने सुबह 6 बजे छापेमारी की है। अमृतसर में की गई रेड का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में एक रेड रईया के पास फेरोमन रोड पर अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर की गई है। प्रगट सिंह के चाचा फर्नीचर का काम करते हैं। जबकि दूसरी रेड अमृतसर में सठियाला के पास बुताला में अमृतपाल के जीजा और तीसरी लोकेशन मेहता में अमृतपाल के जीजा के जीजा के घर की गई है। तीनों ही रेड अमृतपाल से जुड़ी हुई हैं। अनुमान है कि इस रेड में NIA अमृतपाल सिंह को फोरन से होने वाली फंडिंग से जुड़े सबूत व जानकारियां ढूंढने के लिए है। मोगा में भी चल रही जांच मोगा में हल्का बाघापुराना के कस्बा स्मालसर में कविश्री मक्खन सिंह मुसाफिर के घर भी सुबह 6 बजे NIA की टीमें पहुंची। टीमें सुबह से ही घर के अंदर हैं और जांच कर रही हैं। यहां रेड किस मकसद से की गई, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान यही है कि इस रेड का संबंध भी अमृतपाल सिंह से ही जुड़ा हुआ है। अमृतपाल की टीम ने लगाए तंग करने के आरोप रिश्तेदारों के घर रेड के बाद सांसद अमृतपाल सिंह की टीम भी एक्टिव हो गई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं। अमृतपाल सिंह की टीम के सदस्य ने कहा कि जब से बाबा बकाला साहिब में रखड़ पुनिया पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों की तरफ से स्टेज सजाई गई है, केंद्र व राज्य सरकारें घबरा गई हैं। आज अमृतपाल सिंह के चाचा, जीजा व अन्य रिश्तेदार के घर रेड की गई है और उन्हें नाजायज परेशान किया गया है। जबकि अमृतपाल सिंह जो 1.97 लाख वोटों से जीते हैं, सरकार उन्हें छोड़ने की जगह परेशान कर रही है। खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता था अमृतपाल अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा गांव के रहने वाला अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर वह खडूर साहिब सीट से सांसद बना। 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ अमृतसर के अजनाला थाने में घुस गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। 18 मार्च को अमृतपाल घर से फरार हो गया। पुलिस जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एक महीने तक उसकी तलाश करती रही। 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने मोगा से अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। तब से अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन करने के कारण उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। अमृतपाल को चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली, इसके बावजूद उसे 4 लाख से ज्यादा वोट मिले।
पंजाब में 18 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ FIR:विदेश में नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर करते थे ठगी, अब तक 43 एजेंटों पर कार्रवाई
पंजाब में 18 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ FIR:विदेश में नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर करते थे ठगी, अब तक 43 एजेंटों पर कार्रवाई पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 18 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त एजेंसियां सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगती थीं। अब तक कुल 43 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं।डीजीपी एनआरआई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये ट्रैवल एजेंट बिना जरूरी लाइसेंस के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच दे रहे थे। ऐसे खुली आरोपियों की पोल पुलिस की तरफ से इन शातिर आरोपियों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की जांच की गई। उनके दस्तोवजों की गुप्त तरीके से पड़ताल की गई। इसके बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं। राज्य के विभिन्न थानों में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत कुल 18 नई FIR दर्ज की गई हैं। इन फर्जी एजेंटों में अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला जिले शामिल हैं। 18 नई एफआईआर में से सितंबर महीने में 6 और अक्टूबर में 12 एफआईआर दर्ज की गईं है। इन कंपनियों पर दर्ज हुए केस जिन कंपनियों पर पुलिस ने केस दर्ज किए गए हैं, उनमें वन पॉइंट सर्विसेज सेक्टर-115 खरड़, साई एंजल ग्रुप सेक्टर-78 मोहाली, भारत इमिग्रेशन, सेवक पेट्रोल पंप के पास अमलोह फतेहगढ़ साहिब, मास्टर माइंड इमिग्रेशन स्टडी वीज़ा कंसल्टेंट आनंदपुर साहिब, एवीपी इमिग्रेशन बठिंडा, स्काई ब्रिज इमिग्रेशन बठिंडा , गेटवे इमिग्रेशन पटियाला, मास्टर इमिग्रेशन राजपुरा, हम्बल इमिग्रेशन अमृतसर, द हंबल इमिग्रेशन लुधियाना, ईवीएए इमिग्रेशन लुधियाना, कौर इमिग्रेशन सेंटर मोगा, शिव कंसल्टेंसी इमिग्रेशन एफसीआर रोड अमृतसर, आहूजा इमिग्रेशन जंडियाला रोड, एचडीएफसी बैंक के पास तरनतारन, जेएमसी अमृतसर पहली मंजिल, 100 एफटी रोड अमृतसर कॉलोनी, , रुद्राक्ष इमिग्रेशन फेज 1, मोहाली, यूनिक एंटरप्राइजेज मेगा मार्केट न्यू सनी एनक्लेव सेक्टर 123 मोहाली व सैनी एसोसिएट्स (गल्फ जॉब्स एंड यूरोप गल्फ वीजा), पहली मंजिल खन्ना कॉम्प्लेक्स, रूपनगर शामिल है।
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वतखोर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस के सीनियर अधिकारियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। जानकारी देते हुए पंचायती चुनाव के उम्मीदवार अमन चंडोक ने बताया कि उनके इलाके में गुरदीप सिंह नाम का नोडल अधिकारी लगाया गया था। नॉमिनेशन भरने के समय उसने 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पंचायती चुनाव बीत जाने के बावजूद अब फिर वह पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम फोन करके 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। विजिलेंस दफ्तर लुधियाना में उसने शिकायत देकर आज कार्रवाई करवाई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है….