पंजाब में अग्निवीर पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल:कहा था- सेना ट्रेनिंग के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी; अब लूट मामले में जवान गिरफ्तार

पंजाब में अग्निवीर पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल:कहा था- सेना ट्रेनिंग के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी; अब लूट मामले में जवान गिरफ्तार

मोहाली पुलिस की तरफ से देसी पिस्तौल दिखाकर कार छीनने वाले 3 आरोपियों में से एक अग्निवीर निकला। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। अग्निवीर की गिरफ्तारी के बाद 17वीं लोकसभा में राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी इस वीडियो में कह रहे हैं- सेना के जनरलों ने उनसे कहा कि हम हजारों लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें समाज में डाल रहे हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, समाज में हिंसा बढ़ेगी। उनके मन में यह बात थी कि यह अग्निवीर योजना सेना के अंदर से नहीं आई है। अजीत डोभाल ने यह योजना सेना पर थोपी है। अग्निवीर योजना पर उठ रहे सवाल वीडियो वायरल करने वाले अब अग्निवीर योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वीडियो में राहुल गांधी ने जो कहा था, वह अब सच हो रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हम उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें सेना से निकाल देंगे। इससे क्या होगा? समाज में हिंसा बढ़ेगी और अब वही हुआ है। क्या था मामला मोहाली पुलिस ने सवारी बुक कर कार लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ईशप्रीत सिंह उर्फ ​​ईशू, प्रभप्रीत सिंह उर्फ ​​प्रभ और बलकरण सिंह के रूप में हुई है। तीनों फाजिल्का के रहने वाले हैं। एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों से स्विफ्ट डिजायर कार और एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर भर्ती हुआ था। वह 2 महीने की छुट्टी पर आया था, लेकिन ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा। उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर लुटेरा गिरोह बना लिया। अधिक पैसे कमाने के लिए बन गए लुटेरे आरोपी प्रभप्रीत उर्फ ​​प्रभ, ईशप्रीत का सगा भाई है। जांच में पता चला कि अधिक पैसे कमाने के लिए उन्होंने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। तीनों आरोपियों ने 20 जुलाई की आधी रात को इन ड्राइव ऐप के जरिए कैब बुक की थी। चप्पड़चिड़ी के पास आरोपियों ने ड्राइवर पर देसी पिस्तौल तान दी। उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया और कार लेकर फरार हो गए। मोहाली पुलिस की तरफ से देसी पिस्तौल दिखाकर कार छीनने वाले 3 आरोपियों में से एक अग्निवीर निकला। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। अग्निवीर की गिरफ्तारी के बाद 17वीं लोकसभा में राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी इस वीडियो में कह रहे हैं- सेना के जनरलों ने उनसे कहा कि हम हजारों लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें समाज में डाल रहे हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, समाज में हिंसा बढ़ेगी। उनके मन में यह बात थी कि यह अग्निवीर योजना सेना के अंदर से नहीं आई है। अजीत डोभाल ने यह योजना सेना पर थोपी है। अग्निवीर योजना पर उठ रहे सवाल वीडियो वायरल करने वाले अब अग्निवीर योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वीडियो में राहुल गांधी ने जो कहा था, वह अब सच हो रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हम उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें सेना से निकाल देंगे। इससे क्या होगा? समाज में हिंसा बढ़ेगी और अब वही हुआ है। क्या था मामला मोहाली पुलिस ने सवारी बुक कर कार लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ईशप्रीत सिंह उर्फ ​​ईशू, प्रभप्रीत सिंह उर्फ ​​प्रभ और बलकरण सिंह के रूप में हुई है। तीनों फाजिल्का के रहने वाले हैं। एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों से स्विफ्ट डिजायर कार और एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर भर्ती हुआ था। वह 2 महीने की छुट्टी पर आया था, लेकिन ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा। उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर लुटेरा गिरोह बना लिया। अधिक पैसे कमाने के लिए बन गए लुटेरे आरोपी प्रभप्रीत उर्फ ​​प्रभ, ईशप्रीत का सगा भाई है। जांच में पता चला कि अधिक पैसे कमाने के लिए उन्होंने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। तीनों आरोपियों ने 20 जुलाई की आधी रात को इन ड्राइव ऐप के जरिए कैब बुक की थी। चप्पड़चिड़ी के पास आरोपियों ने ड्राइवर पर देसी पिस्तौल तान दी। उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया और कार लेकर फरार हो गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर