पंजाब में किसानों से भरी 2 बसों का एक्सीडेंट:हरियाणा में महापंचायत में जा रहीं 3 महिलाओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल

पंजाब में किसानों से भरी 2 बसों का एक्सीडेंट:हरियाणा में महापंचायत में जा रहीं 3 महिलाओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल

पंजाब में शनिवार को किसानों से भरी 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिनमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये दोनों हादसे अलग-अलग हुए। इनमें एक बस खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन में जा रही थी। वहीं, दूसरी बस से लोग हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने से जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों और मृतकों को बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। चश्मदीद बताते हैं कि दोनों हादसे सड़क पर धुंध के कारण हुए हैं। बरनाला में हादसे के PHOTOS… बरनाला जेल के पास हुआ पहला हादसा
पंजाब में पहला बस हादसा बरनाला में हुआ। यहां किसानों से भरी बस बरनाला जेल के पास एक ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार कई किसान घायल हो गए। हालांकि, यहां किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है। घायलों का कहना है कि वे डल्लेवाल गांव से बस में सवार होकर खनौरी बॉर्डर पर जा रहे थे। वहां उन्हें मरणव्रत पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पहुंचना था। सुबह काफी धुंध थी। जब बस बरनाला जेल के पास पहुंची तो वहां सामने अचानक से एक ट्रक आ गया। धुंध के कारण ट्रक के पीछे टकराई बस
किसानों ने बताया है कि धुंध के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया, और पीछे से चली आ रही बस उसमें टकरा गई। इससे बस का केबिन टूट गया। बस टकराने से झटका लगा था, जिससे कुछ किसान घायल हुए हैं। इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और उन्हें बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी का उपचार किया गया है। ट्रक से टकराई बस के PHOTOS… दूसरे हादसे में 3 की मौत
दूसरा हादसा बरनाला-मोगा बाइपास पर पुल के ऊपर हुआ। यहां किसानों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को भी बरनाला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए किसानों को बठिंडा और पटियाला अस्पतालों में रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बठिंडा जिले के गांव कोठा गुरु से किसानों की भरी बस हरियाणा के टोहाना में आयोजित किसानों की महापंचायत में जा रही थी। इसमें भारतीय किसान यूनियन उगराहां के सदस्य सवार थे। जब बस बरनाला-मोगा बाइपास पर पुल पर पहुंची तो सीमेंटेड डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। डिवाइडर पर चढ़कर पलटी थी बस
चश्मदीद बताते हैं कि रोड पर काफी धुंध थी और बस तेज चल रही थी। तभी वह अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद ड्राइवर उसे काबू नहीं कर पाया और बस पलटकर काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बस में बड़ी संख्या में किसान सवार थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस बुलाई। साथ ही बस को उठाने के लिए क्रेन भी मंगाई गई। ज्यादातर मरीज बठिंडा-पटियाला रेफर
डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही कई किसानों की मरहम पट्‌टी की। साथ ही सभी घायलों को बरनाला अस्पताल ले जाया गया। वहां से ज्यादातर किसानों को बठिंडा और पटियाला रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस मामलों की जांच कर रही है। अस्पताल पहुंचे घायलों के PHOTOS… पंजाब में शनिवार को किसानों से भरी 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिनमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये दोनों हादसे अलग-अलग हुए। इनमें एक बस खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन में जा रही थी। वहीं, दूसरी बस से लोग हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने से जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों और मृतकों को बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। चश्मदीद बताते हैं कि दोनों हादसे सड़क पर धुंध के कारण हुए हैं। बरनाला में हादसे के PHOTOS… बरनाला जेल के पास हुआ पहला हादसा
पंजाब में पहला बस हादसा बरनाला में हुआ। यहां किसानों से भरी बस बरनाला जेल के पास एक ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार कई किसान घायल हो गए। हालांकि, यहां किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है। घायलों का कहना है कि वे डल्लेवाल गांव से बस में सवार होकर खनौरी बॉर्डर पर जा रहे थे। वहां उन्हें मरणव्रत पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पहुंचना था। सुबह काफी धुंध थी। जब बस बरनाला जेल के पास पहुंची तो वहां सामने अचानक से एक ट्रक आ गया। धुंध के कारण ट्रक के पीछे टकराई बस
किसानों ने बताया है कि धुंध के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया, और पीछे से चली आ रही बस उसमें टकरा गई। इससे बस का केबिन टूट गया। बस टकराने से झटका लगा था, जिससे कुछ किसान घायल हुए हैं। इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और उन्हें बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी का उपचार किया गया है। ट्रक से टकराई बस के PHOTOS… दूसरे हादसे में 3 की मौत
दूसरा हादसा बरनाला-मोगा बाइपास पर पुल के ऊपर हुआ। यहां किसानों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को भी बरनाला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए किसानों को बठिंडा और पटियाला अस्पतालों में रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बठिंडा जिले के गांव कोठा गुरु से किसानों की भरी बस हरियाणा के टोहाना में आयोजित किसानों की महापंचायत में जा रही थी। इसमें भारतीय किसान यूनियन उगराहां के सदस्य सवार थे। जब बस बरनाला-मोगा बाइपास पर पुल पर पहुंची तो सीमेंटेड डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। डिवाइडर पर चढ़कर पलटी थी बस
चश्मदीद बताते हैं कि रोड पर काफी धुंध थी और बस तेज चल रही थी। तभी वह अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद ड्राइवर उसे काबू नहीं कर पाया और बस पलटकर काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बस में बड़ी संख्या में किसान सवार थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस बुलाई। साथ ही बस को उठाने के लिए क्रेन भी मंगाई गई। ज्यादातर मरीज बठिंडा-पटियाला रेफर
डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही कई किसानों की मरहम पट्‌टी की। साथ ही सभी घायलों को बरनाला अस्पताल ले जाया गया। वहां से ज्यादातर किसानों को बठिंडा और पटियाला रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस मामलों की जांच कर रही है। अस्पताल पहुंचे घायलों के PHOTOS…   हरियाणा | दैनिक भास्कर