देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। तब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल (अब भाजपा में) थे। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद उक्त सीट पर उपचुनाव होना था। लेकिन लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधानसभा क्षेत्र हैं। पंजाब विधानसभा का पिछला चुनाव मार्च 2022 में हुआ था। उक्त चुनाव में आप को 92 और कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं। जबकि 7 सीटें अन्य दलों के खाते में गई थीं। विधानसभा चुनाव में आप की ऐसी लहर चली कि आप ने 92 सीटें जीत लीं। कई ऐसे उम्मीदवार जीते जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव ही नहीं था। मगर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में सिर्फ 33 विधानसभा सीटों पर ही बढ़त बना सकी। ये आंकड़े 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले चौंकाने वाले हैं। क्योंकि आप को लोकसभा चुनाव में करीब 59 सीटों का घाट लगा है। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP का वोट शेयर 42% के करीब था, जो इस लोकसभा चुनाव में करीब 26% रह गया। भाजपा के अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ने पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को इसका नुकसान हुआ है। उप चुनाव वाले जालंधर वेस्ट से पहले से तीसरे पर खिसकी आप लोकसभा चुनाव में वेस्ट हलके में भाजपा के को 42,827 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को वेस्ट हलके से करीब 44,394 वोट मिले थे। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का गृह क्षेत्र ही वेस्ट हलका है। दोनों बीजेपी में हैं, मगर फिर भी अपने गृह हलके से करीब साढ़े 1,567 वोटों से पीछे रहे। मगर जालंधर वेस्ट हलके से पिछले चुनाव में विधायकी जीतने वाली आम आदमी पार्टी पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। आप को जालंधर वेस्ट हलके से महज 15629 वोट पड़े थे। आप वेस्ट हलके में कांग्रेस से करीब 27 हजार 765 वोट से पीछे रही। जालंधर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलके हैं, आप किसी भी हलके में अपनी बढ़त नहीं बना सकी थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब के हर राज्य में कई रोड शो और रैलियां की गई। मगर उसका कोई असर लोकसभा चुनावों में नहीं नजर आया। क्योंकि लोकसभा चुनाव के आंकड़ों ने आप नेताओं की नींद उड़ा दी है। सिर्फ इन सीटों पर आप को बढ़त मिली आप को माझा एरिया में 2, दोआबा में सात, 24 मालवा में विधानसभा सीटों पर बढ़त बना पाई। माझा की अमृतसर साउथ और अजनाला सीट शामिल हैं। वहीं, दोआबा में शाम चौरासी, चब्बेवाल, भुलत्थ, फगवाड़ा, गढ़शंकर, बंगा और नवांशहर में आप को बढ़त मिली। आखिरी में मालवा एरिया में आप श्री आनंदपुर साहिब, रूपनगर, बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, अमरगढ़, फरीदकोट, कोट कपूरा, मुक्तसर, मानसा, सरदूलगढ़, लहरा, दिड़वा, सुनाम, धूरी, संगरूर, भदौड़, बरनाला, महलकलां, सनौर, समाना, शुतराना और पटियाला देहाती क्षेत्र में बढ़त बना पाई। 10 जुलाई को होगी जालंधर वेस्ट हलके में वोटिंग पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जानकारी दी है कि जालंधर पश्चिम (एससी सीट) पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। इससे पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा 21 जून तक नामांकन भरे जाने हैं। सिबिन सी ने कहा- नामांकन पत्रों की जांच 24 जून (सोमवार) को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून (बुधवार) है। 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को जालंधर जिले में चुनाव संहिता लागू हो गई है। यह संहिता 15 जुलाई (सोमवार) को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। तब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल (अब भाजपा में) थे। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद उक्त सीट पर उपचुनाव होना था। लेकिन लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधानसभा क्षेत्र हैं। पंजाब विधानसभा का पिछला चुनाव मार्च 2022 में हुआ था। उक्त चुनाव में आप को 92 और कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं। जबकि 7 सीटें अन्य दलों के खाते में गई थीं। विधानसभा चुनाव में आप की ऐसी लहर चली कि आप ने 92 सीटें जीत लीं। कई ऐसे उम्मीदवार जीते जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव ही नहीं था। मगर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में सिर्फ 33 विधानसभा सीटों पर ही बढ़त बना सकी। ये आंकड़े 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले चौंकाने वाले हैं। क्योंकि आप को लोकसभा चुनाव में करीब 59 सीटों का घाट लगा है। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP का वोट शेयर 42% के करीब था, जो इस लोकसभा चुनाव में करीब 26% रह गया। भाजपा के अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ने पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को इसका नुकसान हुआ है। उप चुनाव वाले जालंधर वेस्ट से पहले से तीसरे पर खिसकी आप लोकसभा चुनाव में वेस्ट हलके में भाजपा के को 42,827 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को वेस्ट हलके से करीब 44,394 वोट मिले थे। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का गृह क्षेत्र ही वेस्ट हलका है। दोनों बीजेपी में हैं, मगर फिर भी अपने गृह हलके से करीब साढ़े 1,567 वोटों से पीछे रहे। मगर जालंधर वेस्ट हलके से पिछले चुनाव में विधायकी जीतने वाली आम आदमी पार्टी पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। आप को जालंधर वेस्ट हलके से महज 15629 वोट पड़े थे। आप वेस्ट हलके में कांग्रेस से करीब 27 हजार 765 वोट से पीछे रही। जालंधर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलके हैं, आप किसी भी हलके में अपनी बढ़त नहीं बना सकी थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब के हर राज्य में कई रोड शो और रैलियां की गई। मगर उसका कोई असर लोकसभा चुनावों में नहीं नजर आया। क्योंकि लोकसभा चुनाव के आंकड़ों ने आप नेताओं की नींद उड़ा दी है। सिर्फ इन सीटों पर आप को बढ़त मिली आप को माझा एरिया में 2, दोआबा में सात, 24 मालवा में विधानसभा सीटों पर बढ़त बना पाई। माझा की अमृतसर साउथ और अजनाला सीट शामिल हैं। वहीं, दोआबा में शाम चौरासी, चब्बेवाल, भुलत्थ, फगवाड़ा, गढ़शंकर, बंगा और नवांशहर में आप को बढ़त मिली। आखिरी में मालवा एरिया में आप श्री आनंदपुर साहिब, रूपनगर, बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, अमरगढ़, फरीदकोट, कोट कपूरा, मुक्तसर, मानसा, सरदूलगढ़, लहरा, दिड़वा, सुनाम, धूरी, संगरूर, भदौड़, बरनाला, महलकलां, सनौर, समाना, शुतराना और पटियाला देहाती क्षेत्र में बढ़त बना पाई। 10 जुलाई को होगी जालंधर वेस्ट हलके में वोटिंग पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जानकारी दी है कि जालंधर पश्चिम (एससी सीट) पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। इससे पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा 21 जून तक नामांकन भरे जाने हैं। सिबिन सी ने कहा- नामांकन पत्रों की जांच 24 जून (सोमवार) को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून (बुधवार) है। 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को जालंधर जिले में चुनाव संहिता लागू हो गई है। यह संहिता 15 जुलाई (सोमवार) को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिग्विजय ने रिफाइनरी पर उठाए सवाल:बठिंडा डीसी से मिले, इलाके में प्रदूषण फैलने का दावा; डबवाली से चुनाव लड़ने की तैयारी में चौटाला
दिग्विजय ने रिफाइनरी पर उठाए सवाल:बठिंडा डीसी से मिले, इलाके में प्रदूषण फैलने का दावा; डबवाली से चुनाव लड़ने की तैयारी में चौटाला हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को बठिंडा के डीसी जसप्रीत सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि बठिंडा जिले में चल रही गुरु गोबिंदर सिंह रिफाइनरी की वजह से इलाके में प्रदूशण फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषण की वजह से आसपास के गांवों के कई लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और इलाके में कैंसर और चर्मरोग जैसी बीमारियां भी फैल रही हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से वह आजकल इस इलाके में खासे एक्टिव हैं। उधर बठिंडा रिफाइनरी के अफसरों का कहना है कि रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) प्रोग्राम के तहत इस इलाके में लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए कई प्रोजेक्ट चला रखे हैं। रिफाइनरी ने पंजाब और हरियाणा के 46 गांव गोद ले रखे हैं। इनमें से 39 गांव पंजाब के हैं जबकि 7 गांव हरियाणा के हैं। इन 46 गांवों में कुल 112 स्कूल और उनमें पढ़ने वाले 18 हजार से ज्यादा बच्चों की एजुकेशन का पूरा प्रबंध रिफाइनरी की मदद से किया जाता है। रिफाइनरी मेनेजमेंट ने इलाके की 5 हजार से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया है। रिफाइनरी ने CSR के तहत फुलकारी प्रोजेक्ट चलाकर पंजाब और हरियाणा के 11 गांवों की 300 महिलाओं को पंजाब की पारंपारिक कला से जोड़कर रोजगार के काबिल बनाया है। दावा- पूरे गांव अडाप्ट नहीं किए गए दूसरी ओर दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा स्थित डबवाली इलाके के तकरीबन 11 गांव रिफाइनरी के साथ लगते है लेकिन रिफाइनरी ने अभी तक 12 किलोमीटर एरिया के तहत आते सभी गांव अडाप्ट नहीं किए। उन्होंने रिफाइनरी की ओर से CSR प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसमें खर्च रकम का हिसाब लिया जाना चाहिए। चौटाला ने यह भी कहा कि रिफाइनरी की वजह से आसपास के खेतों में राख गिरती है और कैमिकल जमीन में दबाया जा रहा है। कई बार इस कैमिकल के लीक हो जाने के कारण पूरे एरिया में बदबू फैल जाती है। डीसी बोले- अफसरों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी बठिंडा के डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि चौटाला ने जो मुद्दे उठाए, उन सब पर रिफाइनरी के अफसरों को मौके पर बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई। आसपास के गांवों में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। गांवों को अडाप्ट करने का काम भी रिफाइनरी जल्दी ही पूरा कर लेगी।
यूजीसी नेट की परीक्षा कल से, सीबीटी मोड से होगा एग्जाम
यूजीसी नेट की परीक्षा कल से, सीबीटी मोड से होगा एग्जाम लुधियाना| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल से यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए परीक्षा की शुरुआत की जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) मोड से परीक्षा शुरु होगी। इसके लिए 3 से लेकर 16 तारीख तक विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होंगी। लुधियाना में जीटीबी आईएमटी मुल्लांपुर दाखा में परीक्षा होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसमें 250 उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है। यूजीसी नेट परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन के निर्देश आदि की जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ एक अंडरटेकिंग फॉर्म भी है। उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर प्रिंटेड एडमिट कार्ड के सभी पेज (अंडरटेकिंग के साथ) लाने होंगे। यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं और दोनों में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। पेपर 1 में 50 सवाल होते हैं और इनका कुल अंक 100 होता है। पेपर 2 में चुने गए विषय से 100 सवाल पूछे जाते हैं और इनका कुल अंक 200 होता है। परीक्षा के लिए मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और इवनिंग शिफ्ट 2-4 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को समय पर एग्जामिनेशन सेंटर में पहुंचना होगा। यूजीसी नेट के एग्जाम को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फैलोशिप(जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी में दाखिले के लिए स्कोर हासिल होगा।
खन्ना में जज के गनमैन की वर्दी फाड़ी:फैमिली कोर्ट में हंगामा कर रहा था आरोपी, रोकने पर आग बबूला हुआ, मौके पर ही पकड़ा
खन्ना में जज के गनमैन की वर्दी फाड़ी:फैमिली कोर्ट में हंगामा कर रहा था आरोपी, रोकने पर आग बबूला हुआ, मौके पर ही पकड़ा पुलिस जिला खन्ना के समराला में फैमिली कोर्ट के बीच में एक आरोपी ने हंगामा कर दिया। जज के गनमैन ने जब उसे रोका तो आरोपी ने गनमैन की वर्दी फाड़ दी। सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। हालांकि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान हेडों बेट निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। थाना समराला में मामला दर्ज कर लिया गया है। जज ने भी रोका, लेकिन नहीं माना पुलिस ने सीनियर कांस्टेबल जसमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जसमीत के मुताबिक वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ है। इन दिनों वह नीलम अरोड़ा फैमिली कोर्ट समराला में बतौर गनमैन तैनात है। 21 अगस्त को फैमिली कोर्ट लगी थी। गुरप्रीत सिंह केस नंबर 28/2024 में सुनवाई के लिए आया था। आरोपी ने ड्यूटी में बाधा डाली आरोपी कोर्ट में ऊंची आवाज में बोलने लगा। जज ने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं रुका। आरोपी ने कोर्ट के बाहर हंगामा किया। इसके बाद उसने ड्यूटी में बाधा डाली और वर्दी फाड़ दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 221, 352 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।