पंजाब में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के 4 गुर्गे गिरफ्तार:जालंधर पुलिस ने 70 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा, अत्याधुनिक हथियार बरामद

पंजाब में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के 4 गुर्गे गिरफ्तार:जालंधर पुलिस ने 70 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा, अत्याधुनिक हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 4 गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जर्मनी में रहने वाले अमन उर्फ ​​अंडा के संपर्क में थे। पुलिस ने जालंधर बटाला मार्ग पर 70 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों काे दबोचा है। जबकि एक आरोपी साजनदीप भागने में सफल रहा है। आरोपियों से 1 रिवाल्वर, 2 पिस्तौल, 1 ग्लॉक पिस्टल 9 मिमी, 4 कारतूस और 2 वाहन हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंधी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपियों की पहचान असरत कंठ उर्फ ​​साबी, कमलप्रीत सिंह उर्फ ​​कोमल बाजवा, प्रदीप कुमार उर्फ ​​गोरा और गुरमीत राज उर्फ ​​जुनेजा के रूप में हुई है। आरोपियों को हथियार जर्मनी में रहने वाले जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के प्रमुख अमन उर्फ ​​अंडा ने सप्लाई किए थे। हथियार बटाला निवासी संजू उर्फ ​​साहिल कुमार के जरिए पहुंचाए गए थे, जो फिलहाल जेल में बंद है। नाका तोड़ भागे तो पुलिस ने पीछा कर दबोचे जालंधर ग्रामीण को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद CIA स्टाफ जालंधर ग्रामीण के प्रभारी और एसएचओ भोगपुर सिकंदर सिंह के नेतृत्व में लाहदरा गांव के पास एक नाका लगाया। इसके पुलिस टीमों ने ब्रेजा को रोकने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इसके बाद सबी और कोमल बाजवा को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक्सयूवी में सवार लोग नाकाबंदी तोड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद पुलिस पीछे नहीं हटी। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उनका पीछा किया और मकसूदा में जिंदा रोड के पास से गोरा और जुनेजा को काबू किया। जबकि पांचवां संदिग्ध, साजनदीप उर्फ ​​लोदा भागने में सफल रहा। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 4 गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जर्मनी में रहने वाले अमन उर्फ ​​अंडा के संपर्क में थे। पुलिस ने जालंधर बटाला मार्ग पर 70 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों काे दबोचा है। जबकि एक आरोपी साजनदीप भागने में सफल रहा है। आरोपियों से 1 रिवाल्वर, 2 पिस्तौल, 1 ग्लॉक पिस्टल 9 मिमी, 4 कारतूस और 2 वाहन हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंधी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपियों की पहचान असरत कंठ उर्फ ​​साबी, कमलप्रीत सिंह उर्फ ​​कोमल बाजवा, प्रदीप कुमार उर्फ ​​गोरा और गुरमीत राज उर्फ ​​जुनेजा के रूप में हुई है। आरोपियों को हथियार जर्मनी में रहने वाले जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के प्रमुख अमन उर्फ ​​अंडा ने सप्लाई किए थे। हथियार बटाला निवासी संजू उर्फ ​​साहिल कुमार के जरिए पहुंचाए गए थे, जो फिलहाल जेल में बंद है। नाका तोड़ भागे तो पुलिस ने पीछा कर दबोचे जालंधर ग्रामीण को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद CIA स्टाफ जालंधर ग्रामीण के प्रभारी और एसएचओ भोगपुर सिकंदर सिंह के नेतृत्व में लाहदरा गांव के पास एक नाका लगाया। इसके पुलिस टीमों ने ब्रेजा को रोकने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इसके बाद सबी और कोमल बाजवा को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक्सयूवी में सवार लोग नाकाबंदी तोड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद पुलिस पीछे नहीं हटी। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उनका पीछा किया और मकसूदा में जिंदा रोड के पास से गोरा और जुनेजा को काबू किया। जबकि पांचवां संदिग्ध, साजनदीप उर्फ ​​लोदा भागने में सफल रहा।   पंजाब | दैनिक भास्कर