पंजाब में आतंकियों ने गुरदासपुर जिले में बटाला के घनिया के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड हमला किया थी। इससे पहले तीन थानों पर हैंड ग्रेनेड और एक थाने के बाहर आईईडी रखवाया गया। मगर ये ब्लास्ट पिछले ब्लास्ट से थोड़ा अलग था। इस ब्लास्ट का आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद प्रूफ के तौर पर वीडियो भी बनाया था। दावा है कि आरोपियों ने लीवर खींच कर हैंड ग्रेनेड थाने में फेंका और फिर बाइक पर जाते जाते उक्त ब्लास्ट का एक करीब 5 सैकेंड का वीडियो भी बनाया गया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बटाला पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 5 दिसंबर अमृतसर देहात पुलिस के थाना मजीठा में एक ब्लास्ट हुआ था। पुलिस ने उक्त ब्लास्ट को बाइक के टायर का ब्लास्ट बताया था। ऐसे में इस बार आतंकियों ने हमले के बाद ब्लास्ट का वीडियो बनाया। साथ ही एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा गया कि बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। अपने आप तो सच्चा दिखाने के चक्कर में आतंकियों ने इस बार हमला कर धमाके का वीडियो भी बना लिया। घटना की जिम्मेदारी आतंकी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली हैंड ग्रेनेड का ब्लास्ट थाने की शुरुआत में ही दीवार के पास हुआ था। घटना में कोई भी मुलाजिम हताहत नहीं हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर बटाला पुलिस ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े साढ़े आठ बजे यह ग्रेनेड फेंका गया था। बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और वारदात कर मौके से तुरंत फरार हो गए थे। जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- पुलिस ने पहले टायर फटा कहा, अगले एक्शन का इंतजार करें ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है। पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा। इसके साथ पोस्ट में लिखा, अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें। आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर हैप्पी पासिया खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था। 5 दिसंबर की रात मजीठा थाने में हुआ था ब्लास्ट अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर बीते 5 दिसंबर को 10.05 बजे धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया था। इसकी जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आतंकी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया और जीवन फौजी द्वारा ली गई थी। DSP जसपाल सिंह ढिल्लों ने तब कहा था कि यहां बाइक का टायर फटा है। अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका, जिसे पुलिस ने टायर फटना बताया 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। उक्त हमला भी हैंड ग्रेनेड से करवाया गया था। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली थीं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। हालांकि इसे लेकर भी पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान हनीं जारी किया था। अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। पुलिस को ये IED सुबह मिला था। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते और उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाते नजर आए थे। ताकि कोई थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए। पंजाब में आतंकियों ने गुरदासपुर जिले में बटाला के घनिया के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड हमला किया थी। इससे पहले तीन थानों पर हैंड ग्रेनेड और एक थाने के बाहर आईईडी रखवाया गया। मगर ये ब्लास्ट पिछले ब्लास्ट से थोड़ा अलग था। इस ब्लास्ट का आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद प्रूफ के तौर पर वीडियो भी बनाया था। दावा है कि आरोपियों ने लीवर खींच कर हैंड ग्रेनेड थाने में फेंका और फिर बाइक पर जाते जाते उक्त ब्लास्ट का एक करीब 5 सैकेंड का वीडियो भी बनाया गया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बटाला पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 5 दिसंबर अमृतसर देहात पुलिस के थाना मजीठा में एक ब्लास्ट हुआ था। पुलिस ने उक्त ब्लास्ट को बाइक के टायर का ब्लास्ट बताया था। ऐसे में इस बार आतंकियों ने हमले के बाद ब्लास्ट का वीडियो बनाया। साथ ही एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा गया कि बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। अपने आप तो सच्चा दिखाने के चक्कर में आतंकियों ने इस बार हमला कर धमाके का वीडियो भी बना लिया। घटना की जिम्मेदारी आतंकी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली हैंड ग्रेनेड का ब्लास्ट थाने की शुरुआत में ही दीवार के पास हुआ था। घटना में कोई भी मुलाजिम हताहत नहीं हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर बटाला पुलिस ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े साढ़े आठ बजे यह ग्रेनेड फेंका गया था। बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और वारदात कर मौके से तुरंत फरार हो गए थे। जिम्मेदारी लेने वालों ने लिखा- पुलिस ने पहले टायर फटा कहा, अगले एक्शन का इंतजार करें ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेता है। पोस्ट में आगे लिखा- बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन सी मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। इससे अगली चेतावनी पुलिस वालों को है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा। इसके साथ पोस्ट में लिखा, अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6 बजे के बाद टारगेट किए जाएंगे। जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ये चेतावनी पुलिस वालों को है। आखिरी में लिखा गया- जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें। आतंकी रिंदा के लिए काम कर रहा गैंगस्टर हैप्पी पासिया खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया था। हैप्पी पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। अभी वह यूएसए में है। जांच में खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था। 5 दिसंबर की रात मजीठा थाने में हुआ था ब्लास्ट अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर बीते 5 दिसंबर को 10.05 बजे धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया था। इसकी जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आतंकी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया और जीवन फौजी द्वारा ली गई थी। DSP जसपाल सिंह ढिल्लों ने तब कहा था कि यहां बाइक का टायर फटा है। अमृतसर पुलिस चौकी में हुआ था धमाका, जिसे पुलिस ने टायर फटना बताया 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। उक्त हमला भी हैंड ग्रेनेड से करवाया गया था। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली थीं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की संभावनाओं को बढ़ाता है। हालांकि इसे लेकर भी पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान हनीं जारी किया था। अजनाला थाने के बाहर रखवाया था आईईडी अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। पुलिस को ये IED सुबह मिला था। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते और उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाते नजर आए थे। ताकि कोई थाने का दरवाजा खोले तो ब्लास्ट हो जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब सरकार पर विधायक परगट सिंह का आरोप:बोले- मूंग दाल पर MSP देने का AAP सरकार का दावा झूठा, किसानों के साथ धोखा हुआ
पंजाब सरकार पर विधायक परगट सिंह का आरोप:बोले- मूंग दाल पर MSP देने का AAP सरकार का दावा झूठा, किसानों के साथ धोखा हुआ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मूंग दाल की फसल पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) देने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है। यह दावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और जालंधर कैंट से विधायक और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान मूंग दाल पर एमएसपी देने की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने मूंग दाल पर एमएसपी देना बंद करने का फैसला किया है। परगट बोले- सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा पोस्ट शेयर करते हुए परगट सिंह ने लिखा- आप सरकार लगातार अपनी घोषणाओं से भाग रही है। सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार अब मूंग दाल की फसल पर एमएसपी देने से पीछे हट गई है। आगे परगट सिंह ने कहा- आम आदमी पार्टी ने चुटकी में एमएसपी देने से लेकर मूंग दाल पर एमएसपी देने जैसे झूठे वादे करके किसानों के साथ धोखा किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पंजाबी अखबार की कटिंग शेयर की है, जिसमें उक्त एमएसपी वापस लेने का दावा किया गया है। मानसा में सबसे ज्यादा बिजाई राज्य के कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसा जिला 25,000 एकड़ (10,000 हेक्टेयर) में मूंग की दाल की बुआई करके राज्यभर में अग्रणी रहा है, जो राज्य में इस फसल के अधीन बीजे गए कुल क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत है। इसके बाद मोगा में 12,750 एकड़ (5100 हेक्टेयर) और लुधियाना में 10,750 एकड़ (4300 हेक्टेयर) क्षेत्रफल इस फसल की कृषि अधीन है। बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में मूंग की दाल के अधीन क्षेत्रफल क्रमवार 9500 एकड़ (3800 हेक्टेयर) और 8750 एकड़ (3500 हेक्टेयर) है। दालों की खेती से बढ़ती उपजाऊ शक्ति खेतों में दालों की खेती का सिर्फ एक ही फायदा नहीं है, बल्कि इसके और भी फायदे हैं। दो फसलों के बीच दालों की खेती करने से जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है। मिली जानकारी के अनुसार दाल की फसल की जड़ों में नाइट्रोजन फिक्सिंग नोड्यूल होते हैं, जो जमीन में नाइट्रोजन फिक्स करके जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाते हैं। अगली फसल के लिए यूरिया की खपत भी कम होगी। मूंग की फसल बीजने से एक अनुमान के अनुसार 25-30 किलोग्राम प्रति एकड़ तक खाद की खपत में कमी हो सकती है।
लुधियाना में मिला कार से इंजीनियर का शव:5 दिन से था लापता,अमृतसर का है रहने वाला,चाचा के पास था रहता
लुधियाना में मिला कार से इंजीनियर का शव:5 दिन से था लापता,अमृतसर का है रहने वाला,चाचा के पास था रहता पंजाब के लुधियाना में शनिवार रात एक व्यक्ति बेसुध हालत में कार में पड़ा मिला। खाली प्लाट में कार खड़ी थी। राहगीर लोगों ने बेसुध हालत में व्यक्ति को पड़ा देख शोर मचाया। लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया। व्यक्ति के डॉक्टर के पास लेकर गए तो डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। खाली प्लाट में खड़ी मिली कार जानकारी मुताबिक फोकल पाइंट के इलाका ईशर नगर में एक शराब के ठेके के पीछे प्लाट में कार में से बेसुध हालात में व्यक्ति मिलने से हड़कंप मच गया। इलाके के लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर चौकी ईशर नगर की पुलिस पहुंची। पुलिस ने व्यक्ति को बाहर निकाल उसके परिजनों को सूचित किया। व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। चाचा के पास रहता था मृतक मृतक की पहचान 45 वर्षीय विवेक दत्त के रूप में हुई। मृतक मूलरूप से अमृतसर के मजीठा रोड का रहने वाला है। वह अपने माता पिता की मौत के बाद लुधियाना में अपने चाचा के पास नीची मंगली के इलाके में रहता है। निजी कंपनी में था इंजीनियर मृतक के चाचा के अनुसार वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। पिछले एक सप्ताह से काम पर नहीं गया। जिसके बाद उसके चाचा उसे ढूंढने में लगे हुए थे। ईशर नगर में कार में उसका शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी ईशर नगर के इंचार्ज एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्हें व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर वह युवक के परिजनों को सूचित कर उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर अगली करवाई करेंगे।
खट्टर बोले- किसान दिल्ली जाएं लेकिन हिंसात्मक प्रदर्शन न हो:ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर न ले जाएं, मंजूरी लें; बापू-बेटा पर हुड्डा को नसीहत
खट्टर बोले- किसान दिल्ली जाएं लेकिन हिंसात्मक प्रदर्शन न हो:ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर न ले जाएं, मंजूरी लें; बापू-बेटा पर हुड्डा को नसीहत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंभू बॉर्डर से किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच पर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका मौलिक अधिकार है। इस पर कोई आपत्ति नहीं है। विषय इतना ही है कि ऐसा कुछ न करें कि यह हिंसात्मक हो जाए। जिसमें ट्रैक्टर हों और उन पर हथियार बांधकर ले जाएं। हरियाणा के सीएम रह चुके खट्टर ने आगे कहा कि किसानों ने भी यह स्वीकार किया है कि वे इस तरह से कुछ भी लेकर नहीं जाएंगे। इतना जरूर है कि दिल्ली में जहां पर जाकर वे प्रदर्शन करना चाहते है, वहां के लिए परमिशन लेनी होती है। इस प्रक्रिया का भी पालन करना होगा। खट्टर मंगलवार को करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर 30 एजेंडों पर चर्चा की। बता दें कि किसान नेता सरवण पंधेर ने 18 नवंबर को ऐलान किया कि वह दिल्ली कूच करेंगे। 9 महीने से वे चुप बैठे हैं। हालांकि किसान समूह बनाकर जाएंगे। ट्रैक्टर ट्रॉली साथ नहीं ले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि लोग कांग्रेस को बापू-बेटा की पार्टी कह रहे हैं। ऐसे में अगर हुड्डा इस पर अडिग रहते हैं और पीछे नहीं हटते हैं तो उन्हें कोई हानि नहीं है। राजा का बेटा राजा वाली नीति अगर कोई भी पार्टी चलाती है, तो वह पार्टी नुकसान सहती है। कोई भी पार्टी एक परिवार की बनकर चलती है तो वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं होता। शगुन स्कीम अपग्रेड करेंगे, 50% पैसा शादी से पहले मिलेगा
मनोहर लाल ने कहा कि विवाह के बाद रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। उसमें कई कई महीने तक पैसा नहीं मिलता। जिससे लोगों को परेशानी होती है, इस पर भी मंथन किया जा रहा है। इसमें कोशिश है कि योजना को अपग्रेड कर किया जाए ताकि 50 प्रतिशत पैसा विवाह से पहले मिल जाए और 50 प्रतिशत विवाह के बाद मिल जाए। इससे परिवार सही ढंग से शादी कर सकेगा। पंजाब में ज्यादा पराली जलाई जा रही
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। जिसको लेकर सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। इसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ है। ग्रैप-4 को दिल्ली में लागू किया गया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट की संतुष्टि नहीं होगी, तब तक यह नहीं हटाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर सराहनीय कार्य किया है। 15 सितंबर से 18 नवंबर तक 1100 केस पराली के सामने आए थे, जबकि पंजाब के अंदर 9600 केस पराली जलाने के सामने आए हैं। यह नहीं होना चाहिए, प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है, सभी को मिलकर काम करना चाहिए। नई विधानसभा पर पंजाब को आपत्ति नहीं होनी चाहिए
चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा पर पंजाब की आपत्ति के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। जमीन के बदले जमीन ऑफर की गई थी। उसका प्रोसेस चल रहा है। विभाग की क्लीयरैंस भी मिल गई है। जो हरियाणा ने डिमांड की है, उसके बदले में चंडीगढ़ ने 12 एकड़ की डिमांड की है, इसको लेकर भी बात हो चुकी है। अभी फाइनल एग्रीमेंट होना बाकी है। इसमें पंजाब को आपत्ति जताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया कि आगे चलकर उनकी विधानसभा भी छोटी पड़ने वाली है। इस साल पीएम आवास योजना में 6 लाख मकान
मनोहर लाल ने कहा कि पीएम आवास योजना शहरी और ग्रामीण का पिछला काम लगभग पूरा हो चुका है। देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख मकान बनेंगे। जिसकी घोषणा कल दिल्ली से की जाएगी। उसमें से एक हजार मकानों के लिए पहली किस्त जारी होगी। इसके लिए डिपार्टमेंट द्वारा दस्तावेज वैरिफिकेशन का काम किया जाएगा। अगली किस्तों में उससे भी ज्यादा मकान आएंगे। अभी पूरी योजना का सिर्फ 6 प्रतिशत ही आया है। CSR फंड से 4 करोड़ से 160 कंप्यूटर
मनोहर लाल कहा कि करनाल में सांझा बाजार बनाया गया। जिसका अच्छा रिस्पॉन्स आया और उसको डबल करने की योजना पर मंथन चल रहा है। अगर दूसरे विधानसभाओं में भी सांझा बाजार की कोई संभावना है तो वहां पर भी सांझा बाजार बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीएसआर के माध्यम से सरकारी स्कूलों में 160 कम्प्यूटरों की जरूरत की बात सामने आई है। 4 करोड़ के CSR फंड से कंप्यूटर दिलवाए जाएंगे, ताकि छठी से आठवीं तक के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सके। 3 करोड़ की लागत से बनी महापुरुषों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
बैठक के बाद नगर निगम क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। जिसमें मुगल कैनाल पर 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में 35 लाख रुपए की लागत से बनी 11 फुट ऊंची प्रतिमा तथा डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बाल भवन परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला बहु-उद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया।