जब मेरी शादी हुई तब लड़की देखने जाने से लेकर शादी के लिए हां करने तक काफी हंसी-खुशी भरा माहौल था। घरातियों और बारातियों ने परमानंद के साथ मेरा विवाह संपन्न कराया। बारात पहुंचने से लेकर खच्चर पर बैठकर मेरे दुल्हन के घर जाने और मित्रों के मदहोश होकर बारात की शोभा बढ़ाने के लिए उनके नाचने के किस्से अविस्मरणीय रहे। बहरहाल शादी संपन्न हो गई और उसके बाद विदाई का समय आया तो दृश्य काफी रुदनकारी हुआ। उसका असर ये हुआ कि मैं रोया तो नहीं, लेकिन रोने में कुछ बाकी भी नहीं रहा! जितना समय फेरों में लगा था, उतना ही रोने में भी लगा। मुझे आज तक पता ही नहीं चल पाया कि उस दिन विदा के समय मेरी पत्नी रो रही थी, या अंदर ही अंदर हंस रही थी! ससुरालवालों ने बारातियों को एक-एक रुपया और एक गिलास देकर अपना नाम दानवीरों की सूची में दर्ज कर लिया था। हर गिलास पर दानवीर का नाम था, ताकि दान का पुण्य किसी और के खाते में न चला जाए! उस समय एक गाना हर ब्याह में बजता था, ‘बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले…’ और सब रो पड़ते थे। मुझे याद है, मेरी बहन की विदाई हुई तो वो रो नहीं रही थी। वो तब रोई, जब यह गाना बजाया गया। फिर वो रोते-रोते ससुराल जा सकी। इस गीत से दहल कर सारे घराती-बाराती रोने लगते थे। बाद में लड़की को मायके की याद तो नहीं आती थी, लेकिन ससुराल वालों को नानी जरूर याद आ जाती थी। बहरहाल, विदाई करा कर हम बलरामपुर से दिल्ली की ओर चले। तब लड़की के साथ विदाई में एक बच्चा भेजा जाता था, इसलिए मेरा छोटा साला भी साथ आया था। बलरामपुर सीमा पार हुई तो मैंने अपनी पत्नी से कहा, ‘बलरामपुर निकल गया। थोड़ी देर बाद पत्नी ने घूंघट उठाया तब पता चला कि छोरी तो वही है, जो मैं समझ रहा था। उसने पहला वाक्य बोला, ‘प्राणनाथ, मैं जिंदगी भर तुम्हारी सेवा करूंगी।’ कवि दूर दृष्टि रखता है। मैंने उसी दूर दृष्टि का प्रयोग करके समझ लिया कि इस ‘प्राणनाथ’ के या तो प्राण पी लिए जाएंगे या फिर इसके नाथ में ‘अ’ जोड़कर इसे अनाथ कर दिया जाएगा। फिर भी मैं यह सोचकर खुश था कि एक अदद दुल्हन लेकर घर लौट रहा था। उन दिनों बारात की बैरंग वापसी के किस्से बहुत लोकप्रिय थे। लेकिन मुझे अब कोई यह नहीं कह सकता था कि लौट के बुद्धू घर को आए। कोई कहेगा तो यही कहेगा, ‘लौट के बहू को लेकर आए।’ वैसे हम बहू को लेकर घर नहीं आए थे, बल्कि उस धर्मशाला में आए थे जहां से ब्याह हुआ था। बारात के लौटने पर पहली रात रतजगा किया जाता था। इसलिए उस रात तो पत्नी से बातचीत की कोई उम्मीद ही नहीं थी। मैंने एक बार पत्नी को देखने की कोशिश की तो पता नहीं किस भाभी ने डांट दिया कि पहले कभी क्या लड़की नहीं देखी!’ अगले दिन मेरे एक दोस्त की शादी थी। उसकी बारात भी दिल्ली से बाहर जानी थी, सो मैं उस बारात में चला गया। तीसरे दिन मुंह दिखाई हुई। अगली सुबह उसे मायके वापस जाना था। थोड़ी देर बाद वो मायके लौट गई। उसका कारवां गुजर गया और मैं गुबार देखता रह गया! ——— ये कॉलम भी पढ़ें… बनियान में जेब न हो तो पैसे नहीं आते!:ससुर को लड़की सलटानी थी, बापू को खानदान का दाग मिटाना था; रिश्ता पक्का हो गया जब मेरी शादी हुई तब लड़की देखने जाने से लेकर शादी के लिए हां करने तक काफी हंसी-खुशी भरा माहौल था। घरातियों और बारातियों ने परमानंद के साथ मेरा विवाह संपन्न कराया। बारात पहुंचने से लेकर खच्चर पर बैठकर मेरे दुल्हन के घर जाने और मित्रों के मदहोश होकर बारात की शोभा बढ़ाने के लिए उनके नाचने के किस्से अविस्मरणीय रहे। बहरहाल शादी संपन्न हो गई और उसके बाद विदाई का समय आया तो दृश्य काफी रुदनकारी हुआ। उसका असर ये हुआ कि मैं रोया तो नहीं, लेकिन रोने में कुछ बाकी भी नहीं रहा! जितना समय फेरों में लगा था, उतना ही रोने में भी लगा। मुझे आज तक पता ही नहीं चल पाया कि उस दिन विदा के समय मेरी पत्नी रो रही थी, या अंदर ही अंदर हंस रही थी! ससुरालवालों ने बारातियों को एक-एक रुपया और एक गिलास देकर अपना नाम दानवीरों की सूची में दर्ज कर लिया था। हर गिलास पर दानवीर का नाम था, ताकि दान का पुण्य किसी और के खाते में न चला जाए! उस समय एक गाना हर ब्याह में बजता था, ‘बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले…’ और सब रो पड़ते थे। मुझे याद है, मेरी बहन की विदाई हुई तो वो रो नहीं रही थी। वो तब रोई, जब यह गाना बजाया गया। फिर वो रोते-रोते ससुराल जा सकी। इस गीत से दहल कर सारे घराती-बाराती रोने लगते थे। बाद में लड़की को मायके की याद तो नहीं आती थी, लेकिन ससुराल वालों को नानी जरूर याद आ जाती थी। बहरहाल, विदाई करा कर हम बलरामपुर से दिल्ली की ओर चले। तब लड़की के साथ विदाई में एक बच्चा भेजा जाता था, इसलिए मेरा छोटा साला भी साथ आया था। बलरामपुर सीमा पार हुई तो मैंने अपनी पत्नी से कहा, ‘बलरामपुर निकल गया। थोड़ी देर बाद पत्नी ने घूंघट उठाया तब पता चला कि छोरी तो वही है, जो मैं समझ रहा था। उसने पहला वाक्य बोला, ‘प्राणनाथ, मैं जिंदगी भर तुम्हारी सेवा करूंगी।’ कवि दूर दृष्टि रखता है। मैंने उसी दूर दृष्टि का प्रयोग करके समझ लिया कि इस ‘प्राणनाथ’ के या तो प्राण पी लिए जाएंगे या फिर इसके नाथ में ‘अ’ जोड़कर इसे अनाथ कर दिया जाएगा। फिर भी मैं यह सोचकर खुश था कि एक अदद दुल्हन लेकर घर लौट रहा था। उन दिनों बारात की बैरंग वापसी के किस्से बहुत लोकप्रिय थे। लेकिन मुझे अब कोई यह नहीं कह सकता था कि लौट के बुद्धू घर को आए। कोई कहेगा तो यही कहेगा, ‘लौट के बहू को लेकर आए।’ वैसे हम बहू को लेकर घर नहीं आए थे, बल्कि उस धर्मशाला में आए थे जहां से ब्याह हुआ था। बारात के लौटने पर पहली रात रतजगा किया जाता था। इसलिए उस रात तो पत्नी से बातचीत की कोई उम्मीद ही नहीं थी। मैंने एक बार पत्नी को देखने की कोशिश की तो पता नहीं किस भाभी ने डांट दिया कि पहले कभी क्या लड़की नहीं देखी!’ अगले दिन मेरे एक दोस्त की शादी थी। उसकी बारात भी दिल्ली से बाहर जानी थी, सो मैं उस बारात में चला गया। तीसरे दिन मुंह दिखाई हुई। अगली सुबह उसे मायके वापस जाना था। थोड़ी देर बाद वो मायके लौट गई। उसका कारवां गुजर गया और मैं गुबार देखता रह गया! ——— ये कॉलम भी पढ़ें… बनियान में जेब न हो तो पैसे नहीं आते!:ससुर को लड़की सलटानी थी, बापू को खानदान का दाग मिटाना था; रिश्ता पक्का हो गया उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
झारखंड में शपथ से पहले संभावित मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, इस नए मुस्लिम चेहरे को मौका
झारखंड में शपथ से पहले संभावित मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, इस नए मुस्लिम चेहरे को मौका <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Cabinet Minister List 2024: </strong>झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (सोमवार, 8 जुलाई) कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. नई कैबिनेट में नए चेहरे को भी मौका मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों ने बताया कि बसंत सोरेन, दीपक बीरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम को इसबार जेएमएम से मौका मिल सकता है. बैद्यनाथ राम को छोड़ बाकी सभी हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस कोटे से कौन-कौन बनेंगे मंत्री?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह (बादल पत्रलेख की जगह), इरफान अंसारी (टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह) मंत्री बन सकते हैं. हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन सरकार में रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता मंत्री थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD से सत्यानंद भोक्ता मंत्री बन सकते हैं.</p>
AI इंजीनियर की आखिरी इच्छा-बेटा माता-पिता को दें:नॉनवेज, परिवारों के इंटरफेयर से बिगड़े रिश्ते; कोर्ट के चक्कर ने तोड़ दिया
AI इंजीनियर की आखिरी इच्छा-बेटा माता-पिता को दें:नॉनवेज, परिवारों के इंटरफेयर से बिगड़े रिश्ते; कोर्ट के चक्कर ने तोड़ दिया ‘मेरे केस की सुनवाई का लाइव टेलिकास्ट हो। पत्नी मेरा शव न छू सके। यदि भ्रष्ट जज, मेरी पत्नी और उसके परिजन को कोर्ट बरी कर दे तो मेरी अस्थियां उसी अदालत के बाहर किसी गटर में बहा दी जाएं। मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को दी जाए।’ यह अंतिम इच्छा 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की है। उसने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले ये बातें 24 पेज के सुसाइड नोट में लिखी थी। हर पेज के ऊपर लिखा था- जस्टिस इज ड्यू। उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। यह वीडियो और सुसाइड नोट सामने आने के बाद मामला चर्चा में है। पति-पत्नी के रिश्तों पर सभी प्लेटफार्म पर बहस चल रही है। इस बीच 7 चैप्टर में पढ़िए दोनों की शादी से लेकर बिगड़ते रिश्ते और मौत को गले लगाने की पूरी कहानी… ——————– इंजीनियर सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… AI इंजीनियर और पत्नी के बीच अफेयर पर था झगड़ा:पत्नी ने 9 केस दर्ज कराए; पड़ोसी बोले- कर्ज में है परिवार AI इंजीनियर अतुल सुभाष और उनकी पत्नी इंजीनियर निकिता सिंघानिया में सिर्फ दहेज उत्पीड़न जैसे ही विवाद नहीं थे। दोनों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी विवाद था। दोनों को एक-दूसरे पर शक था। यह तस्वीर AI इंजीनियर अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की 2019 में हुई शादी की है। 10 दिसंबर को अतुल सुभाष ने बेंगुलरु में अपने फ्लैट में सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर जान दे दी थी। पढ़ें पूरी खबर…
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी फाजिल्का जिले के गुलाम रसूल गांव में एक महिला की दुकान पर गेंहू बेचने आए दो लोगों ने महिला से पीने के लिए पानी मांगा l जब वह पानी लेने घर के अंदर गई तो घर के अंदर उसे बंद कर दुकान के गल्ले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए l हालांकि आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है l शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है l पानी लेने गई महिला को बंद करके की चोरी जानकारी देते हुए एक महिला किरना रानी ने बताया कि 5 वर्ष पहले उसके पति की मौत चुकी है l जिसके बाद अपने घर में ही किराना की दुकान चलाती है l मुंह ढके बाइक सवार दो नौजवान उसकी दुकान पर आए और उसे 10 किलो गेंहू बेचा l जिसके पैसे उसने गल्ले से निकाल उन्हें दे दिए l इसके बाद उन्होंने उक्त महिला से पीने के लिए पानी मांगा l वह उनके लिए पानी लेने के लिए घर के अंदर गई कि तभी एक व्यक्ति ने उसे घर में बंद कर दिया और उसके गले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए l सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है l आपको बता दे कि थाना वैरो का पुलिस ने इस मामले में चक अरनीवाला के रहने वाले अमनदीप सिंह और महालम के रहने वाले बलजिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l