पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
18वां सामूहिक विवाह समारोह आज
18वां सामूहिक विवाह समारोह आज जालंधर| सन्नी एनक्लेव 66 फुटी रोड पर विश्व जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से 18वां सामूहिक शादी समागम 11 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। इस संबंध में मानव अधिकार कमिशन के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय अमनदीप मित्तल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सामूहिक विवाह करवाए जाएगें। भाई पाल सिंह मानक ज़रुरतमंद बेटियों की शादी करवाएगें। जरूरतमंद भाई पाल सिंह मान के साथ संपर्क कर सकते हैं। सुबह 11 बजे कीर्तन किया जाएगा और उसी समय आनंद कारज की रस्म अदा की जाएगी। शाम 4 बजे बेटियों की डोली विदा की जाएगी। अमनदीप मित्तल ने बताया कि शादी समारोह के दौरान ब्लड कैंप भी लगाया जा रहा है। जिस किसी ने भी जरुरतंदों के लिए खून दान करना है। वह इस कैंप में पहुंच सकता है। क्योंकि खूनदान महादान माना जाता है। खून दान करने से किसी जरूरतमंदो की जान बच सकती है। इसलिए हमें समय समय पर खूनदान करना चाहिए।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार जीशान का साथी गिरफ्तार:2021 दोनों ने साथियों सग मिलकर मांगी थी 30 लाख फिरौती, नकोदर से दबोचा
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार जीशान का साथी गिरफ्तार:2021 दोनों ने साथियों सग मिलकर मांगी थी 30 लाख फिरौती, नकोदर से दबोचा जालंधर में देहात पुलिस द्वारा 30 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक साथी को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को आरोपी ने साल 2021 में अंजाम दिया था, जिसके बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। आरोपी महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार चल रहे जीशान अख्तर का साथी है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने इस बारे में जानकारी साझा की। खख ने कहा- आरोपी को नकोदर पुलिस ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पिछले काफी समय से देहात पुलिस नजर बनाए हुई थी। एसएसपी खख ने कहा कि, सितंबर 2021 आरोपी ने रानो पत्नी दर्शन लाल को वॉह्टएप कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए 30 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर आरोपी ने उसके बेटे शेर कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर मुख्य आरोपी विशाल सभरवाल उर्फ भरथू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, नकोदर की गिरफ्तारी बाकी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद यासीन अख्तर का साथी है आरोपी एसएसपी खख ने कहा- इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकुश उर्फ भैया, मुहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जेसी, गगनदीप सिंह उर्फ बब्बू, रोहित और करनैल सिंह उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की देखरेख एसपी (ई) जसरूप कौर बाठ द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि, आरोपी का गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है और आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड लेने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। विशाल पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।
अमृतसर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 गुर्गे गिरफ्तार:3 अवैध हथियार और 9 कारतूस बरामद, राजस्थान से लेकर आए थे
अमृतसर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 गुर्गे गिरफ्तार:3 अवैध हथियार और 9 कारतूस बरामद, राजस्थान से लेकर आए थे अमृतसर देहात पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हर्षदीप सिंह और शुभम कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्तौल, जिंदा कारतूस और 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद की। दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। आरोपी राजस्थान के गैंगस्टर भूपिंदर सिंह से उक्त हथियार लेकर आए थे। डीजीपी बोले- दोनों आरोपी संगठित अपराध का हिस्सा थे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर देहात पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि उक्त आरोपी अमृतसर देहात एरिया में मूव हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के लिंक भूपिंदर सिंह से निकले हैं। जिससे वह हथियार लेकर आए थे और उन्हें हथियारों से आरोपियों ने पंजाब में वारदात करनी थी। मगर इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी यादव ने बताया कि उक्त आरोपी लॉरेंस गैंग से जुड़े संगठित अपराध में भी शामिल थे। दोनों के खिलाफ पहले के कितने केस दर्ज हैं, इन रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है।