पंजाब में प्रिंसिपल ने पंचायत के सामने मांगी माफी:स्कूल में सिख बच्चे का जूड़ा खींचा था, माता-पिता से बोली- ऐसा दोबारा नहीं होगा

पंजाब में प्रिंसिपल ने पंचायत के सामने मांगी माफी:स्कूल में सिख बच्चे का जूड़ा खींचा था, माता-पिता से बोली- ऐसा दोबारा नहीं होगा

पंजाब के होशियारपुर के एक निजी स्कूल में सिख छात्र की महिला टीचर द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उक्त महिला टीचर ने बच्चे के परिजनों से लिखित में माफी मांगी है। होशियारपुर के गांव बद्दों में एक छोटे बच्चे की महिला टीचर ने पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामला जब पंजाब के शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो तुरंत मामले में कार्रवाई करने को कहा गया। जिसके बाद आज यानी सोमवार को बच्चे के माता-पिता और पंचायत के बीच मामले में समझौता हो गया है। महिला टीचर ने पंचायत में बच्चे के माता-पिता से माफी मांगी है। माफीनामे में महिला टीचर ने लिखा- मैंने अमनदीप सिंह नाम के छात्र को पढ़ाते समय गलत तरीके से पीटा था। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगी। यह समझौता छात्र, उसके दादा संतोख सिंह और बद्दों गांव की पंचायत की मौजूदगी में हुआ। टीचर द्वारा मांगी गई माफी का लेटर…. 42 सेकेंड के वीडियो में 8 थप्पड़ मारे महिला टीचर ने भरी क्लास में 42 सेकेंड के भीतर उसे 6 बार गाल और 2 बार पीठ में थप्पड़ मारे थे। एक बार उसके बाल पकड़कर भी खींचे और उसे नीचे गिरा दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सिख बच्चे के बाल (जूड़ा) खींचने को धार्मिक प्रतीक का अपमान बताया। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी विवाद बढ़ा तो शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आरोपी टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। टीचर कॉपी देखती है और झल्लाती हुई उसके गाल पर 3 तमाचे जड़ दिए थे। इससे बच्चा रोने लगता है। इसके बाद टीचर उसे दोबारा लिखने के लिए कहती है। लिखने में बच्चा फिर से गलती कर देता है। इससे टीचर पहले से भी ज्यादा गुस्सा हो जाती है, और उसके 2 थप्पड़ लगा देती है। इस दौरान बच्चा माफी मांगता है। फिर टीचर उसके बाल पकड़कर खींचतान करती है। जिससे बच्चा जमीन पर गिर जाता है। टीचर यहां भी नहीं रुकी, उसने गिरे हुए बच्चे की पीठ पर भी 2 थप्पड़ जड़े। होमवर्क में गलती पर बच्चे की पिटाई यह घटना होशियारपुर के गांव बद्दों के प्राइवेट स्कूल की है। वहीं, मामला सर्दियों की छुट्टियों से पहले का है। टीचर ने बच्चों को कुछ होमवर्क करने को दिया था, लेकिन अगले दिन कुछ बच्चे काम में गलतियां कर ले आए। इसके बाद टीचर ने उन्हें डांट लगाई। इसके बाद कुछ बच्चों को टीचर ने निजी रूप से समझाने के लिए सीट से उठाया। इनमें से एक सिख बच्चा अपनी कॉपी लेकर टीचर के पास पहुंचा और उसने कॉपी पर अपना काम दिखाया। छात्र का काम देखकर टीचर नाराज हुई। उसने गुस्से में बच्चे को तीन जोरदार चांटे लगाए और फिर बाल खींचकर गिरा दिया। हालांकि, सजा पाने वाला यह अकेला बच्चा नहीं था। टीचर ने कुछ और बच्चों की भी पिटाई की। कई बच्चों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दी। स्कूल के अन्य टीचरों का कहना है कि यह टीचर अक्सर छात्रों को ऐसे ही पीटती हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब उसकी मारपीट बाहर आई है। पंजाब के होशियारपुर के एक निजी स्कूल में सिख छात्र की महिला टीचर द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उक्त महिला टीचर ने बच्चे के परिजनों से लिखित में माफी मांगी है। होशियारपुर के गांव बद्दों में एक छोटे बच्चे की महिला टीचर ने पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामला जब पंजाब के शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो तुरंत मामले में कार्रवाई करने को कहा गया। जिसके बाद आज यानी सोमवार को बच्चे के माता-पिता और पंचायत के बीच मामले में समझौता हो गया है। महिला टीचर ने पंचायत में बच्चे के माता-पिता से माफी मांगी है। माफीनामे में महिला टीचर ने लिखा- मैंने अमनदीप सिंह नाम के छात्र को पढ़ाते समय गलत तरीके से पीटा था। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगी। यह समझौता छात्र, उसके दादा संतोख सिंह और बद्दों गांव की पंचायत की मौजूदगी में हुआ। टीचर द्वारा मांगी गई माफी का लेटर…. 42 सेकेंड के वीडियो में 8 थप्पड़ मारे महिला टीचर ने भरी क्लास में 42 सेकेंड के भीतर उसे 6 बार गाल और 2 बार पीठ में थप्पड़ मारे थे। एक बार उसके बाल पकड़कर भी खींचे और उसे नीचे गिरा दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सिख बच्चे के बाल (जूड़ा) खींचने को धार्मिक प्रतीक का अपमान बताया। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी विवाद बढ़ा तो शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आरोपी टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। टीचर कॉपी देखती है और झल्लाती हुई उसके गाल पर 3 तमाचे जड़ दिए थे। इससे बच्चा रोने लगता है। इसके बाद टीचर उसे दोबारा लिखने के लिए कहती है। लिखने में बच्चा फिर से गलती कर देता है। इससे टीचर पहले से भी ज्यादा गुस्सा हो जाती है, और उसके 2 थप्पड़ लगा देती है। इस दौरान बच्चा माफी मांगता है। फिर टीचर उसके बाल पकड़कर खींचतान करती है। जिससे बच्चा जमीन पर गिर जाता है। टीचर यहां भी नहीं रुकी, उसने गिरे हुए बच्चे की पीठ पर भी 2 थप्पड़ जड़े। होमवर्क में गलती पर बच्चे की पिटाई यह घटना होशियारपुर के गांव बद्दों के प्राइवेट स्कूल की है। वहीं, मामला सर्दियों की छुट्टियों से पहले का है। टीचर ने बच्चों को कुछ होमवर्क करने को दिया था, लेकिन अगले दिन कुछ बच्चे काम में गलतियां कर ले आए। इसके बाद टीचर ने उन्हें डांट लगाई। इसके बाद कुछ बच्चों को टीचर ने निजी रूप से समझाने के लिए सीट से उठाया। इनमें से एक सिख बच्चा अपनी कॉपी लेकर टीचर के पास पहुंचा और उसने कॉपी पर अपना काम दिखाया। छात्र का काम देखकर टीचर नाराज हुई। उसने गुस्से में बच्चे को तीन जोरदार चांटे लगाए और फिर बाल खींचकर गिरा दिया। हालांकि, सजा पाने वाला यह अकेला बच्चा नहीं था। टीचर ने कुछ और बच्चों की भी पिटाई की। कई बच्चों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दी। स्कूल के अन्य टीचरों का कहना है कि यह टीचर अक्सर छात्रों को ऐसे ही पीटती हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब उसकी मारपीट बाहर आई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर