पंजाब में बिजली चोरी के मामलों में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अगस्त महीने में बिजली चोरी की 296 FIR दर्ज की हैं। इसके अलावा 38 कर्मचारियों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण बर्खास्त किया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पटियाला जोन में सबसे अधिक 90 एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद अमृतसर जोन में 79, बठिंडा जोन में 71, लुधियाना जोन में 29 और जालंधर जोन में 27 केस दर्ज किए गए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में 37 मीटर रीडर बिजली मंत्री ने बताया कि पिछले 37 आउटसोर्स मीटर रीडरों और एक सुपरवाइजर को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया है। भ्रष्टाचार और बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली मंत्री ने बिजली चोरी करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी गतिविधियां बंद कर अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करवाएं। बिजली चोरी राज्य के खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचाती है और इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए बिजली विभाग दृढ़ संकल्पित है। पंजाब में बिजली चोरी के मामलों में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अगस्त महीने में बिजली चोरी की 296 FIR दर्ज की हैं। इसके अलावा 38 कर्मचारियों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण बर्खास्त किया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पटियाला जोन में सबसे अधिक 90 एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद अमृतसर जोन में 79, बठिंडा जोन में 71, लुधियाना जोन में 29 और जालंधर जोन में 27 केस दर्ज किए गए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में 37 मीटर रीडर बिजली मंत्री ने बताया कि पिछले 37 आउटसोर्स मीटर रीडरों और एक सुपरवाइजर को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया है। भ्रष्टाचार और बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली मंत्री ने बिजली चोरी करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी गतिविधियां बंद कर अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करवाएं। बिजली चोरी राज्य के खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचाती है और इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए बिजली विभाग दृढ़ संकल्पित है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया।
पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर छुट्टी का ऐलान:शराब की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, 3 यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं स्थगित
पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर छुट्टी का ऐलान:शराब की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, 3 यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं स्थगित पंजाब में 21 दिसंबर को पांच नगर निगम और 41 नगर कौंसिल के लिए होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने छुट्टी का ऐलान किया है। आयोग ने जहां पर भी चुनाव हो रहे हैं, वहां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट1881 के तहत सभी सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है। सरकारी कर्मचारी और अन्य कार्यकर्ता, जो नगर निगमों के वोटर हैं, लेकिन किसी अन्य स्थान पर काम करते हैं, उन्हें नियमों के अनुसार विशेष छुट्टी दी जाएगी। जिन स्कूलों की इमारतों का उपयोग चुनावों के लिए किया जा रहा है, उन स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है। ड्राई डे का भी हुआ ऐलान इसके अलावा 21 दिसंबर 2024 को पंजाब शॉप्स एंड कॉमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट्स एक्ट, 1958 और फैक्ट्री एक्ट 1948 के तहत नगर निगम चुनावों वाले क्षेत्रों को ‘क्लोज डे’ के रूप में घोषित किया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में स्थित दुकानों, फैक्ट्रियों और व्यापारिक संस्थानों के कर्मचारी अपनी वोट डाल सकें। 21 दिसंबर को जिन नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं, उनके अधिकार क्षेत्र को “ड्राई डे” के रूप में घोषित किया गया है। तीन यूनिवर्सिटी ने पेपर स्थगित किए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने सूचित किया है कि उन्होंने 21 दिसंबर 2024 को होने वाली सभी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को किसी अन्य तिथि तक स्थगित कर दिया है। जो विद्यार्थी इन तिथियों पर विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले थे, वे नई तिथियों की जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम
पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम घग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के गुरदास नामक युवक ने स्मार्ट वॉच बेचने के बाद खुद के लिए मौत का सामान खरीदा था। नशे की ओवरडोज से मरने वाले गुरदास वर्मा के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर करने के बाद लवप्रीत सिंह नामक युवक को अरेस्ट कर लिया है। लवप्रीत सिंह के जरिए ही मृतक गुरदास ने अपनी स्मार्ट वॉच आरोपी महिला मेलो कौर को बेची थी। स्मार्ट वॉच के बदले में महिला ने इन दोनों को चिट्टा बेचा था, जिसका इंजेक्शन लगाने के बाद गुरदास की मौत हो गई। नशा छोड़ गुरुद्वारा साहिब जाने लगा था गुरदास मृतक गुरदास वर्मा के पिता दलजीत के अनुसार, कुछ महीने पहले गुरदास को नशे की लत लग गई थी, लेकिन अब वह नशा छोड़ने के बाद रोजाना गुरुद्वारा साहिब में जाने लगा था। 23 तारीख को भी वह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। घर के लोग तलाश के लिए निकले तो गुरदास बेहोशी की हालत में अनाज मंडी में मिला। गुरदास ने अपने पिता को बताया कि लवप्रीत ने उसे स्मार्ट वॉच एक महिला को बेचने के बाद नशा दिलाया था। यह नशा इंजेक्शन के रुप में लेने के बाद उसकी हालत खराब हुई थी और परिवार के लोगों ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान गुरदास ने दम तोड़ दिया। आरोपी को कल अदालत में पेश करेंगे: एसएचओ घग्गा थाना के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गुरदास वर्मा की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।