पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। इसमें अब दाल माह चने की एंट्री हो गई है। वहीं, हफ्ते में एक दिन स्टूडेंट्स को खीर भी परोसी जाएगी। नया मेन्यू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा । खाने की शुद्धता पर फोकस रहेगा। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियाें द्वारा खाना चेक भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से ड्यूटियां लगा दी गई है। इस तरह तैयार किया है मेन्यू मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, वीरवार कढ़ी व चावल, शुक्रवार मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा गर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। 19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। इसमें अब दाल माह चने की एंट्री हो गई है। वहीं, हफ्ते में एक दिन स्टूडेंट्स को खीर भी परोसी जाएगी। नया मेन्यू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा । खाने की शुद्धता पर फोकस रहेगा। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियाें द्वारा खाना चेक भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से ड्यूटियां लगा दी गई है। इस तरह तैयार किया है मेन्यू मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, वीरवार कढ़ी व चावल, शुक्रवार मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा गर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। 19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार गुरदासपुर में पंजाब पुलिस के एएसआई की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद उनके पैतृक गांव धूत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भीषण गर्मी के चलते मौत का कारण बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए मृतक के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि उसका भाई एएसआई सतपाल शर्मा (50) गुरदासपुर में एसएसपी कार्यालय में फिंगर प्रिंट ब्रांच में तैनात था। रोजाना की तरह आज भी सुबह घर से गुरदापुर अपने कार्यालय में गया। दोपहर के समय उन्हें कार्यालय से कर्मचारियों का फोन आया कि सतपाल शर्मा को अचानक ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से बेहोश हो गया है। जिसे तुरंत मुलाजिमों ने सिविल अस्पताल में ले जाया गया, मगर वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इसके बाद आज उसका पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पैतृक गांव धूत में पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी देकर सरकारी सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक से मौत होने के कारण पूरे इलाके में शौक को लहर पाई जा रही है। जानकारी अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए हैं।
बठिंडा सीट पर मतगणना जारी:हरसिमरत कौर बादल 14979 वोटों से आगे, AAP के गुरमीत सिंह पीछे
बठिंडा सीट पर मतगणना जारी:हरसिमरत कौर बादल 14979 वोटों से आगे, AAP के गुरमीत सिंह पीछे बठिंडा लोकसभा सीट पर मतगणना 8 बजे से जारी है। जिसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें लंबी, बठिंडा शहरी, बठिंडा ग्रामीण, भुच्चो मंडी, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, मानसा, सरदूलगढ़ और बुढलाडा विधानसभा शामिल हैॉ। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। यहां से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और AAP के गुरमीत सिंह खुडि्डयां के बीच मुकाबला है। इसके अलावा भाजपा से परमपाल कौर सिद्धू भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 69% वोटिंग हुई। जो पिछली बार ये करीब 3 फीसदी कम है।
हितेश को बनाया जिला लुधियाना का अध्यक्ष
हितेश को बनाया जिला लुधियाना का अध्यक्ष लुधियाना| विश्व हिंदू सनातन सेवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जतिंदर वोहरा ने हितेश शर्मा को जिला लुधियाना का अध्यक्ष, जय कुमार को जिला पटियाला के पद पर शामिल कवाया। हिंदू धर्म एवं उनके समाज प्रति सेवा भाव व दृढ़ निश्चय को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारियां दी गई हैं। श्री महाकाल जी का चित्र देकर उनको संस्था में जोड़ा गया। शामिल हुए हितेश शर्मा व जय कुमार ने बताया कि संगठन में जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे निष्ठा से निभाएंगे और सनातन धर्म का प्रचार व सम्मान के लिए कार्य करेंगे।