पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद स्थानीय निकाय विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर भी ये बदलाव किए जा रहे हैं। पंजाब में नगर निगम चुनाव करीब दो साल से लंबित हैं। अमृतसर नगर निगम में तैनात लैंडस्केप अधिकारी यादविंदर सिंह को जालंधर नगर निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अमृतसर नगर निगम में जेई सुखविंदर सिंह को तैनात किया गया है। इसके अलावा करीब 44 अधिकारियों को विभिन्न जिलों के नगर सुधार ट्रस्ट और नगर निगमों में भेजा गया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश- पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद स्थानीय निकाय विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर भी ये बदलाव किए जा रहे हैं। पंजाब में नगर निगम चुनाव करीब दो साल से लंबित हैं। अमृतसर नगर निगम में तैनात लैंडस्केप अधिकारी यादविंदर सिंह को जालंधर नगर निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अमृतसर नगर निगम में जेई सुखविंदर सिंह को तैनात किया गया है। इसके अलावा करीब 44 अधिकारियों को विभिन्न जिलों के नगर सुधार ट्रस्ट और नगर निगमों में भेजा गया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश- पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी
अमृतसर से छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल समर ट्रेन:9 हजार लोगों को फायदा; थर्ड एसी कोच भी उपलब्ध, सप्ताह में 2 बार चलेंगी भारतीय रेलवे ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए अमृतसर से बिलासपुर तक सप्ताह में दो बार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 5 चक्कर लगाएगी। अनुमान है कि इस ट्रेन से 9 हजार लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही जनरल कोच की सुविधा भी दी जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और आसपास के इलाकों के रेल यात्रियों को फायदा होगा। यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8, 11 जुलाई को चलेगी। वहीं, बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलेगी। जानें कब रवाना होगी ये ट्रेन ये स्पेशल ट्रेन अमृतसर से हर गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 बजे को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी के समय ये ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी। फिर 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंचेगी। क्या रहेगा किराया अमृतसर-बिलासपुर ट्रेन में अगर सफर करना है तो आपको सामान्य कोच के लिए 415 रुपए देने होंगे। अगर स्लीपर कोच में सीट रिजर्व करना चाहते हैं तो इसका किराया 720 रुपए होगा। इसमें थर्ड AC कोच भी जोड़ा गया है। जिसे रिजर्व करने के लिए यात्री को 1930 रुपए देने होंगे।
पंजाब में ड्रग तस्करी मामले में मजीठिया को राहत:SIT ने पूछताछ के लिए भेजे समन वापस लिए, हाईकोर्ट में दी जानकारी
पंजाब में ड्रग तस्करी मामले में मजीठिया को राहत:SIT ने पूछताछ के लिए भेजे समन वापस लिए, हाईकोर्ट में दी जानकारी करोड़ों रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कोर्ट में जवाब दिया है कि उन्होंने मजीठिया को पूछताछ के लिए भेजे गए समन वापस ले लिए हैं। हालांकि इससे पहले जब पिछले महीने एसआईटी ने उन्हें नोटिस भेजा था, तब उन्होंने इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी ओर से दलील दी गई थी कि उन्हें बार-बार समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 8 जुलाई तक एसआईटी के समक्ष पेश होने की राहत दी थी। इस साल नई एसआईटी का गठन किया गया था इस साल की शुरुआत में मजीठिया मामले में नई एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की जिम्मेदारी पटियाला रेंज के डीआईजी एचएस भुल्लर को दी गई है। एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना के रिटायर होने के बाद सरकार ने एसआईटी का पुनर्गठन किया था। एसआईटी में डीआईजी भुल्लर के अलावा पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और धुरी के एसपी योगेश शर्मा समेत कुछ अन्य अधिकारी शामिल किए गए थे। एसआईटी उनसे तीन से चार बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, पहले किसान आंदोलन के चलते पूछताछ में दिक्कत आ रही थी।
साल 2021 में दर्ज हुआ था केस पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला 3 साल पहले कांग्रेस सरकार के समय 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जिस मामले में वह जेल में रहे हैं, उसमें अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। वहीं, मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है।
खन्ना में गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने किया सुसाइड:मौसी को भेजा मैसेज, युवती की मां और मामा पर परेशान करने का आरोप
खन्ना में गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने किया सुसाइड:मौसी को भेजा मैसेज, युवती की मां और मामा पर परेशान करने का आरोप खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया।