पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम

पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम

पंजाब में आज सोमवार को भी बारिश के आसार काफी कम हैं। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं, लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार और बुधवार को मानसून दोबारा एक्टिव हो सकता है। सुस्त मानसून के कारण पंजाब के तापमान में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। राज्य का औसतन तापमान 2.2 डिग्री अधिक पाया गया। वहीं, राज्य में सर्वाधिक तापमान फरीदकोट में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 34 फीसदी कम बारिश हुई पंजाब में इस पूरे सीजन में कम बारिश ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब में 1 जून से 25 अगस्त तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। इस पूरे सीजन में अभी तक 226.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि अभी तक 341.7 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगस्त महीने ने भी पंजाब को निराश ही किया है। मौसम विभाग ने पंजाब को सामान्य कैटेगरी में रखा है, लेकिन अगस्त महीने में भी 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। यहां 125.8 मिमी की जगह 107.2 मिमी बारिश ही हुई है। डैम के जलस्तर पर भी कम बारिश का असर कम बारिश का असर उत्तर भारत के डैम के जलस्तर पर भी देखने को मिला है। सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम में 23 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे लेवल 1634.13 फीट था। डैम की क्षमता का 68.35 फीसदी है। जबकि गतवर्ष इसी दिन लेवल 1672.94 फीट था। ब्यास नदी पर पोंग डैम में 23 अगस्त 2024 सुबह 6 बजे वाटर लेवल 1359.47 फीट थो। जो डैम की क्षमता का 62.61 फीसदी है। गतवर्ष इसी दिन लेवल 1389.10 फीट रिकॉर्ड हुआ था। पंजाब में आज सोमवार को भी बारिश के आसार काफी कम हैं। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं, लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार और बुधवार को मानसून दोबारा एक्टिव हो सकता है। सुस्त मानसून के कारण पंजाब के तापमान में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। राज्य का औसतन तापमान 2.2 डिग्री अधिक पाया गया। वहीं, राज्य में सर्वाधिक तापमान फरीदकोट में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 34 फीसदी कम बारिश हुई पंजाब में इस पूरे सीजन में कम बारिश ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब में 1 जून से 25 अगस्त तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। इस पूरे सीजन में अभी तक 226.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि अभी तक 341.7 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगस्त महीने ने भी पंजाब को निराश ही किया है। मौसम विभाग ने पंजाब को सामान्य कैटेगरी में रखा है, लेकिन अगस्त महीने में भी 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। यहां 125.8 मिमी की जगह 107.2 मिमी बारिश ही हुई है। डैम के जलस्तर पर भी कम बारिश का असर कम बारिश का असर उत्तर भारत के डैम के जलस्तर पर भी देखने को मिला है। सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम में 23 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे लेवल 1634.13 फीट था। डैम की क्षमता का 68.35 फीसदी है। जबकि गतवर्ष इसी दिन लेवल 1672.94 फीट था। ब्यास नदी पर पोंग डैम में 23 अगस्त 2024 सुबह 6 बजे वाटर लेवल 1359.47 फीट थो। जो डैम की क्षमता का 62.61 फीसदी है। गतवर्ष इसी दिन लेवल 1389.10 फीट रिकॉर्ड हुआ था।   पंजाब | दैनिक भास्कर