पंजाब में मानसून के सामान्य पोजीशन पर आने से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक सूबे के 13 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे दिन का तापमान भी 32 डिग्री से लेकर 36 डिग्री तक ही रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान 23 से लेकर 26 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, हिमाचल में भी बीते 24 घंटों में हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लाहौल की चोटियों में मंगलवार रात को हल्की बर्फबारी से ठंड लौट आई है। उधर, कुल्लू के पतलीकूहल के हलाण में देर रात बादल फटने से सड़क पर मलबा आ गया। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। बुधवार को पंजाब में 12 एमएम बारिश हुई। 1 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक 131 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो सामान्य से महज 5 फीसदी ही कम है। पंजाब में जून और जुलाई का महीना कम बारिश वाला गुजारा है और दोनों महीना में 50 फीसदी भी बारिश पूरी तरह से नहीं हो पाई थी। सीजन की बारिश में 1 जून से लेकर 28 अगस्त तक 250 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है जो सामान्य से अभी 29 फीसदी कम है। कहां कितना रहा तापमान आगे ऐसा रहेगा मौसम पंजाब में अगले दो दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हिमाचल में 3 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। 29 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है। लाहौल की ऊंची चोटियों में हुआ हल्का हिमपात। पंजाब में मानसून के सामान्य पोजीशन पर आने से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक सूबे के 13 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे दिन का तापमान भी 32 डिग्री से लेकर 36 डिग्री तक ही रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान 23 से लेकर 26 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, हिमाचल में भी बीते 24 घंटों में हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लाहौल की चोटियों में मंगलवार रात को हल्की बर्फबारी से ठंड लौट आई है। उधर, कुल्लू के पतलीकूहल के हलाण में देर रात बादल फटने से सड़क पर मलबा आ गया। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। बुधवार को पंजाब में 12 एमएम बारिश हुई। 1 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक 131 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो सामान्य से महज 5 फीसदी ही कम है। पंजाब में जून और जुलाई का महीना कम बारिश वाला गुजारा है और दोनों महीना में 50 फीसदी भी बारिश पूरी तरह से नहीं हो पाई थी। सीजन की बारिश में 1 जून से लेकर 28 अगस्त तक 250 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है जो सामान्य से अभी 29 फीसदी कम है। कहां कितना रहा तापमान आगे ऐसा रहेगा मौसम पंजाब में अगले दो दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हिमाचल में 3 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। 29 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है। लाहौल की ऊंची चोटियों में हुआ हल्का हिमपात। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा पंजाब की पटियाला सीट पर सबको चौंकाते हुए एक महीने पहले कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हरा दिया। परनीत कौर अभी तक यहां से कांग्रेस की सांसद थी, मगर वह चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई। परनीत पंजाब के 2 बार सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और पटियाला राजघराने से जुड़ी हैं। जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनका परिवार कांग्रेस में रहा, तब तक पटियाला उनका गढ़ रहा, जिसे कोई भेद नहीं पाया। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कैप्टन विधानसभा हारे और अब उनकी पत्नी लोकसभा सीट हार गई। यहां से चुनाव जीतने वाले वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उन्होंने BJP में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। भाजपा किसानों की कातिल है। कैप्टन परिवार मोदी की गोदी में जाकर बैठ गया। उन्होंने एग्जिल पोल को भाजपा का गुब्बारा बताते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा। पटियाला सीट से जीत के बाद दैनिक भास्कर ने डॉ. गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत की…. सवाल: आप चुनाव जीत गए लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा?
जवाब: जीत तो जीत होती है, बेशक मार्जिन कम या ज्यादा हो। सवाल: पटियाला से अपनी जीत को कैसे देखते हैं?
जवाब: बहुत अच्छा, लोगों का काफी साथ मिला। सीट पर कड़ा मुकाबला था, फिर भी लोगों ने जीत दिलाई। कांग्रेस के भी सभी 9 हलका इंचार्जों ने पूरा साथ दिया। सवाल: आपने दूसरी बार शाही परिवार को हराया?
जवाब: बिल्कुल, महल वालों ने काम ही ऐसे किए हैं। ये लोग मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए, जो किसानों की कातिल पार्टी है। भाजपा में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। 20 साल कोई काम नहीं किया। पहले सांसद था तो मैंने रेलवे ट्रैक डबल कराए, उनका बिजलीकरण कराया। पासपोर्ट ऑफिस पटियाला लाया। इन्होंने किया ही क्या है? सवाल: जीत में किसानों का क्या योगदान देखते हैं?
जवाब: इस बार किसानों का पूरा साथ मिला। कुछ ने खुलकर साथ दिया तो कुछ ने पर्दे के पीछे रहकर। सवाल: एग्जिट पोल में भाजपा को काफी सीटें मिल रहीं थी, रिजल्ट में वैसा नहीं दिखा?
जवाब: भाजपा ने शेयर मार्केट और सट्टा बाजार के साथ मिलकर गुब्बारा फुलाया था, वह फूट गया है। 300-400 पार की बात करते थे। सवाल: AAP ने 13-0 का दावा किया था?
जवाब: 13-0 कहने वाले 3 पर आ गए। सीएम भगवंत मान कहते थे, मेरे 32 दांत हैं। ये सभी बचकानी हरकतें हैं। सवाल: AAP के मंत्री से मुकाबला कितना मुश्किल था?
जवाब: मंत्री डॉ. बलबीर को हराने के लिए गांधी और कांग्रेस का एक होना जरूरी था। अकेला गांधी होता या कांग्रेस, तो नहीं जीत पाते। मेरा और कांग्रेस का सुमेल हुआ, तभी सीट जीते। सवाल: क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक अब सरकार बनाएगा?
जवाब: बिल्कुल, अब I.N.D.I.A. सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। सवाल: आप जीत गए लेकिन जश्न नहीं दिखा?
जवाब: ढोल बजाना इसलिए बंद किया क्योंकि 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। सभी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लोगों की संवेदनाओं की कद्र करते हैं। सवाल: सांसद बनने के बाद अब पहला काम क्या कराएंगे?
जवाब: सबसे पहले राजपुरा से चंडीगढ़ की रेलवे लाइन का काम शुरू कराऊंगा, इसे मैंने ही मंजूर कराया था। इसके बाद पटियाला से सरहिंद रोड को फोर लेन बनाएंगे।
लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश पंजाब के लुधियाना में सरेआम नशे का इंजेक्शन लगाते तीन युवकों का वीडियो सामने आया है। एक राहगीर ने जब इन युवकों को नशे का इंजेक्शन लगाते देखा तो उसने इनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख एक युवक भाग गया जबकि दो युवकों ने वीडियो में खुलेआम नशा करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, “साहब, अब हम क्या करें, इसके बिना नहीं रह सकते। जितनी आसानी से ये नशा कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा आसानी से इन्हें नशा मिल जाता है।” वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वायरल होने के बाद जब मामला लुधियाना पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। सेक्टर 32 का है वीडियो यह वीडियो सेक्टर 32 रोड का है। युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है और खुलेआम अपनी नसों में नशीले पदार्थ डाल रहे हैं। युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है। वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं। युवक 11वीं पास है, नौकरी नहीं मिली तो लेने लगा इंजेक्शन युवक ने बताया कि वह 11वीं पास है। नौकरी नहीं मिली तो नशे की लत लग गई। धीरे-धीरे उसने मेडिकल नशा करना शुरू कर दिया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उसे नसों में इंजेक्शन लेना पड़ रहा है। नशे के लिए पैसे न होने की वजह से वह कभी ई-रिक्शा चलाता है तो कभी कबाड़ बीनता है। जो भी कमाता है, सारा पैसा नशे में उड़ा देता है। नशे पर उसका रोजाना का खर्च 1500 रुपये है। इन इलाकों में मिलता नशा
युवक ने बताया कि लुधियाना की संजय गांधी कालोनी, बस्ती जोधेवाल, ताजपुर रोड पर खुलकर नशा मिलता है। उसने कहा कि पहले नशा महंगा था लेकिन अब तो इतना सस्ता हो गया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी खरीद लेता है। उसने कहा कि वह दो भाई हैं। दोनों ही नशे में संलिप्त हैं। युवक ने वीडियो में दो लोगों के नाम लिया है। उसने कहा कि जब मर्जी इन लोगों से नशा खरीदा जा सकता है। उसने बताया कि बस्ती जोधेवाल में रहते व्यक्ति संजय मोड और सन्नी माडल के पास आप बेश्क रात 2 बजे चले उससे आसानी से नशा मिल जााए। नशा छुड़ाओं सेंटर में भी रहे लेकिन फिर भी नहीं छूटा
युवक ने बताया कि वह काफी समय नशा छुड़ाओं सेंटर में भी रहे लेकिन नशा फिर भी नहीं छूटा। सरकार इतनी सख्ती करें कि नशा नाम की चीज ही खत्म हो जाए तो हम बच सकते हैं वरना जब तक नशा बिकेगा हमें इससे छुटकार पाना मुशिकल है। सीपी ने दिए जांच के आदेश
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने वीडियो देख तुरंत पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा जिन-जिन बस्तियों व लोगों का नाम लिया गया है वहां रेड करने को कहा गया है।
अमृतसर पुलिस स्टेशन पर बम धमाके की साजिश नाकाम:UK से मिला था टारगेट, फाजिल्का इंटेलिजेंस ने पकड़े 2 आरोपी
अमृतसर पुलिस स्टेशन पर बम धमाके की साजिश नाकाम:UK से मिला था टारगेट, फाजिल्का इंटेलिजेंस ने पकड़े 2 आरोपी पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस और स्टेट ऑपरेशन स्पेशल सेल फाजिल्का ने अमृतसर में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर लखबीर सिंह के अनुसार, यह मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव बहादुरवाला, थाना सदर फिरोजपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जगतार सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पिस्तौल और कारतूस मिले। अमृतसर था निशाने पर
जांच में खुलासा हुआ कि जगतार का साथी जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन महाराष्ट्र भाग गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान जशनप्रीत की निशानदेही पर हरीके-खालरा जीटी रोड, पट्टी मौर, तरनतारन के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि यूके स्थित हैंडलर निशान सिंह (गुरदासपुर निवासी) ने अमृतसर में किसी पुलिस अधिकारी या पुलिस स्टेशन को निशाना बनाने का निर्देश दिया था। आरोपी जगतार के पास से बरामद बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जाली पाया गया है। पुलिस अन्य संदिग्ध आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।