पंजाब में आने वाले दिनों में लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टियां रहेंगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी सालाना सूची में इस बारे में जानकारी साझा की गई। तीनों दिन सरकारी निजी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार की ओर से घोषित छुट्टियों की सूची में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व, 16 नवंबर को शनिवार को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस और अंत में 17 नवंबर को रविवार रहेगा। ऐसे में लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेंगी। सरकार जल्द ही दोनों दिन की छुट्टी को लेकर एक और अलग नोटिफिकेशन जारी करेगी। पंजाब सरकार की वार्षिक छुट्टियों की लिस्ट…. पंजाब में आने वाले दिनों में लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टियां रहेंगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी सालाना सूची में इस बारे में जानकारी साझा की गई। तीनों दिन सरकारी निजी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार की ओर से घोषित छुट्टियों की सूची में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व, 16 नवंबर को शनिवार को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस और अंत में 17 नवंबर को रविवार रहेगा। ऐसे में लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेंगी। सरकार जल्द ही दोनों दिन की छुट्टी को लेकर एक और अलग नोटिफिकेशन जारी करेगी। पंजाब सरकार की वार्षिक छुट्टियों की लिस्ट…. पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में फ्लैश अलर्ट जारी:रुक-रुक हो रही बरसात; सप्ताह में 18 फीसदी अधिक, सीजन में 29 फीसदी कम बारिश
पंजाब में फ्लैश अलर्ट जारी:रुक-रुक हो रही बरसात; सप्ताह में 18 फीसदी अधिक, सीजन में 29 फीसदी कम बारिश पंजाब में बारिश को लेकर फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। आज पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन आज के बाद मानसून एक बार फिर सुस्त हो जाएगा। बीते एक सप्ताह में राज्य में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जबकि रूपनगर का तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया है। पंजाब के 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, रूनगर और एसएएस नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीती शाम तक एसबीएस नगर में 12, रोपड़ में 9, मोगा में 3.5 और अमृतसर में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। पंजाब के विभिन्न इलाकों में बारिश का दृश्य एक सप्ताह में पंजाब में हुई अच्छी बारिश पूरे सीजन चाहे मानसून सुस्त रहा हो, लेकिन बीते सप्ताह में राज्य में जमकर बारिश हो रही है। 22 से 28 अगस्त क पंजाब में 33.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 फीसदी अधिक है। जबकि पूरे सीजन 1 जून से 28 अगस्त तक पंजाब में मात्र 250.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 29 फीसदी कम है। पूरे सीजन की ये सबसे कम बारिश है। पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान अमृतसर- बुधवार शाम अमृतसर का तापमान 32.4 डिग्री दर्ज। आज बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहेगा। जालंधर- बुधवार का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 35 डिग्री के बीच रहेगा। लुधियाना- बुधवार शाम का तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला- बुधवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान 26 से 35 डिग्री के बीच रहेगा। मोहाली- बुधवार का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहेगा।
पंजाब में AAP को ट्रेंड के फायदे की उम्मीद:6 उपचुनावों में 10 में से 8 सीट सत्ताधारी जीते; कांग्रेस को 1-2 सीट का अनुमान
पंजाब में AAP को ट्रेंड के फायदे की उम्मीद:6 उपचुनावों में 10 में से 8 सीट सत्ताधारी जीते; कांग्रेस को 1-2 सीट का अनुमान पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इन सीटों में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला शामिल हैं। चुनाव आयोग के अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक चारों सीटों पर 63% वोटिंग हुई है। अभी आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। राज्य में पिछले 10 सालों में 6 उपचुनाव हुए हैं। उपचुनाव में 10 में से 8 विधानसभा सीटों पर वही पार्टी जीती, जो सत्ता में थी। यानी पिछले उपचुनावों का ट्रेंड देखें तो इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता में होने का फायदा मिल सकता है। 2 सीट विपक्षी पार्टियां जीतने में कामयाब रहीं। इन दो सीटों के वोटर टर्नआउट पर नजर दौड़ाएं तो अगर वोट प्रतिशत 60 से 80 फीसदी के बीच रहता है तो इसका फायदा विपक्षीय दल को पहुंच सकता है। इस चुनाव में AAP को 3-2 सीट और कांग्रेस को एक-दो सीट मिल सकती है। जबकि भाजपा फाइट में नहीं दिख रही। पिछले 10 साल में कब और कहां उपचुनाव हुए जुलाई 2014 में 2 सीटों पर उपचुनाव हुए, तब अकाली दल की सरकार थी मार्च 2015 – धुरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अकाली दल के गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कांग्रेस के प्रताप सिंह को 37,501 वोटों से हराया। तब अकाली दल सत्ता में थी। तब 73.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जनवरी 2016 : खडूर साहिब विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अकाली दल के रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने निर्दलीय उम्मीदवार भूपिंदर सिंह को 65,664 वोटों से हराया। तक अकाली दल की सरकार थी। तब 57.78 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।। अप्रैल 2018 : शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह खोखर को 38,801 वोटों से हराया। तब कांग्रेस सत्ता में थी। उस दौरान 76.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सितंबर 2019 में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए, तब कांग्रेस सत्ता में थी जुलाई 2024 : जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AAP के मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की। उन्होंने BJP उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,325 वोटों से हराया। तब 55.88 फीसदी वोटिंग हुई। AAP सरकार बनने के बाद पहली बार उपचुनाव हुआ था। 4 पॉइंट्स में समझें चारों सीटों के समीकरण ******************************************* पंजाब में उपचुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- पंजाब में 4 सीटों पर वोटिंग:पूर्व मंत्री ने अकाली दल छोड़ा; कांग्रेस-AAP वर्करों में झड़प, फेरे लेने से पहले दूल्हे ने डाला वोट डेरा बाबा नानक में कांग्रेस-AAP का मुकाबला:BJP काहलों फैमिली के रसूख पर निर्भर; अकाली दल का वोट बैंक डिसाइडिंग फैक्टर चब्बेवाल में दलबदलुओं में मुकाबला:AAP उम्मीदवार को सांसद पिता के कामों से एज, कांग्रेस के वकील क्लोज फाइट में बरनाला में तिकोना मुकाबला:AAP को बागी का नुकसान, BJP शहरी वोटर्स के भरोसे; कांग्रेस को सत्ता के विरोध से आस कांग्रेस MP की पत्नी तिकोने मुकाबले में फंसी:2 बार के वित्तमंत्री और बागी अकाली से टक्कर; SAD-डेरे के वोट बैंक ने टेंशन बढ़ाई
पंजाब में पशुओं के लिए कल से मेगा टीकाकरण शुरू:सभी जिलों में चलाया जाएगा अभियान, हेल्पलाइन नंबर जारी, नोडल अधिकारी तैनात
पंजाब में पशुओं के लिए कल से मेगा टीकाकरण शुरू:सभी जिलों में चलाया जाएगा अभियान, हेल्पलाइन नंबर जारी, नोडल अधिकारी तैनात पंजाब में पशुओं की दो बीमारियों को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इन बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन प्लान तैयार किया गया है। वैक्सीनेशन ड्राइव कल यानी सोमवार से सभी जिलों में एक साथ चलेगी।
इसके लिए टीमों का गठन कर दिया है। वहीं, पशु मालिकों की मदद के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम गठित किया है। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ड्राइव पर मंत्री खुद भी नजर रखेंगे। 0172-5086064 पर मिलेगी हर मदद सरकार खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) को गंभीरता से ले रही है। पशुपालक गुरमीत सिंह ने बताया कि कल से मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके लिए 65,47,800 डोज उपलब्ध करवाए गए हैं। नवंबर के अंत तक राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण चलाया जाएगा। इसमें सभी पशुओं को टीका लगाया जाएगा। विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से सभी जिलों में वैक्सीन वितरित कर दी गई है। एनआरडीडीएल जालंधर के प्रमुख निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब पशुपालन विभाग ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला स्तर पर विभाग के उपनिदेशकों के कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। पशुपालकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-5086064 भी जारी किया गया है। ये हैं बीमारी के लक्षण खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) पशुओं को होने वाली जानलेवा बीमारी है। एफएमडी खुर वाले पशुओं को प्रभावित करता है। दुनिया के कई देश इस पशु रोग से चिंतित हैं। एफएमडी वायरस से होने वाली बीमारी है। यह कब सक्रिय होगी और कब फैलेगी, इसका समय तय नहीं है। एफएमडी से पीड़ित पशु को 104 से 106 डिग्री फारेनहाइट का तेज बुखार होता है और उसकी भूख कम हो जाती है। इसके साथ ही पशु सुस्त हो जाता है और मुंह से बहुत अधिक लार टपकती है। मुंहपका रोग के कारण अंदर और बाहर छाले बन जाते हैं। ये पशु की जीभ और मसूड़ों पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा खुरों के बीच के हिस्से में घाव बन जाते हैं। इसमें पशु का गर्भपात भी हो सकता है और थन में सूजन के कारण दूध देने में दिक्कत होती है।