पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आज (19 फरवरी) से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 2579 केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं में 8.82 से अधिक विद्यार्थी अपीयर होंगे। प्रश्न पत्र लीक न हो पाए, इसके लिए इस बार स्पेशल ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र भी विद्यार्थियों की हाजिरी में खोला जाएगा और उनके साइन करवाए जाएंगे। वहीं परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं, जो कि परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगी। कहीं पर भी सामूहिक नकल का मामला पकड़ा जाता है। तो उस परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई होगी। परीक्षा करवाने पर आने वाला सारा खर्च डयूटी पर तैनात स्टाफ के खाते में डाला जाएगा। अगर किसी केंद्र में नकल का कोई केस पकड़ा जाता है तो केस हल होने तक केंद्र सुपिरटेंडेट को मेनहनताने की अदायगी नहीं होगी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से उचित इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कंट्रोल रूम पर सुनी जाएगी स्टूडेंटस की दिक्कतें PSEB के मुताबिक 8वीं की परीक्षा में कुल 302189 विद्यार्थी अपीयर होंगे। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में 284658 और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 272105 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए राज्यभर में कुल 2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 2579 सुपरिटेंडेंट और 3269 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए मुख्य दफ्तर में एक कंट्रोल रूम (0172-5227136, 137, 138) भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में में आने वाली शिकायतों को पहल के आधार पर सुना जाएगा। समय से पहले नहीं छोड पाएंगे परीक्षा केंद्र इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक न हो पाएं, इसके लिए PSEB ने कई कड़े उठाए हैं। एक तो सारे प्रश्न पत्र जीपीएस लगी गाड़ियों से बैंकों में पहुंचाएं हैं। बैंक से प्रश्न पत्र भेजने के लिए एक पूरा ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है। पेपर रिलीज करते समय उसकी फोटो ,खींची जाएगी। साथ ही उसकी फोटो एप पर लोड़ होगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र के लिफाफे पर क्यू आर कोड है। वहीं, जो व्यक्ति प्रश्न पत्र बैंक से लेकर जाएगा। उसका मोबाइल फोन ट्रैक होगा। जैसे ही प्रश्न पत्र केंद्र में पहुंचेगा। उसके बाद उसकी फोटो खींची जाएगी। फिर प्रश्न पत्र खोलने के समय भी फोटो खींची जाएगी। दो बच्चों, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो निरीक्षकों के साइन लिए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। आधे समय से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर कोई छात्र समय से पहले परीक्षा हाल छोड़कर जाना चाहता है। तो केंद्र सुपरिटेंडेंट उसका प्रश्न पत्र लेकर अपने पास रख लेगा। क्योंकि बोर्ड को अंदेशा है कि परीक्षा केंद्र से बाहर चाते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। जिससे परीक्षा हाल में बैठे स्टूडेंट्स के लिए पेपर लीक होने की स्थिति बनी रहती है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आज (19 फरवरी) से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 2579 केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं में 8.82 से अधिक विद्यार्थी अपीयर होंगे। प्रश्न पत्र लीक न हो पाए, इसके लिए इस बार स्पेशल ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र भी विद्यार्थियों की हाजिरी में खोला जाएगा और उनके साइन करवाए जाएंगे। वहीं परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं, जो कि परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगी। कहीं पर भी सामूहिक नकल का मामला पकड़ा जाता है। तो उस परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई होगी। परीक्षा करवाने पर आने वाला सारा खर्च डयूटी पर तैनात स्टाफ के खाते में डाला जाएगा। अगर किसी केंद्र में नकल का कोई केस पकड़ा जाता है तो केस हल होने तक केंद्र सुपिरटेंडेट को मेनहनताने की अदायगी नहीं होगी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से उचित इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कंट्रोल रूम पर सुनी जाएगी स्टूडेंटस की दिक्कतें PSEB के मुताबिक 8वीं की परीक्षा में कुल 302189 विद्यार्थी अपीयर होंगे। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में 284658 और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 272105 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए राज्यभर में कुल 2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 2579 सुपरिटेंडेंट और 3269 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए मुख्य दफ्तर में एक कंट्रोल रूम (0172-5227136, 137, 138) भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में में आने वाली शिकायतों को पहल के आधार पर सुना जाएगा। समय से पहले नहीं छोड पाएंगे परीक्षा केंद्र इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक न हो पाएं, इसके लिए PSEB ने कई कड़े उठाए हैं। एक तो सारे प्रश्न पत्र जीपीएस लगी गाड़ियों से बैंकों में पहुंचाएं हैं। बैंक से प्रश्न पत्र भेजने के लिए एक पूरा ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है। पेपर रिलीज करते समय उसकी फोटो ,खींची जाएगी। साथ ही उसकी फोटो एप पर लोड़ होगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र के लिफाफे पर क्यू आर कोड है। वहीं, जो व्यक्ति प्रश्न पत्र बैंक से लेकर जाएगा। उसका मोबाइल फोन ट्रैक होगा। जैसे ही प्रश्न पत्र केंद्र में पहुंचेगा। उसके बाद उसकी फोटो खींची जाएगी। फिर प्रश्न पत्र खोलने के समय भी फोटो खींची जाएगी। दो बच्चों, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो निरीक्षकों के साइन लिए जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। आधे समय से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर कोई छात्र समय से पहले परीक्षा हाल छोड़कर जाना चाहता है। तो केंद्र सुपरिटेंडेंट उसका प्रश्न पत्र लेकर अपने पास रख लेगा। क्योंकि बोर्ड को अंदेशा है कि परीक्षा केंद्र से बाहर चाते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। जिससे परीक्षा हाल में बैठे स्टूडेंट्स के लिए पेपर लीक होने की स्थिति बनी रहती है। पंजाब | दैनिक भास्कर
