पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस के बाद अब नौ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल लगाए गए हैं। जबकि तेजवीर सिंह एडशिनल चीफ सेक्रेटरी स्थानीय सरकार होंगे। वहीं, अजोय शर्मा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चर अफेयर्स लगाया गया है। कुमार राहुल एडमिनिस्ट्रेटिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, अमित ढाका एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी प्लानिंग व डायरेक्टर एमजीएसआईपीए लगाया गया है। पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस के बाद अब नौ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल लगाए गए हैं। जबकि तेजवीर सिंह एडशिनल चीफ सेक्रेटरी स्थानीय सरकार होंगे। वहीं, अजोय शर्मा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चर अफेयर्स लगाया गया है। कुमार राहुल एडमिनिस्ट्रेटिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, अमित ढाका एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी प्लानिंग व डायरेक्टर एमजीएसआईपीए लगाया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सुखबीर बादल को अध्यक्ष मानने को ढींडसा तैयार:बोले- सर्वसम्मति से चुना जाएगा अगला प्रधान, जो भी बने स्वीकार होगा
सुखबीर बादल को अध्यक्ष मानने को ढींडसा तैयार:बोले- सर्वसम्मति से चुना जाएगा अगला प्रधान, जो भी बने स्वीकार होगा शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष सभी की सहमति से चुना जाएगा। यदि सुखबीर सिंह बादल फिर से अध्यक्ष बनते हैं, तो उन्हें भी सभी स्वीकार करेंगे। सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने का समय आ गया है। ढींढसा ने कहा कि अध्यक्ष सभी की मर्जी से चुनकर बनाया जाएगा, जो सबके निर्णय से बनेगा। अगर सुखबीर सिंह बादल भी नए अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह भी सभी को स्वीकार्य होंगे। श्री अकाल तख्त साहिब का निर्देश श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल के पुनर्गठन का आदेश दिया है। जिसके तहत हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी पार्टी को नए सिरे से गठित करने और नए सदस्यों की भर्ती पर काम करेगी। पुनर्जीवन के लिए 6 महीने की समय सीमा श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल को पुनर्जीवित करने के लिए 6 महीने का समय दिया है। कमेटी का उद्देश्य पार्टी के ढांचे को मजबूत करना और इसे एकजुट करना है। ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो। ढींडसा ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष को चुनने का निर्णय सामूहिक होगा, जो सभी गुटों और विचारधाराओं को साथ लेकर चलेगा।
जालंधर में गैंगस्टर सोनू खत्री के 5 साथी गिरफ्तार:5 पिस्तौल और मैगजीन बरामद, होशियारपुर और आदमपुर में करनी थी बड़ी वारदात
जालंधर में गैंगस्टर सोनू खत्री के 5 साथी गिरफ्तार:5 पिस्तौल और मैगजीन बरामद, होशियारपुर और आदमपुर में करनी थी बड़ी वारदात पंजाब की जालंधर देहात पुलिस ने मध्य प्रदेश से हथियार लाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। देहात पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री और सोरव गुज्जर गिरोह के संपर्क में थे। उन्हें होशियारपुर और आदमपुर में अपने विरोधी गिरोह के गुर्गों की हत्या करनी थी। हालांकि पहले उक्त आरोपियों को जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से कुल पांच हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव दयाल उर्फ बिल्ला निवासी होशियारपुर, जसविंदर सिंह उर्फ काला निवासी आदमपुर, हलजीत सिंह उर्फ गोरा, चंद्र शेखर उर्फ पंडित निवासी होशियारपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ सुच्चा उर्फ गिंडू निवासी कपूरथला के रूप में हुई है। अमेरिका से दिया गया था वेपनों का ऑर्डर मिली जानकारी के अनुसार हथियारों का ऑर्डर अमेरिका में बैठे सरगना द्वारा दिया गया था। आरोपी खुद ही मध्य प्रदेश से वेपन लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों की पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना फिल्लौर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को फिल्लौर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना फिल्लौर में केस दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के लिंक पर जांच जारी बता दें कि पुलिस को मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायरों के लिंकएज पर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों ने सिर्फ वेपनों की डिलीवरी ली थी, उक्त हथियारों का पैसा भी विदेश से सीधा सप्लायर को भेजा गया था। आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्टल, 8 जिंदा रौद, 8 मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा रौद और दो बाइक बरामद किए हैं। सारा सामान आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल करना था। काला और गोरा पर पहले भी लूट का एक-एक मामला दर्ज हैं।
पंजाब की 24 वर्षीय युवती की कनाडा में मौत:4 साल से नोवा-स्कोटिया में थी, इलाज दौरान दम तोड़ा; सरकार से मदद की गुहार
पंजाब की 24 वर्षीय युवती की कनाडा में मौत:4 साल से नोवा-स्कोटिया में थी, इलाज दौरान दम तोड़ा; सरकार से मदद की गुहार पंजाब के संगरूर के रहने वाली एक 24 साल की युवती की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 साल के अनु मलरा निवासी गांव मानकी (संगरूर) के तौर पर हुई है। अनु कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रही थी। अनु के पिता गुरप्रीत सिंह ने कहा- उनकी बेटी अनु मलरा करीब चार साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और अब वहां वर्क परमिट पर काम कर रही थी। बीते दिन दोपहर में उन्हें अनु के किसी जानकारी फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। कुछ देर बाद पता चला कि अनु की मौत हो गई है। परिवार के अनुसार अनु पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई पीड़ित परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जिससे अनु का शव भारत लाया जा सके। परिवार ने कहा- उनकी बेटी कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांच में रह रही थी। नोवा स्कोटिया के कुछ भारतीय स्टूडेंट मिलकर शव पंजाब लाने में मदद कर रहे हैं। मगर सरकार की मदद से हम अपनी बच्ची के शव को भारत ला सकते हैं।