पंजाब विजिलेंस ने चार लोग रिश्वत लेते दबोचे:अवैध अल्ट्रासाउंड लिंग निर्धारण का चला रहे थे गिरोह, आरोपियों में दो हरियाणा के

पंजाब विजिलेंस ने चार लोग रिश्वत लेते दबोचे:अवैध अल्ट्रासाउंड लिंग निर्धारण का चला रहे थे गिरोह, आरोपियों में दो हरियाणा के

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा और पंजाब की ज्वाइंट प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक (पीसीपीएनडीटी) टीम के 4 लोगों को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान 70,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अन्य अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर पंजाब और हरियाणा में चल रहे विभिन्न क्लीनिकों से अवैध अल्ट्रासाउंड लिंग निर्धारण परीक्षणों के लिए एक अंतर-राज्यीय गठजोड़ बनाया था। जहां से वह अच्छे पैसे वसूलते थे। आरापियों पर मोहाली फ्लाइंग स्कवाॅयड टीम ने केस दर्ज किया है। चपड़ासी से लेकर फार्मासिस्ट तक आरोपी आरोपियों की पहचान दीपक गाेयल सिविल अस्पताल सिरसा में फार्मासिस्ट , बरनाला में तैनात सिविल सर्जन पीएनडीटी के जिला कोआर्डिनेटर गुरजीत सिंह, राज सिंह सिविल सर्जन कार्यालय बठिंडा में चपरासी के व सुरिंदर सिंह सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा और पंजाब की ज्वाइंट प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक (पीसीपीएनडीटी) टीम के 4 लोगों को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान 70,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अन्य अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर पंजाब और हरियाणा में चल रहे विभिन्न क्लीनिकों से अवैध अल्ट्रासाउंड लिंग निर्धारण परीक्षणों के लिए एक अंतर-राज्यीय गठजोड़ बनाया था। जहां से वह अच्छे पैसे वसूलते थे। आरापियों पर मोहाली फ्लाइंग स्कवाॅयड टीम ने केस दर्ज किया है। चपड़ासी से लेकर फार्मासिस्ट तक आरोपी आरोपियों की पहचान दीपक गाेयल सिविल अस्पताल सिरसा में फार्मासिस्ट , बरनाला में तैनात सिविल सर्जन पीएनडीटी के जिला कोआर्डिनेटर गुरजीत सिंह, राज सिंह सिविल सर्जन कार्यालय बठिंडा में चपरासी के व सुरिंदर सिंह सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर