जालंधर में शादी के लिए सजाई गई लिमोजिन का चालान:दूल्हे को लेने जा रही थी कार, काले शीशे होने के चलते हुई कार्रवाई

जालंधर में शादी के लिए सजाई गई लिमोजिन का चालान:दूल्हे को लेने जा रही थी कार, काले शीशे होने के चलते हुई कार्रवाई

पंजाब के जालंधर में रामामंडी की दकोहा चौकी की पुलिस ने रात में शादी के लिए जा रही लिमोजिन गाड़ी का चालान कर दिया। उक्त गाड़ी के सभी शीशे काले थे। जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। लिमोजिन गाड़ी पर फूल लगे हुए थे और उसे अच्छे से तैयार कर शादी के लिए श्री गुरुद्वारा साहिब में दूल्हे को लेने ले जाया जा रहा था। मगर रास्ते में नाके पर पुलिस ने गाड़ी रोक ली और उसका चालान काट दिया। एसआई बोले- पूरी गाड़ी के शीशे थे काले जानकारी के अनुसार ये सारा घटनाक्रम काकी पिंड गुरुद्वारा साहिब के बाहर का था। थाना रामामंडी की चौकी दकोहा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन द्वारा नाकाबंदी की गई थी। जहां उक्त गाड़ी का चालान किया गया। सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन ने बताया कि पूरी कार पर बिना किसी अनुमति के काले शीशे थे। सभी शीशों पर फिल्म चढ़ाई गई थी। जैसे ही नाके से गुजरते वक्त उक्त गाड़ी को देखा गया तो तुरंत रोका लिया गया। कार में सवार था सिर्फ ड्राइवर बता दें कि जब कार का चालान हुआ तब गाड़ी में सिर्फ उसका ड्राइवर ही सवार था। जब गाड़ी के शीशे काले होने के बारे में ड्राइवर से पूछा गया तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते उसका चालान कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लिमोजिन कार का ड्राइवर कार लेकर जंडूसिंह की ओर जा रहा था। दकोहा चौकी के इंचार्ज नरिंदर मोहन ने बताया कि पुख्ता दस्तावेज न दिखा पाने के चलते ये कार्रवाई की गई है। पंजाब के जालंधर में रामामंडी की दकोहा चौकी की पुलिस ने रात में शादी के लिए जा रही लिमोजिन गाड़ी का चालान कर दिया। उक्त गाड़ी के सभी शीशे काले थे। जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। लिमोजिन गाड़ी पर फूल लगे हुए थे और उसे अच्छे से तैयार कर शादी के लिए श्री गुरुद्वारा साहिब में दूल्हे को लेने ले जाया जा रहा था। मगर रास्ते में नाके पर पुलिस ने गाड़ी रोक ली और उसका चालान काट दिया। एसआई बोले- पूरी गाड़ी के शीशे थे काले जानकारी के अनुसार ये सारा घटनाक्रम काकी पिंड गुरुद्वारा साहिब के बाहर का था। थाना रामामंडी की चौकी दकोहा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन द्वारा नाकाबंदी की गई थी। जहां उक्त गाड़ी का चालान किया गया। सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन ने बताया कि पूरी कार पर बिना किसी अनुमति के काले शीशे थे। सभी शीशों पर फिल्म चढ़ाई गई थी। जैसे ही नाके से गुजरते वक्त उक्त गाड़ी को देखा गया तो तुरंत रोका लिया गया। कार में सवार था सिर्फ ड्राइवर बता दें कि जब कार का चालान हुआ तब गाड़ी में सिर्फ उसका ड्राइवर ही सवार था। जब गाड़ी के शीशे काले होने के बारे में ड्राइवर से पूछा गया तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते उसका चालान कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लिमोजिन कार का ड्राइवर कार लेकर जंडूसिंह की ओर जा रहा था। दकोहा चौकी के इंचार्ज नरिंदर मोहन ने बताया कि पुख्ता दस्तावेज न दिखा पाने के चलते ये कार्रवाई की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर