पंजाब सरकार का एक्शन:होशियारपुर DEO सस्पेंड, 5 PCS और तीन आईएएस ट्रांसफर, चंडीगढ़ में सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग कल

पंजाब सरकार का एक्शन:होशियारपुर DEO सस्पेंड, 5 PCS और तीन आईएएस ट्रांसफर, चंडीगढ़ में सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग कल

पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां आज (12 मार्च) को होशियारपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंदर सिंह को सस्पेंड किया है। वहीं, आठ अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है। इनमें पांच PCS और तीन IAS शामिल है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। वहीं, कल सीएम आवास पर सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें बजट तारीखों का ऐलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक होशियारपुर जिले को नाबॉर्ड अधीन 16 दिसंबर 2024 को जारी हुई राशि सेकेंडरी स्कूलों को समय से न जारी करने व डयूटी के प्रति कोताही करने के आरोप में डीईटो को सरकारी सेवा मुअतल किया गया है। सस्पेंशन के दौरान वह डायरेक्टर दफ़तर में अटैच रहेंगे। पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां आज (12 मार्च) को होशियारपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंदर सिंह को सस्पेंड किया है। वहीं, आठ अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है। इनमें पांच PCS और तीन IAS शामिल है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। वहीं, कल सीएम आवास पर सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें बजट तारीखों का ऐलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक होशियारपुर जिले को नाबॉर्ड अधीन 16 दिसंबर 2024 को जारी हुई राशि सेकेंडरी स्कूलों को समय से न जारी करने व डयूटी के प्रति कोताही करने के आरोप में डीईटो को सरकारी सेवा मुअतल किया गया है। सस्पेंशन के दौरान वह डायरेक्टर दफ़तर में अटैच रहेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर