पंजाब सरकार ने 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन धारकों के परिवारों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़ गया है। यह 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक हो गया। सीएम भगवंत मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है। सीएम ने लिखा- मेरी तरफ से दिवाली का छोटा सा तोहफा सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से मुलाजिमों को एक छोटा सा तोहफा। सरकारी मुलाजिमों और पेंशन भोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है। जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक। वहीं, सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं। उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार ने 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन धारकों के परिवारों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़ गया है। यह 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक हो गया। सीएम भगवंत मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है। सीएम ने लिखा- मेरी तरफ से दिवाली का छोटा सा तोहफा सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से मुलाजिमों को एक छोटा सा तोहफा। सरकारी मुलाजिमों और पेंशन भोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है। जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक। वहीं, सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं। उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में इमरजेंसी फिल्म का विरोध:सिख संगठनों का प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में नहीं हुई स्क्रीनिंग
पटियाला में इमरजेंसी फिल्म का विरोध:सिख संगठनों का प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में नहीं हुई स्क्रीनिंग पटियाला में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के दिन सिख संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के चलते शहर के दो प्रमुख सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी। गांव चौरा स्थित पीवीआर मॉल के बाहर बड़ी संख्या में सिख संगठनों के सदस्य एकत्र हुए और फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया। इसी तरह ओमेक्स मॉल स्थित सिनेमा हॉल पर भी प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया। दोनों सिनेमा हॉल के प्रबंधकों को सुरक्षा कारणों से फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण काल को दर्शाती है, जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि, स्थानीय सिख संगठनों ने फिल्म के कुछ दृश्यों और प्रस्तुतिकरण पर आपत्ति जताई है।
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया
खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया पंजाब के खडूर साहिब हलके में खालिस्तान समर्थक और आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद समीकरण और माहौल दोनों बदलने लगे हैं। नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह के समर्थक मनमानी करने लगे हैं। गुरुवार को बूथ लगाने को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप के एक वालंटियर की पिटाई कर दी। दरअसल, खडूर साहिब के कुछ हलकों में अमृतपाल सिंह के समर्थक दूसरी पार्टियों को बूथ लगाने से भी मना कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए खडूर साहिब में बूथ लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अमृतपाल समर्थक आए और कहने लगे कि गांव में किसी दूसरी पार्टी का बूथ नहीं लगना चाहिए। हाथापाई तक पहुंची बात घटना के बाद पहले AAP वालंटियर और अमृतपाल समर्थकों में पहले बहस शुरू हुई। अंत में अमृतपाल समर्थकों ने AAP वालंटियर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह समर्थकों की तरफ से वालंटियर्स को धमकी भी दी गई। घटना में कई वालंटियर्स को चोटें भी आई हैं। घटना को बताया निंदनीय आप वक्ता ने बताया कि इस निंदनीय घटना की समाज के सभी वर्गों से आलोचना हुई है। इस मनमानी का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हिंसा पर वोट को प्राथमिकता देकर इस शर्मनाक कृत्य का करारा जवाब देगी।
पटियाला में एक्टिवा सवार कीचड़ में फिसला:ट्राली ने व्यक्ति को कुचला, हालत गंभीर, ओवरटेक के चक्कर में हादसा
पटियाला में एक्टिवा सवार कीचड़ में फिसला:ट्राली ने व्यक्ति को कुचला, हालत गंभीर, ओवरटेक के चक्कर में हादसा पटियाला शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार चांदनी चौक में वीरवार शाम को एक एक्टिवा सवार कीचड़ में फिसल गया। कीचड़ में फिसले इस एक्टिवा सवार के सिर के ऊपर से ट्रॉली निकल गई जिस वजह से इस व्यक्ति की हालात सीरियस बनी हुई है। संकेत नामक इस घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। iघटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की है। इस फुटेज में एक्टिव वाला ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सड़क पर कीचड़ की वजह से एक्टिवा का टायर फिसल गया। टायर फिसलने की वजह से नीचे गिरे एक्टिवा वाले के सिर के ऊपर से ट्राली के पिछले पहिए निकले हैं जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।