पंजाब सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। जिन किसानों की जमीन पर 66 केवी बिजली की लाइन बिछाई जाएगी, उन किसानों को मिलने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी की गई है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि बिजली लाइनें बिछाने के कारण प्रभावित व्यक्तियों की भूमि की कीमत में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए मुआवजे की दर को दोगुने से अधिक कर दिया गया है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। ऐसे तय होगा मुआवजा नई नीति के तहत टावर बेस क्षेत्र का मुआवजा अब भूमि की कीमत का 200 प्रतिशत होगा। टावर आधार क्षेत्र को उस भूमि के रूप में परिभाषित किया गया है, जो जमीन के स्तर पर टावर के चार स्तंभों से घिरी होती है। जिसमें चारों ओर एक-एक मीटर का अतिरिक्त विस्तार के साथ शामिल है। पहले यह परिभाषित किया गया है। पहले यह मुआवजा केवल टावर के चार स्तंभों से घिरे क्षेत्र के 85 प्रतिशत तक सीमित था। टावर बेस क्षेत्र के लिए संशोधित मुआवजे के अलावा, पंजाब सरकार ने राइट-ऑफ-वे (आरओडब्ल्यू) कॉरिडोर के लिए मुआवजे की राशि में भी वृद्धि की है। इस कॉरिडोर के तहत आने वाली भूमि का मुआवजा, जैसा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (इलेक्ट्रिकल प्लांट और विद्युत लाइनों के निर्माण हेतु तकनीकी मानक) नियम, 2022 की अनुसूची VII में परिभाषित किया गया है, अब भूमि मूल्य का 30 प्रतिशत होगा। यह पहले की 15 प्रतिशत मुआवजा दर की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। बाजार रेट पर तय होगी मुआवजा राशि बिजली मंत्री ने कहा कि मुआवजे का निर्धारण करते समय भूमि का मूल्य जिला मजिस्ट्रेट, जिला कलेक्टर या डिप्टी कमिश्नर द्वारा निर्धारित सर्कल रेट या बाजार मूल्य के आधार पर किया जाएगा। यह मुआवजा आरओडब्ल्यू कॉरिडोर के भीतर ओवरहेड लाइनों या भूमिगत केबलों की उपस्थिति के कारण भूमि के मूल्य में संभावित गिरावट की भरपाई के रूप में दिया गया है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि ट्रांसमिशन लाइन के आरओडब्ल्यू के अंतर्गत किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। जिन किसानों की जमीन पर 66 केवी बिजली की लाइन बिछाई जाएगी, उन किसानों को मिलने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी की गई है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि बिजली लाइनें बिछाने के कारण प्रभावित व्यक्तियों की भूमि की कीमत में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए मुआवजे की दर को दोगुने से अधिक कर दिया गया है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। ऐसे तय होगा मुआवजा नई नीति के तहत टावर बेस क्षेत्र का मुआवजा अब भूमि की कीमत का 200 प्रतिशत होगा। टावर आधार क्षेत्र को उस भूमि के रूप में परिभाषित किया गया है, जो जमीन के स्तर पर टावर के चार स्तंभों से घिरी होती है। जिसमें चारों ओर एक-एक मीटर का अतिरिक्त विस्तार के साथ शामिल है। पहले यह परिभाषित किया गया है। पहले यह मुआवजा केवल टावर के चार स्तंभों से घिरे क्षेत्र के 85 प्रतिशत तक सीमित था। टावर बेस क्षेत्र के लिए संशोधित मुआवजे के अलावा, पंजाब सरकार ने राइट-ऑफ-वे (आरओडब्ल्यू) कॉरिडोर के लिए मुआवजे की राशि में भी वृद्धि की है। इस कॉरिडोर के तहत आने वाली भूमि का मुआवजा, जैसा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (इलेक्ट्रिकल प्लांट और विद्युत लाइनों के निर्माण हेतु तकनीकी मानक) नियम, 2022 की अनुसूची VII में परिभाषित किया गया है, अब भूमि मूल्य का 30 प्रतिशत होगा। यह पहले की 15 प्रतिशत मुआवजा दर की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। बाजार रेट पर तय होगी मुआवजा राशि बिजली मंत्री ने कहा कि मुआवजे का निर्धारण करते समय भूमि का मूल्य जिला मजिस्ट्रेट, जिला कलेक्टर या डिप्टी कमिश्नर द्वारा निर्धारित सर्कल रेट या बाजार मूल्य के आधार पर किया जाएगा। यह मुआवजा आरओडब्ल्यू कॉरिडोर के भीतर ओवरहेड लाइनों या भूमिगत केबलों की उपस्थिति के कारण भूमि के मूल्य में संभावित गिरावट की भरपाई के रूप में दिया गया है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि ट्रांसमिशन लाइन के आरओडब्ल्यू के अंतर्गत किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लद्देवाली फ्लाईओवर चालू हुए 1 वर्ष बीता, कैपेसिटी आधी, पब्लिक झेल रही परेशानी
लद्देवाली फ्लाईओवर चालू हुए 1 वर्ष बीता, कैपेसिटी आधी, पब्लिक झेल रही परेशानी भास्कर न्यूज | जालंधर लद्देवाली फ्लाईओवर पर माघी पर धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वालों के वाहनों से जाम लगा रहा। फ्लाईओवर पर चौगिट्टी की तरफ से वाहन एंट्री लेते हैं लेकिन जब लद्देवाली की तरफ पहुंचते हैं तो आगे जाम लगा मिल रहा है। वजह ये है कि 2 लेन के फ्लाईओवर की 1 लेन पाइपें व पत्थर रखकर बंद की गई है। लद्देवाली की तरफ से पुल के किनारे से बिजली की टावर लाइन गुजरती है। जिससे करंट लगने का डर है। ये लाइन 1 साल से शिफ्ट नहीं की गई है। नतीजतन पुल आधी कैपेसिटी से चल रहा है। भारी वाहनों की एंट्री गार्डर लगाकर बंद कर दी गई है ताकि बिजली की तारों के पास से गुजरने के कारण बड़ा हादसा न हो जाए। जनवरी 2024 में आधी कैपेसिटी से पुल खोला गया था, अब जनवरी 2025 आ चुकी है लेकिन समस्या दूर नहीं की गई है। तस्वीरों में देखिए लद्देवाली फुल पर ट्रैफिक में दिक्कतें। इस पुल से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।
जालंधर में आज आधार कार्ड दिखाकर मिलेंगे सस्ते प्याज:आसमान छूती कीमतों को देख सरकार ने लिया फैसला, लोगों को मिलेगी राहत
जालंधर में आज आधार कार्ड दिखाकर मिलेंगे सस्ते प्याज:आसमान छूती कीमतों को देख सरकार ने लिया फैसला, लोगों को मिलेगी राहत पंजाब में प्याज की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने सस्ते प्याज लोगों तक पहुंचने का एक अहम कदम उठाया है। जालंधर में आज यानी मंगलवार को सरकार की ओर से सिर्फ 35 रुपए किलो प्याज दिए जाएंगे। प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब लोगों को सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो प्याज आज से मिलेगा। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सस्ते प्याज की यह सप्लाई 8 अक्टूबर मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से दी जाएगी। यह सप्लाई सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और तब तक चलेगी, जब तक उक्त प्याज खत्म नहीं होते। मार्केट में अफगानी प्याज पहुंचे से कम होंगे दाम व्यापारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्याज की फसल नासिक और राजस्थान से आती थी। मगर वहां अब फसल आनी बंद हो गई थी। जिसके चलते रेट बढ़ गए। लिहाजा अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी होने के बाद ही दामों में गिरावट के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज देकर राहत दी जाएगी।
लुधियाना में दिलजीत के शो में चुराए 17 मोबाइल:पुलिस के पास पहुंच रही है कंप्लेन; नए साल के जश्न में था प्रोग्राम
लुधियाना में दिलजीत के शो में चुराए 17 मोबाइल:पुलिस के पास पहुंच रही है कंप्लेन; नए साल के जश्न में था प्रोग्राम पंजाब के लुधियाना में बीती रात पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के फुटबाल स्टेडियम में दिल लुमिनाटी टूर संपन्न हुआ। इस शो के दौरान लोगों ने नए साल का जश्न जमकर मनाया। दिलजीत दोसांझ के इस शो में चोरों की भी खूब मौज लगी रही। धीरे-धीरे लोग थाना पीएयू में जाकर मोबाइल और पर्स आदि की शिकायतें लिखवाने पहुंच रहे है। कड़ी सिक्योरिटी में लोगों के मोबाइल चोरी कड़ी सिक्योरिटी होने के बावजूद लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गए। अभी तक 17 मोबाइल फोन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है। 17 मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें थाना पीएयू में आ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से 20 लोग ऐसे है, जिन्होंने चोरी अभी थाने में शिकायत नहीं लिखवाई। चोरी की घटनाओं के कारण लोग काफी परेशान भी है। क्या बोले SHO राजिंद्र… थाना पीएयू के एसएचओ राजिंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक 15 से 17 लोगों की मोबाइल चोरी की शिकायत थाना में आ चुकी है। पुलिस चोरी हुए फोन को ट्रेस करने में जुटी है। लोगों से भी पुलिस का अनुरोध है कि जब भी कभी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाए तो अपने मोबाइल और पर्स का विशेष तौर पर ध्यान रखे।