अबोहर की एक ढाणी निवासी और अबोहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से आज कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। जब उसकी मां उक्त युवकों के घर उलाहना देने गई, तो उक्त युवकों ने ना सिर्फ लड़की से मारपीट की। बल्कि उसकी मां के सिर पर भारी वस्तु मारकर लहूलुहान कर दिया। वहीं आरोपियों ने छात्रा के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने छात्रा को गली में जाते वक्त उसके अपहरण का भी प्रयास किया। बाइक से पीछा कर करते है परेशान अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी अबोहर के स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जब भी वह बस से स्कूल में आती जाती है, तो उनके निकट स्थित ढाणी कडाका सिंह के दो युवक अक्सर उसका बाइक से पीछा करते हुए परेशान करते हैं। जबरन उठाकर ले जाने का किया प्रयास स्कूल में छुट्टी के बाद जब वह बस अड्डे आती है और फिर गांव में पहुंचने पर भी उसका पीछा करते हुए गलत इशारे करने के साथ उससे फब्बितयां कसते हैं। जिसे वह कई दिनों से बर्दाश्त करती रही। लेकिन आज तो उन्होंने उस समय हद कर दी जब उसकी बेटी अपनी छोटी भतीजी के साथ गली में जा रही थी, तो उक्त दोनों युवक ने उसके साथ गली में अश्लील हरकतें की, और जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और उन्हें इस बारे में बताया। शिकायत करने गई थी आरोपियों के घर पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को साथ लेकर उक्त लड़कों के घर उनके परिजनों को उलाहना देने गई तो परिजनों ने उनकी एक ना सुनी उल्टा उन्हें ही गलत अपशब्द बोले। इतना ही नहीं वहा मौजूद उक्त युवकों ने फिर से उसकी बेटी से हाथापाई की, जब उसने अपनी बेटी का बचाव किया तो उक्त युवकों ने घर में रखी किसी भारी व नुकीली वस्तु से उसके सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह वहीं गिर पड़ी, इससे घबराई हुई उसकी बेटी ने घर जाकर अपने पिता को सूचित किया। जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित महिला व उसकी बेटी ने पुलिस प्रशासन से उक्त युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कही कार्रवाई की बात इधर इस बारे में थाना सदर के प्रभारी देवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पत्रकारों के माध्यम से लड़की से छेड़छाड़ व मां से मारपीट की सूचना मिली है। जिसकी वे पूरी जांच करवाएंगें और घायल महिला के बयान दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अबोहर की एक ढाणी निवासी और अबोहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से आज कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। जब उसकी मां उक्त युवकों के घर उलाहना देने गई, तो उक्त युवकों ने ना सिर्फ लड़की से मारपीट की। बल्कि उसकी मां के सिर पर भारी वस्तु मारकर लहूलुहान कर दिया। वहीं आरोपियों ने छात्रा के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने छात्रा को गली में जाते वक्त उसके अपहरण का भी प्रयास किया। बाइक से पीछा कर करते है परेशान अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी अबोहर के स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जब भी वह बस से स्कूल में आती जाती है, तो उनके निकट स्थित ढाणी कडाका सिंह के दो युवक अक्सर उसका बाइक से पीछा करते हुए परेशान करते हैं। जबरन उठाकर ले जाने का किया प्रयास स्कूल में छुट्टी के बाद जब वह बस अड्डे आती है और फिर गांव में पहुंचने पर भी उसका पीछा करते हुए गलत इशारे करने के साथ उससे फब्बितयां कसते हैं। जिसे वह कई दिनों से बर्दाश्त करती रही। लेकिन आज तो उन्होंने उस समय हद कर दी जब उसकी बेटी अपनी छोटी भतीजी के साथ गली में जा रही थी, तो उक्त दोनों युवक ने उसके साथ गली में अश्लील हरकतें की, और जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और उन्हें इस बारे में बताया। शिकायत करने गई थी आरोपियों के घर पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को साथ लेकर उक्त लड़कों के घर उनके परिजनों को उलाहना देने गई तो परिजनों ने उनकी एक ना सुनी उल्टा उन्हें ही गलत अपशब्द बोले। इतना ही नहीं वहा मौजूद उक्त युवकों ने फिर से उसकी बेटी से हाथापाई की, जब उसने अपनी बेटी का बचाव किया तो उक्त युवकों ने घर में रखी किसी भारी व नुकीली वस्तु से उसके सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह वहीं गिर पड़ी, इससे घबराई हुई उसकी बेटी ने घर जाकर अपने पिता को सूचित किया। जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित महिला व उसकी बेटी ने पुलिस प्रशासन से उक्त युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कही कार्रवाई की बात इधर इस बारे में थाना सदर के प्रभारी देवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पत्रकारों के माध्यम से लड़की से छेड़छाड़ व मां से मारपीट की सूचना मिली है। जिसकी वे पूरी जांच करवाएंगें और घायल महिला के बयान दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम:सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई-स्टाफ समेत अनेक कमियां मिली
फाजिल्का पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम:सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई-स्टाफ समेत अनेक कमियां मिली फाजिल्का में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम पहुंची। इस टीम ने सरकारी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व कर रहे डा. एस सी पंत ने कहा कि अस्पताल में दौरे दौरान सफाई व्यवस्था में जहां कमी पाई गई है l वहीं स्टाफ की कमी है और सुरक्षा का भी कोई प्रबंध नहीं है l जिसके चलते उनके द्वारा अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी l डा. एस सी पंत ने बताया कि फाजिल्का के जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण योग्य बनाने के लिए वह फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल का दौरा करने के लिए आए हैं l इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, शौचालय और अन्य स्थानों का दौरा किया है l सफाई में कमी पाई गई है l स्टाफ की बहुत बड़ी कमी है l सबसे बड़ी कमी सुरक्षा की भी है l कोई भी सुरक्षा कर्मी यहां पर मौजूद नहीं है l अस्पताल को मिलेगा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र उन्होंने कहा कि, रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी l जहां पर कमियां हैं उनको सही करने के लिए सुझाव दिए जाएंगे और जब फाजिल्का का सरकारी अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र के योग्य होगा l तब इसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा l इस काम के लिए 6 महीने का समय निश्चित किया गया हैl
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।
पंजाब में SAD कल से सरकार के खिलाफ करेगा प्रदर्शन:10 से 23 सितंबर तक का प्रोग्राम तय, सीनियर नेता भी होंगे शामिल
पंजाब में SAD कल से सरकार के खिलाफ करेगा प्रदर्शन:10 से 23 सितंबर तक का प्रोग्राम तय, सीनियर नेता भी होंगे शामिल शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने 4 विधानसभा सीटों के उप चुनाव से पहले पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी है। अकाली दल की तरफ से अब पूरे राज्य बिजली सब्सिडी खत्म करने, पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने और राज्य में बढ़ रहे अपराध समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन करने का प्रोग्राम बनाया है। प्रोग्राम का आगाज कल (सोमवार) से लुधियाना से होगा। पार्टी के प्रधान बलविंदर सिंह भूदड़ ने बताया कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी अकाली नेताओं और समर्थकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार को बेकनकाब करेंगे। इस तरह प्रदर्शन का शेड्यूल किया तैयार SAD की तरफ से प्रदर्शन के लिए पूरी योजना बनाई गई। यह धरने का प्रोग्राम 10 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेंगे। 10 सितंबर को लुधियाना, 11 सितंबर फिरोजपुर, 12 सितंबर फाजिल्का, 13 सितंबर मोगा, 16 सितंबर श्री मुक्तर साहिब, 17 सितंबर बठिंडा, 18 सितंबर मानसा, 19 सितंबर संगरूर , 20 सितंबर बरनाला, और 23 को शहीद भगत सिंह नगर में प्रदर्शन में किया जाएगा। पहले निकाली थी पंजाब बचाओ यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले SAD की तरफ से पूरे प्रदेश में पंजाब बचाओ यात्रा निकाली गई थी। यह यात्रा पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में निकाली गई थी। इसमें लगभग सभी विधानसभा हलकों को कवर करने की कोशिश की गई थी। हालांकि पार्टी को इस यात्रा से चुनाव में फायदा नहीं मिला था। चुनाव में पार्टी बठिंडा सीट के अलावा किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। सीएम के निशाने पर रहते हैं अकाली नेता सीएम भगवंत मान के निशाने पर शिरोमणि अकाली दल के नेता हमेशा रहते हैं। जब वह किसी प्रोग्राम में जाते हैं, तो अकाली दल के नेताओं खासकर प्रधान पर निशान जरूर बोलते हैं। इस बार विधानसभा में भी इस चीज से नहीं चूके हैं। उन्होंने इस दौरान भी पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।