पंजाब सरकार अपने इको सेंसिटिव जोन (ESZ) को एक से तीन किलोमीटर तक करने की तैयारी है। आगामी कैबिनेट मीटिंग में इस संबंधी प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। अगर ऐसा होता है तो मोहाली की नयागांव नगर काउंसिल के अधीन आने वाले गांव कांसल, करोरां और नाड्डा के मकान, दुकानें, अस्पताल, धार्मिक स्थल आदि के मालिक मुश्किल में आ जाएंगे। उन्हें गिराने की नौबत तक आ सकती है। यह दावा पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने सेक्टर-27 प्रेस क्लब में किया। उनके साथ ही इलाके के कई पार्षद भी थे। उन्होंने मांग की है कि इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। दस साल पुराने फैसले के विपरीत जोशी ने बताया कि सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के आसपास 100 मीटर को ईएसजेड (इको सेंसिटिव जोन) रखने के अपने ही 10 साल से अधिक पुराने स्टैंड के विपरीत है। अब वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग पंजाब ने ईएसजेड को 3 किलोमीटर तक रखने का प्रस्ताव दिया है, जो कि उचित नहीं है। 1980 से लोग बसना शुरू हुए थे जोशी ने बताया कि चंडीगढ़ में घर- फ्लैट खरीदने में असमर्थ लोगों ने 1980 में ही नयागांव और कांसल में छोटे-छोटे प्लॉट किसानों से खरीद घर बनाने शुरू कर दिए थे, उसके बाद करोरां और नाडा गांव में भी घर बनाए । इस क्षेत्र में बिना किसी कानूनी प्रावधान के बन रहे घर, दुकानों, आदि के कारण पैदा हुई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने 2006 में नगर पंचायत का गठन किया । 2016 में इसे म्युनिसिपल काउंसिल में अपग्रेड किया। इसके बाद नयागांव म्युनिसिपल काउंसिल का मास्टर प्लान और उसके बाद जोनल प्लान और बिल्डिंग बायलॉज की अधिसूचना जारी की गई और इनकी नियमों की पालना करते हुए लोगों ने पंजाब सरकार से मंजूरी ले घर, फ्लैट, दुकानें, अस्पताल आदि सभी कानून अनुसार बनाए । पंजाब सरकार अपने इको सेंसिटिव जोन (ESZ) को एक से तीन किलोमीटर तक करने की तैयारी है। आगामी कैबिनेट मीटिंग में इस संबंधी प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। अगर ऐसा होता है तो मोहाली की नयागांव नगर काउंसिल के अधीन आने वाले गांव कांसल, करोरां और नाड्डा के मकान, दुकानें, अस्पताल, धार्मिक स्थल आदि के मालिक मुश्किल में आ जाएंगे। उन्हें गिराने की नौबत तक आ सकती है। यह दावा पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने सेक्टर-27 प्रेस क्लब में किया। उनके साथ ही इलाके के कई पार्षद भी थे। उन्होंने मांग की है कि इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। दस साल पुराने फैसले के विपरीत जोशी ने बताया कि सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के आसपास 100 मीटर को ईएसजेड (इको सेंसिटिव जोन) रखने के अपने ही 10 साल से अधिक पुराने स्टैंड के विपरीत है। अब वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग पंजाब ने ईएसजेड को 3 किलोमीटर तक रखने का प्रस्ताव दिया है, जो कि उचित नहीं है। 1980 से लोग बसना शुरू हुए थे जोशी ने बताया कि चंडीगढ़ में घर- फ्लैट खरीदने में असमर्थ लोगों ने 1980 में ही नयागांव और कांसल में छोटे-छोटे प्लॉट किसानों से खरीद घर बनाने शुरू कर दिए थे, उसके बाद करोरां और नाडा गांव में भी घर बनाए । इस क्षेत्र में बिना किसी कानूनी प्रावधान के बन रहे घर, दुकानों, आदि के कारण पैदा हुई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने 2006 में नगर पंचायत का गठन किया । 2016 में इसे म्युनिसिपल काउंसिल में अपग्रेड किया। इसके बाद नयागांव म्युनिसिपल काउंसिल का मास्टर प्लान और उसके बाद जोनल प्लान और बिल्डिंग बायलॉज की अधिसूचना जारी की गई और इनकी नियमों की पालना करते हुए लोगों ने पंजाब सरकार से मंजूरी ले घर, फ्लैट, दुकानें, अस्पताल आदि सभी कानून अनुसार बनाए । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदकोट में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:परिजनों का आरोप- गांव के 2 लड़कों ने लगाया इंजेक्शन; पेट्रोल पंप पर काम करता था मृतक
फरीदकोट में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:परिजनों का आरोप- गांव के 2 लड़कों ने लगाया इंजेक्शन; पेट्रोल पंप पर काम करता था मृतक फरीदकोट के गांव डल्लेवाल के 30 वर्षीय प्रितपाल सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत का मामला सामने आया है, जिसका पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा रही है। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पेट्रोल पंप पर काम करता था और जब शाम को घर लौटा तो गांव के ही दो लड़कों ने उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गांव के लोग खुलेआम नशा बेचते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती और अगर पकड़े भी जाते हैं तो जल्द ही छोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय गांव में नशा नहीं बिकता था, लेकिन अब नशा आम हो गया है, गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है। किसाना संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन पुलिस नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
पंजाब में आज 11 से 3 बजे तक सड़कें जाम:धान खरीद को लेकर नाराजगी; किसान नेता बोले- AAP नेताओं को काले झंडे दिखाएंगे
पंजाब में आज 11 से 3 बजे तक सड़कें जाम:धान खरीद को लेकर नाराजगी; किसान नेता बोले- AAP नेताओं को काले झंडे दिखाएंगे पंजाब में धान की धीमी खरीद के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता आज मुख्य मार्गों को रोकेंगे। किसान संगठन का कहना है कि बार-बार मांग उठाए जाने के बाद भी धान खरीद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। किसान आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक, 4 घंटों के लिए राज्य भर में मंडियों के आस-पास की मुख्य सड़कों को बंद कर देंगे। SKM नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने बीते दिन कहा था कि 19 अक्टूबर को ही सड़कों को अवरुद्ध करने का निर्णय ले लिया गया था। उसमें कहा गया था कि अगर राज्य सरकार 4 दिनों में धान की सुचारु खरीद सुनिश्चित करने में विफल रही तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। सरकार काम करने में विफल रही है। 29 अक्टूबर को DC कार्यालयों को घेरने की तैयारी
रमिंदर पटियाला ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 29 अक्टूबर को 11 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी DC कार्यालयों को घेरा जाएगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के अनाज मंडियों में जाने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे। 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन सड़क जाम
धान खरीद को लेकर SKM के अलावा अन्य संगठन भी सरकार के खिलाफ हो गए हैं। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान करते हुए कहा है कि 26 अक्टूबर को माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में हाईवे को अवरुद्ध किया जाएगा। यह आंदोलन 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शुरू होगा और अनिश्चितकाल के लिए चलेगा। जब तक मांगें मानी नहीं जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन पराली जलाने को लेकर दर्ज की गईं FIR, धीमी गति से हो रही धान खरीद और DAP के मुद्दे को लेकर होगा
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वतखोर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस के सीनियर अधिकारियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। जानकारी देते हुए पंचायती चुनाव के उम्मीदवार अमन चंडोक ने बताया कि उनके इलाके में गुरदीप सिंह नाम का नोडल अधिकारी लगाया गया था। नॉमिनेशन भरने के समय उसने 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पंचायती चुनाव बीत जाने के बावजूद अब फिर वह पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम फोन करके 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। विजिलेंस दफ्तर लुधियाना में उसने शिकायत देकर आज कार्रवाई करवाई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है….