पंजाब से कांग्रेस के सांसद चुने घुबाया ने मचाई हलचल:जलालाबाद में बोले- मुझे सब पता, किसने वोट दी; उनके काम को पहल दूंगा

पंजाब से कांग्रेस के सांसद चुने घुबाया ने मचाई हलचल:जलालाबाद में बोले- मुझे सब पता, किसने वोट दी; उनके काम को पहल दूंगा

पंजाब में फिरोजपुर से कांग्रेस के सांसद चुने गए शेर सिंह घुबाया के बयान से सियासी हलचल मच गई है। घुबाया शुक्रवार को जलालाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि किसने उन्हें वोट दी और किसने नहीं। काम तो वह सबके करेंगे लेकिन जिसने उन्हें वोट दी, उनकी शिनाख्त कर उन्हें पहल दी जाएगी। उनके बयान पर आम आदमी पार्टी ने एतराज जताया है। उनका कहना है कि चुनाव के रिजल्ट के बाद सभी लोग एक समान होते हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता की इस तरह की बयानबाजी लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। पत्रकार वार्ता में शेर सिंह घुबाया ने कहा कि हल्का जलालाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान जिन्होंने पोलिंग और बूथ एजेंट बन कर पार्टी का साथ दिया और जलालाबाद से कांग्रेस के वर्कर व स्थानीय नेताओं जो पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उनसे विशेष तौर पर मुलाकात कर धन्यवाद किया। इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की कि अब लोगों के काम कैसे करने है और किस तरह से पार्टी में रह कर समाज सेवा करनी है l शेर सिंह घुबाया ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों में वहम था कि उनके विरोध करने से कांग्रेस पार्टी फिरोजपुर लोकसभा हल्के से सीट हार जाएगी l लेकिन उनके वर्करों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया और आज 40 वर्ष बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की है l घुबाया ने कहा कि आज उन्हे 30 वर्ष सियासत करते हो हुए उन्हे सब पता है कि कौन लोग उन्हे वोट डालते है और कौन नहीं l और ऐसे मतलबपरस्त लोग उनसे छिपे नही है l इसलिए उन्होंने कहा कि जिन वर्करों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है उन वर्करों की पहचान कर उन्हें पहल दी जाएगी l पंजाब में फिरोजपुर से कांग्रेस के सांसद चुने गए शेर सिंह घुबाया के बयान से सियासी हलचल मच गई है। घुबाया शुक्रवार को जलालाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि किसने उन्हें वोट दी और किसने नहीं। काम तो वह सबके करेंगे लेकिन जिसने उन्हें वोट दी, उनकी शिनाख्त कर उन्हें पहल दी जाएगी। उनके बयान पर आम आदमी पार्टी ने एतराज जताया है। उनका कहना है कि चुनाव के रिजल्ट के बाद सभी लोग एक समान होते हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता की इस तरह की बयानबाजी लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। पत्रकार वार्ता में शेर सिंह घुबाया ने कहा कि हल्का जलालाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान जिन्होंने पोलिंग और बूथ एजेंट बन कर पार्टी का साथ दिया और जलालाबाद से कांग्रेस के वर्कर व स्थानीय नेताओं जो पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उनसे विशेष तौर पर मुलाकात कर धन्यवाद किया। इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की कि अब लोगों के काम कैसे करने है और किस तरह से पार्टी में रह कर समाज सेवा करनी है l शेर सिंह घुबाया ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों में वहम था कि उनके विरोध करने से कांग्रेस पार्टी फिरोजपुर लोकसभा हल्के से सीट हार जाएगी l लेकिन उनके वर्करों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया और आज 40 वर्ष बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की है l घुबाया ने कहा कि आज उन्हे 30 वर्ष सियासत करते हो हुए उन्हे सब पता है कि कौन लोग उन्हे वोट डालते है और कौन नहीं l और ऐसे मतलबपरस्त लोग उनसे छिपे नही है l इसलिए उन्होंने कहा कि जिन वर्करों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है उन वर्करों की पहचान कर उन्हें पहल दी जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर