पंजाब से चुनाव जीतने वाले खालसा का कथित ऑडियो वायरल:अमेरिकी व्यक्ति से फंडिंग पर चर्चा; सर्बजीत बोले- बदनाम करने की कोशिश

पंजाब से चुनाव जीतने वाले खालसा का कथित ऑडियो वायरल:अमेरिकी व्यक्ति से फंडिंग पर चर्चा; सर्बजीत बोले- बदनाम करने की कोशिश

लोकसभा चुनाव में विदेशी फंडिंग को लेकर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो फरीदकोट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले सर्बजीत सिंह खालसा का है। जिसमें वह चुनाव के लिए विदेशी फंडिंग पर चर्चा कर रहे हैं। ऑडियो में 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए बादल परिवार को राजनीति में हराने और ज्यादा से ज्यादा फंड मुहैया कराने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इस बात पर स्पष्टता नहीं है कि ऑडियो में बोलने वाला शख्स खालसा ही है या कोई और। ऑडियो में अमृतपाल को लेकर भी हो रही चर्चा वायरल हो रही कथित ऑडियो में सर्बजीत सिंह खालसा बताया जा रहा शख्स किसी अमेरिकी व्यक्ति से बात कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने खालसा को बताया कि उसके पास 1.33 लाख डॉलर का फंड है। जिसमें से वह अलगाववादी अमृतपाल सिंह, पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान और अन्य को फंड देना चाहता है। ऑडियो में जब शख्स खालसा से कहता है कि मैं तुम्हें अमृतपाल जितना ही फंड दूंगा। इस पर सरबजीत कहता है कि हो सके तो और फंड दो क्योंकि मैं फरीदकोट में जमीन खरीदकर घर बनाना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य 2027 का चुनाव है और अब मैं जीतकर घर नहीं बैठना चाहता। बल्कि यहां से सिस्टम चलाना चाहता हूं और बादल परिवार को घर बैठाना चाहता हूं। पूर्व सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ भी बोला कथित व्यक्ति ऑडियो में सरबजीत सिंह खालसा बताया जा रहा व्यक्ति संगरूर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे सिमरनजीत सिंह नाम के खिलाफ बात करता सुनाई दे रहा है। जिसमें कहा गया है कि कई अकाली मंत्रियों और अधिकारियों के फोन आ रहे हैं। बातचीत में उक्त व्यक्ति खालसा को करीब 80 लाख रुपए देने की बात करता है। साथ में खालसा ने कहा- सिमरनजीत मान ने भी मेरे खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया है, इसलिए मुझे और समर्थन चाहिए होगा। उस शख्स ने खालसा को बताया कि अमृतपाल सिंह को अब तक करीब 2 करोड़ की फंडिंग भेज चुका है। साथ ही पैसे कैश मांगा गया था। खालसा बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही फरीदकोर सीट से नए सांसद चुने गए सर्बजीत सिंह खालसा ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा है कि यह कॉल कर किसी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इस कॉल में मैंने फंड की मांग नहीं की बल्कि कॉल करने वाला मुझे फंड की पेशकश कर रहा है। चुनाव लड़ने से पहले भी मैंने पूरे समुदाय से चंदा देने की अपील की थी और कई लोगों ने हमारा समर्थन किया था। लेकिन वह कॉल फर्जी थी और उस व्यक्ति ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। खालसा ने कहा कि मैं फरीदकोट में रहकर 2027 के विधानसभा चुनाव में पूरे जोश के साथ हिस्सा लूंगा और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करूंगा। लोकसभा चुनाव में विदेशी फंडिंग को लेकर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो फरीदकोट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले सर्बजीत सिंह खालसा का है। जिसमें वह चुनाव के लिए विदेशी फंडिंग पर चर्चा कर रहे हैं। ऑडियो में 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए बादल परिवार को राजनीति में हराने और ज्यादा से ज्यादा फंड मुहैया कराने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इस बात पर स्पष्टता नहीं है कि ऑडियो में बोलने वाला शख्स खालसा ही है या कोई और। ऑडियो में अमृतपाल को लेकर भी हो रही चर्चा वायरल हो रही कथित ऑडियो में सर्बजीत सिंह खालसा बताया जा रहा शख्स किसी अमेरिकी व्यक्ति से बात कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने खालसा को बताया कि उसके पास 1.33 लाख डॉलर का फंड है। जिसमें से वह अलगाववादी अमृतपाल सिंह, पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान और अन्य को फंड देना चाहता है। ऑडियो में जब शख्स खालसा से कहता है कि मैं तुम्हें अमृतपाल जितना ही फंड दूंगा। इस पर सरबजीत कहता है कि हो सके तो और फंड दो क्योंकि मैं फरीदकोट में जमीन खरीदकर घर बनाना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य 2027 का चुनाव है और अब मैं जीतकर घर नहीं बैठना चाहता। बल्कि यहां से सिस्टम चलाना चाहता हूं और बादल परिवार को घर बैठाना चाहता हूं। पूर्व सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ भी बोला कथित व्यक्ति ऑडियो में सरबजीत सिंह खालसा बताया जा रहा व्यक्ति संगरूर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे सिमरनजीत सिंह नाम के खिलाफ बात करता सुनाई दे रहा है। जिसमें कहा गया है कि कई अकाली मंत्रियों और अधिकारियों के फोन आ रहे हैं। बातचीत में उक्त व्यक्ति खालसा को करीब 80 लाख रुपए देने की बात करता है। साथ में खालसा ने कहा- सिमरनजीत मान ने भी मेरे खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया है, इसलिए मुझे और समर्थन चाहिए होगा। उस शख्स ने खालसा को बताया कि अमृतपाल सिंह को अब तक करीब 2 करोड़ की फंडिंग भेज चुका है। साथ ही पैसे कैश मांगा गया था। खालसा बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही फरीदकोर सीट से नए सांसद चुने गए सर्बजीत सिंह खालसा ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा है कि यह कॉल कर किसी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इस कॉल में मैंने फंड की मांग नहीं की बल्कि कॉल करने वाला मुझे फंड की पेशकश कर रहा है। चुनाव लड़ने से पहले भी मैंने पूरे समुदाय से चंदा देने की अपील की थी और कई लोगों ने हमारा समर्थन किया था। लेकिन वह कॉल फर्जी थी और उस व्यक्ति ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। खालसा ने कहा कि मैं फरीदकोट में रहकर 2027 के विधानसभा चुनाव में पूरे जोश के साथ हिस्सा लूंगा और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करूंगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर