पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज फिनलैंड के टूर से वापस लौट रहे टीचरों से मुलाकात करूंगा। बता दें कि उक्त टीचर ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे गए थे। सीएम भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दिल्ली से उक्त अध्यापकों से मुलाकात के बाद रवाना किया था। आज 12 बजे वह सीएम मान से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पंजाब सरकार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा हुआ था। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। विदेश जाने से अध्यापकों के अच्छे संस्थानों से संबंध बनेंगे और पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सीएम ने सभी टीचर्स को किया था रवाना सीएम मान ने खुद सभी टीचर्स को रवाना किया था। पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने टीचर्स को फिनलैंड रवाना करते हुए कहा था कि आप पंजाब और देश के भविष्य लिख रहे हो। आप बच्चों के टैलेंट को निखारते हो। आज के समय में पढ़ाई सबसे अनमोल चीज है। हमारी पार्टी जब बनी थी तो हमारा एक ही उद्देश्य था कि दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल को किसी तरह अच्छा बनाना है। मगर आप सुप्रीमों केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को ठीक करने का फैसला लिया। दिल्ली में बहुत चैलेंज फेस करने पड़े, मगर लगातार काम करने के बाद आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की सभी तारीफ करते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज फिनलैंड के टूर से वापस लौट रहे टीचरों से मुलाकात करूंगा। बता दें कि उक्त टीचर ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे गए थे। सीएम भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दिल्ली से उक्त अध्यापकों से मुलाकात के बाद रवाना किया था। आज 12 बजे वह सीएम मान से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पंजाब सरकार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा हुआ था। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। विदेश जाने से अध्यापकों के अच्छे संस्थानों से संबंध बनेंगे और पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सीएम ने सभी टीचर्स को किया था रवाना सीएम मान ने खुद सभी टीचर्स को रवाना किया था। पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने टीचर्स को फिनलैंड रवाना करते हुए कहा था कि आप पंजाब और देश के भविष्य लिख रहे हो। आप बच्चों के टैलेंट को निखारते हो। आज के समय में पढ़ाई सबसे अनमोल चीज है। हमारी पार्टी जब बनी थी तो हमारा एक ही उद्देश्य था कि दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल को किसी तरह अच्छा बनाना है। मगर आप सुप्रीमों केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को ठीक करने का फैसला लिया। दिल्ली में बहुत चैलेंज फेस करने पड़े, मगर लगातार काम करने के बाद आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की सभी तारीफ करते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में बाइक सवार युवक की मौत:बस ने मारी साइड, अमृतसर ले जाते हुए तोड़ा दम, जा रहा था दुकान पर
होशियारपुर में बाइक सवार युवक की मौत:बस ने मारी साइड, अमृतसर ले जाते हुए तोड़ा दम, जा रहा था दुकान पर होशियारपुर के दसूहा स्थित एसडीएम चौक पर आज सुबह करीब 9 बजे एक बस ने बाइक सवार युवक को साइड मार दी, जिस कारण युवक की मौत हो गई।। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी अनुसार, गांव बोदल का रहने वाला मनजोत सिंह पुत्र जमशेर सिंह, दसूहा में किसी दुकान पर काम करता है। मनजोत रोजाना की तरह आज सुबह भी अपने घर से बाइक पर सवार होकर पर काम के लिए निकला था। जब वह दसूहा स्थित एसडीएम चौक पर पहुंचा तो दसूहा-जालंधर नेशनल हाइवे पर एक निजी कंपनी की बस ने उसे साइड मार दी, जिस कारण मनजोत सड़क पर गिर गया। हादसे में मनजोत के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल मनजोत को दसूहा के सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया, परंतु मनजोत की बीच रास्ते में मौत हो गई।
विशाल भगवती जागरण करवाया
विशाल भगवती जागरण करवाया लुधियाना| जगत नगर एक्सटेंशन हैबोवाल कलां में यंग बॉय यूथ क्लब की ओर से 11वां विशाल भगवती जागरण करवाया गया। इस दौरान मां ज्वाला जी की पवित्र ज्योति ज्वाला जी से लाई गई है। शोभा यात्रा के साथ मां का गुणगान करते हुए ज्योत पंडाल में लाई गई। महामाई का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक जग्गी गिल एंड पार्टी ने किया। इस मौके पर शोभित मल्होत्रा, शुभम मल्होत्रा, मनिंदर शर्मा, विशाल शर्मा, यशपाल, मनीष खन्ना, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
तरनतारन में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:माता-पिता की बीमारी से हो चुकी है मौत, नानी के पास रहता था
तरनतारन में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:माता-पिता की बीमारी से हो चुकी है मौत, नानी के पास रहता था तरनतारन के सिटी थाना के इलाके गोकलपुरा मोहल्ले में नशे की ओवरडोज लिए जाने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनमोहन सिंह उर्फ मनी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि नशे का टीका लगाते ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मनी के माता पिता की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। वह अपनी 80 वर्षीय नानी सोमावती के पास रहता था। मजदूरी करता था और जैसे तैसे घर का खर्चा चलता था। मृतक युवक की नानी सोमावती ने बताया कि उसका दोहता मनमोहन सिंह पहले नशा नहीं करता था। कुछ साल पहले ही वह नशे की दलदल में ऐसा फंसा कि उससे बाहर नहीं निकल सका। इसके लिए उन्होंने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर मनमोहन सिंह नशे में फंस चुके बाकी युवकों की तरह अपनी जीवनलीला खो बैठा। सोमावती और उसके रिश्तेदारों ने कहा कि उनके इलाके और आसपास के इलाकों में नशा धड़ल्ले से बिकता है। पुलिस कारवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता कर रही है। नशा बेचने वालों के साथ उनके हाथ मिले हुए है। बता दें कि 19 जून को कोट सीवियां के रहने वाले नौजवान हरजीत सिंह (28) की ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। जिसका शव गांव छापा की झाड़ियों में पड़ा मिला था।