लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहुंचे। मजीठिया ने शिअद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने लोगों से शिअद उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की। मजीठिया ने मीडियो से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार पंजाब के पुलिस थानों और चौकियों में 7 से 8 धमाके हो चुके हैं। धमाका होने के बाद पुलिस इस ब्लास्ट की आवाज को टायर फटने का धमाका कहता है। पुलिस अधिकारी कुर्सियों को बचाने के लिए बोल रहे झूठ आज पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सियों को बचाने के लिए सरासर झूठ बोलने पर उतारु हो चुके हैं। मजीठिया ने कहा कि यदि कहीं टायर फटता है तो उसकी फिर जांच खुद DGP क्यों करने जाता है, यह बड़ा सवाल है। मजीठिया ने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आधी रात 12 बजे पुलिस मुलाजिम कौन से टायरों में हवा भरते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे को तो यह डर लगने लगा है कि कही कोई पुलिस मुलाजिम सीएम हाउस में टायर में हवा न भर दे। अगर ऐसा हो गया तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। आज कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। बार्डर इलाकों में धमाके होने चिंता का विषय पंजाब में बार्डर इलाके में इस तरह से धमाके होना सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। इंडस्ट्री पंजाब से बाहर भाग रही है। मुलाजिम, नौजवान और व्यापारी यदि अपने हकों की मांग करते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें कहते है कि आल इज वेल। लोग अब अपना फैसला खुद करेंगे। केजरीवाल दिल्ली के विधायक है न की पंजाब के। केजरीवाल को कोई हक नहीं है कि पंजाब में किसी तरह की दखलअंदाजी करे। दिल्ली के चुनाव लड़ने के लिए पंजाबियों के रुपयों को लूटा जा रहा है। आज निकाय चुनाव में अकाली दल के जब उम्मीदवार जीतेगे तो अकाली दल अपना मेयर बनाएगा। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो प्रदेश और केंद्र सरकार होगी जिम्मेदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें यदि कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र की भाजपा में कुछ न कुछ आंख मटक्का है जिस कारण भाजपा शराब पालिसी मामले में पंजाब में कोई एक्शन नहीं ले रही। लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहुंचे। मजीठिया ने शिअद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने लोगों से शिअद उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की। मजीठिया ने मीडियो से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार पंजाब के पुलिस थानों और चौकियों में 7 से 8 धमाके हो चुके हैं। धमाका होने के बाद पुलिस इस ब्लास्ट की आवाज को टायर फटने का धमाका कहता है। पुलिस अधिकारी कुर्सियों को बचाने के लिए बोल रहे झूठ आज पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सियों को बचाने के लिए सरासर झूठ बोलने पर उतारु हो चुके हैं। मजीठिया ने कहा कि यदि कहीं टायर फटता है तो उसकी फिर जांच खुद DGP क्यों करने जाता है, यह बड़ा सवाल है। मजीठिया ने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आधी रात 12 बजे पुलिस मुलाजिम कौन से टायरों में हवा भरते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे को तो यह डर लगने लगा है कि कही कोई पुलिस मुलाजिम सीएम हाउस में टायर में हवा न भर दे। अगर ऐसा हो गया तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। आज कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। बार्डर इलाकों में धमाके होने चिंता का विषय पंजाब में बार्डर इलाके में इस तरह से धमाके होना सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। इंडस्ट्री पंजाब से बाहर भाग रही है। मुलाजिम, नौजवान और व्यापारी यदि अपने हकों की मांग करते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें कहते है कि आल इज वेल। लोग अब अपना फैसला खुद करेंगे। केजरीवाल दिल्ली के विधायक है न की पंजाब के। केजरीवाल को कोई हक नहीं है कि पंजाब में किसी तरह की दखलअंदाजी करे। दिल्ली के चुनाव लड़ने के लिए पंजाबियों के रुपयों को लूटा जा रहा है। आज निकाय चुनाव में अकाली दल के जब उम्मीदवार जीतेगे तो अकाली दल अपना मेयर बनाएगा। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो प्रदेश और केंद्र सरकार होगी जिम्मेदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें यदि कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र की भाजपा में कुछ न कुछ आंख मटक्का है जिस कारण भाजपा शराब पालिसी मामले में पंजाब में कोई एक्शन नहीं ले रही। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लोकसभा के बाहर पंजाब कांग्रेस के सांसदों का विरोध:फसलें खरीदने में न करे देरी BJP, बोले-गांधी परिवार पर निजी टिप्पणी से बचे बिट्टू
लोकसभा के बाहर पंजाब कांग्रेस के सांसदों का विरोध:फसलें खरीदने में न करे देरी BJP, बोले-गांधी परिवार पर निजी टिप्पणी से बचे बिट्टू पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज लोक सभा में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोकसभा भवन के बाहर आज वड़िंग के साथ पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी, गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह और फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया ने भाजपा खिलाफ नारेबाजी की। लोकसभा भवन के बार तख्तियां पकड़ जताया रोष लोकसभा के बाहर खड़े होकर भाजपा के खिलाफ हाथ में तख्तियां पकड़ विरोध जताया। राजा वड़िंग ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा पंजाब से फसलों की खरीद करने में देरी कर रही है। इस बीच राजा वड़िंग ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर भी निशाना साधा। बिट्टू का पूरा परिवार राजनीति में, संभल कर रहे परिवारवाद की बात वड़िंग ने कहा कि प्रियंका गांधी देश और देश के लोगों के लिए अपनी आवाज बुलंद करती आई है। देश के लोगों की डिमांड थी कि प्रियंका राजनीति में आए। जहां तक रवनीत सिंह बिट्टू का सवाल है तो बिट्टू खुद 3 बार कांग्रेस से सांसद रहे है। उनके दादा स्व. बेअंत सिंह मुख्यमंत्री रहे है। उनके भाई को कांग्रेस पार्टी ने मंत्री और विधायक बनाया था। बिट्टू के ताया जी मंत्री रहे है। उनकी बुआ मंत्री रही है। बिट्टू ने अपने भाई को कांग्रेस की सरकार रहते पुलिस में डीएसपी के पद पर भर्ती कराया। बिट्टू यदि परिवारवाद की बात करेंगे तो लोग उनसे पहले यही सवाल करेंगे। बिट्टू का खुद का पूरा परिवार राजनीति में है। वड़िंग ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता हूं कि बिट्टू के भाई में कोई ऐसी काबलियत नहीं थी कि उसे डीएसपी लगाया गया। इस कारण बिट्टू परिवारवाद की बात करते शोभा नहीं देते। बिट्टू सोनिया से कहते थे- मैडम खून का कतरा-कतरा आपके लिए सोनिया गांधी ने अपने देश के लिए त्याग दिया है। देश के लिए उन्होंने सरदार मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। खुद उन्होंने कुर्सी छोड़ी। सोनिया गांधी ने पिछले 40 साल से विधावापन से काटे है। बिट्टू किसी समय सोनिया गांधी के पैर छू कर कहते थे कि मैडम मेरे खून का कतरा-कतरा आपके लिए है। भाजपा को खुश करने के लिए कर रहे निजी टिप्पणियां वड़िंग ने कहा कि आज भाजपा को खुश करने कि लिए बिट्टू गांधी परिवार पर निजी टिप्पणियां करके भाजपा को खुश करने में लगे है। बिट्टू को सलाह है कि निजी टिप्पणियों के बजाय काम करके दिखाए। केन्द्र में रेल राज्य मंत्री है तो पंजाब और देश के लिए अच्छी योजनाएं लेकर आए। भाजपा ने बिट्टू को लोकसभा में बोलने का मौका तक नहीं दिया अभी तक लोकसभा के जितने सेशन हुए किसी सैशन में बिट्टू को बोलने तक का मौका नहीं दिया गया, क्योंकि भाजपा को पता है कि बिट्टू उस लायक नहीं है कि लोकसभा को संभाल पाए। बिट्टू अपनी नाकामियों को छिपाए रखने के लिए उलटे सीधे बयान देते है ताकि मीडिया में छाए रहे।
लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की मौत:रात में सोते समय आया हार्ट अटैक, ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था निर्भय
लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की मौत:रात में सोते समय आया हार्ट अटैक, ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था निर्भय पंजाब के लुधियाना में जगराओं के पास हथूर गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सुबह जब उसके परिजन उसे जगाने आए तो वह बेहोश पड़ा मिला। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक खिलाड़ी का नाम निर्भय हथूवाला है। 2007 से 2010 तक निर्भय ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी निर्भय पर थी। निर्भय के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि मृतक के 2 और भाई हैं, जो भी कबड्डी खिलाड़ी हैं। बहादुर रेडर नानक और एकम का बड़ा भाई था। एकम पंजाब पुलिस में तैनात है और नानक एक स्कूल में डीपी के पद पर कार्यरत है। निर्भय सिंह अभी अविवाहित था। यहां आपको बता दें कि डेढ़ दशक पहले मालवा क्षेत्र के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे। तीनों भाई विरोधी टीमों को हराकर ही लौटते थे। पंजाब के लुधियाना में जगराओं के पास हथूर गांव में कबड्डी खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सुबह जब घरवाले उसे जगाने आए तो वह बेहोश पड़ा मिला। डॉक्टरों ने जब उसका चेकअप किया तो उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक खिलाड़ी का नाम निर्भय हथूवाला है। 2007 से 2010 तक निर्भय का ग्रांमीण की कबड्डी खेलों में नाम था। पिता की मौत हो जाने के बाद निर्भय पर ही घर की सभी जिम्मेवारियां थी। निर्भय के शव का आज संस्कार करवा दिया जाएगा। बता दे कि मृतक के 2 भाई और है।जो भी कबड्डी खिलाड़ी है। निर्भय जांबाज रेडर नानक और एकम का बड़ा भाई था। एकम पंजाब पुलिस तैनात है और नानक स्कूल में डी.पी के पद पर काम कर रहे है। निर्भय सिंह अभी कुंवारा था। यहां बता दें कि डेढ़ दशक पहले मालवे इलाके के ये तीनों भाई दो जाफी और निर्भय रेडर इकट्ठे खेलते थे। अधिकतर तीनों भाई विरोधी टीमों को हराकर ही लौटते थे। प्राइवेट जाब करता था मृतक
मृतक निर्भय सिंह कबड्डी खिलाड़ी होने के साथ-साथ प्राइवेट जाब करता था। निर्भय ने अभी कोई राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर कोई पुरस्कार नहीं प्राप्त किया था। निर्भय सिंह के परिवारिक सदस्यों मुताबिक वह बहुत ही मिलनसार था। कबड्डी के प्रति हमेशा युवाओं को प्रेरित करता था।
पटियाला की केंद्रीय जेल से मिले 11 मोबाइल:चलाया गया सर्च आपरेशन, बाथरूम और जमीन में छिपाकर रखे गए थे
पटियाला की केंद्रीय जेल से मिले 11 मोबाइल:चलाया गया सर्च आपरेशन, बाथरूम और जमीन में छिपाकर रखे गए थे केंद्रीय जेल पटियाला में लगातार मोबाइल फोन रिकवरी के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाते हुए 11 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। इस सर्च अभियान के दौरान किसी भी कैदी को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन जेल के अंदर अलग-अलग जगह पर छुपाए हुए फोन रिकवर हुए हैं। इनमें से कुछ मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर त्रिपड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पर मोबाइल फोन रिकवर हुए केंद्रीय जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट करनैल सिंह ने पुलिस को बताया कि जेल में चेकिंग दौरान बैरक नंबर 4 से एक मोबाइल फोन बैटरी सहित बरामद हुआ। बैरक नंबर 6 के बाथरूम से एक मोबाइल फोन बैटरी सिम कार्ड सहित, बैरक नंबर 5 के बाथरूम से तीन मोबाइल फोन, बैरक नंबर 2 के पीछे की जमीन से एक मोबाइल फोन, बैरक नंबर 9/1 की एलसीडी के पीछे छुपाकर रखे हुए 2 मोबाइल, खिड़की से 1 मोबाइल फोन और बैरक नंबर 4 से 1 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित बरामद हुआ है। बैरक नंबर 1 के पीछे से जमीन में दबाकर रखा हुआ एक मोबाइल फोन बैटरी सहित बरामद हुआ है।