पंडित प्रदीप मिश्रा की नहीं हुई सुलह:प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधियों ने वीडियो जारी कर कहा- नहीं आया किसी का फोन

पंडित प्रदीप मिश्रा की नहीं हुई सुलह:प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधियों ने वीडियो जारी कर कहा- नहीं आया किसी का फोन

राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर विवादों में आए शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के बीच कोई सुलह नहीं हुई है। सुलह की खबरों को संत प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधियों ने खंडन किया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जो खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही हैं वह भ्रामक हैं। उनके पास किसी का फोन नहीं आया है। आश्रम के प्रतिनिधियों के अनुसार सुलह की खबर बिल्कुल गलत है। यह बयान किया जारी
श्रीहित राधा केली कुंज के प्रतिनिधि नवल नागरी शरण और महामाधुरी शरण महाराज ने अपने यू ट्यूब चैनल भजन मार्ग पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें नवल नागरी शरण महाराज ने कहा- पिछले दिनों से एक न्यूज वायरल हो रही है कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज जी के बीच सुलह करा दी है। जबकि हमारे पास ऐसी कोई कॉल नहीं आई। और न ही दोनों के बीच किसी प्रकार की सुलह हुई है। महाराज जी नहीं रखते हैं फोन
आश्रम के संत महामाधुरी शरण महाराज ने कहा- पूज्य महाराज और प्रदीप मिश्रा भगवताचार्य के बीच सुलह कराने की जो न्यूज वायरल हो रही है। ऐसा कोई तथ्य नहीं है। क्योंकि महाराज जी फोन रखते ही नहीं है। हम दोनों के पास ही जिम्मेदारी है कि अगर फोन कॉल आएगा तो हमारे पास आएगा। महाराज जी के पास सीधे कोई बातचीत नहीं पहुंचाई जा सकती। ब्रजवासियों से की प्रार्थना
संत महामाधुरी शरण महाराज ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा कि सभी ब्रजवासियों से सभी श्रोताओं से प्रार्थना है कि यह न्यूज वायरल हो रही है। हमारे पास भी बहुत फोन कॉल आ रहे हैं। किसी भी प्रकार का कोई भी सुलहनामा नहीं हुआ है। नवल महाराज ने कहा कि यह फेक न्यूज है। सुलह की खबरें की गई थी प्रकाशित
शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के बीच राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर हुए विवाद के बाद कई मीडिया संस्थान ने दोनों के बीच सुलह की खबरों को प्रकाशित और प्रसारित किया था। इसमें कहा गया था कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों के बीच सुलह करा दी है। इसको लेकर ब्रजवासी नाराज भी हुए थे। यह था विवाद
शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर प्रवचन के दौरान कहा था कि उनका जन्म बरसाना में नहीं रावल में हुआ था। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह वर्ष में एक बार जाती थीं। उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस बयान के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने अपने आक्रोश का इजहार किया और कहा कि चार श्लोक पढ़ लिए तो बन गए प्रवक्ता। संत प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा था कि न लोक में जगह मिलेगी न परलोक में। ब्रज के किसी मंदिर में न घुसने की दी है धमकी
प्रदीप मिश्रा के दिए गए बयान के बाद ब्रजवासी गुस्से में हैं। कभी प्रदर्शन तो कभी ज्ञापन दिया गया। सोमवार को बरसाना के मान मंदिर स्थित रास मंडप पर हुई महा पंचायत में साधु संत,तीर्थ पुरोहित,धर्माचार्य और ब्रजवासियों ने निर्णय लिया कि अगर प्रदीप मिश्रा ने 7 दिन के अंदर बरसाना आकर माफी नहीं मांगी तो उन्हें ब्रज के किसी मंदिर में घुसने नहीं दिया जाएगा। राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर विवादों में आए शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के बीच कोई सुलह नहीं हुई है। सुलह की खबरों को संत प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधियों ने खंडन किया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जो खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही हैं वह भ्रामक हैं। उनके पास किसी का फोन नहीं आया है। आश्रम के प्रतिनिधियों के अनुसार सुलह की खबर बिल्कुल गलत है। यह बयान किया जारी
श्रीहित राधा केली कुंज के प्रतिनिधि नवल नागरी शरण और महामाधुरी शरण महाराज ने अपने यू ट्यूब चैनल भजन मार्ग पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें नवल नागरी शरण महाराज ने कहा- पिछले दिनों से एक न्यूज वायरल हो रही है कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज जी के बीच सुलह करा दी है। जबकि हमारे पास ऐसी कोई कॉल नहीं आई। और न ही दोनों के बीच किसी प्रकार की सुलह हुई है। महाराज जी नहीं रखते हैं फोन
आश्रम के संत महामाधुरी शरण महाराज ने कहा- पूज्य महाराज और प्रदीप मिश्रा भगवताचार्य के बीच सुलह कराने की जो न्यूज वायरल हो रही है। ऐसा कोई तथ्य नहीं है। क्योंकि महाराज जी फोन रखते ही नहीं है। हम दोनों के पास ही जिम्मेदारी है कि अगर फोन कॉल आएगा तो हमारे पास आएगा। महाराज जी के पास सीधे कोई बातचीत नहीं पहुंचाई जा सकती। ब्रजवासियों से की प्रार्थना
संत महामाधुरी शरण महाराज ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा कि सभी ब्रजवासियों से सभी श्रोताओं से प्रार्थना है कि यह न्यूज वायरल हो रही है। हमारे पास भी बहुत फोन कॉल आ रहे हैं। किसी भी प्रकार का कोई भी सुलहनामा नहीं हुआ है। नवल महाराज ने कहा कि यह फेक न्यूज है। सुलह की खबरें की गई थी प्रकाशित
शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के बीच राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर हुए विवाद के बाद कई मीडिया संस्थान ने दोनों के बीच सुलह की खबरों को प्रकाशित और प्रसारित किया था। इसमें कहा गया था कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों के बीच सुलह करा दी है। इसको लेकर ब्रजवासी नाराज भी हुए थे। यह था विवाद
शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के जन्म स्थल और विवाह को लेकर प्रवचन के दौरान कहा था कि उनका जन्म बरसाना में नहीं रावल में हुआ था। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह वर्ष में एक बार जाती थीं। उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस बयान के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने अपने आक्रोश का इजहार किया और कहा कि चार श्लोक पढ़ लिए तो बन गए प्रवक्ता। संत प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा था कि न लोक में जगह मिलेगी न परलोक में। ब्रज के किसी मंदिर में न घुसने की दी है धमकी
प्रदीप मिश्रा के दिए गए बयान के बाद ब्रजवासी गुस्से में हैं। कभी प्रदर्शन तो कभी ज्ञापन दिया गया। सोमवार को बरसाना के मान मंदिर स्थित रास मंडप पर हुई महा पंचायत में साधु संत,तीर्थ पुरोहित,धर्माचार्य और ब्रजवासियों ने निर्णय लिया कि अगर प्रदीप मिश्रा ने 7 दिन के अंदर बरसाना आकर माफी नहीं मांगी तो उन्हें ब्रज के किसी मंदिर में घुसने नहीं दिया जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर