<p style=”text-align: justify;”><strong>Objection Over Mahatma Gandhi Bhajan:</strong> पटना में बीते 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में बीजेपी के जरिए बड़ा कार्यक्रम किया गया था. इस कार्यक्रम का नाम ‘मैं अटल रहूंगा’ रखा गया था. कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी (Bhojpuri Singer Devi) को बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान गायिका देवी ने अपने गाए एक भजन से कई लोगों के दिलों को चोट पहुंचा दी. गाने को लेकर भारी बवाल हो गया, आखिरकार गायिका को वहां मौजूद लोगों से माफी मांगनी पड़ी. तब जाकर माहौल शांत हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महात्मा गांधी के भजन पर अपत्ति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल हुआ ये कि देवी ने इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम पति तपावन सीता राम, सबको सम्मति दे भगवान’ गा दिया. गाना शुरू होते ही बीजेपी के लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. इस भजन की एक लाइन में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भी कहा गया है, जो देवी ने गा दिया था, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि इस भजन से कुछ लोग आहत हो सकते हैं. हालांकि देवी ने इसके लिए खेद प्रकट कर दिया, लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था और वो जाकर सीधे उन लोगों के दिलों पर लगा, जो इस भजन से सहमत नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हंगामे का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि लोगों को शांत कराने के लिए बीजेपी को बड़े नेताओं को मंच पर आना पड़ा उन्होंने गायिका के कान में कुछ कहा और फिर ‘जय श्री राम के नारे लगे’. उसके बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले पर गायिका देवी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए गायिका देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमको माफी मांगना पड़ी, लेकिन हमारा मानना है हिंदू-मुसलमान सिख इसाई सब एक हैं और कहीं ना कहीं महात्मा गांधी का यह जो भजन है यह इसी को दर्शाता है. इस पूरे मामले का तीन वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तो पोस्ट कर सख्त लहजों में इसकी निंदा की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-candidate-sonu-yadav-was-under-stress-due-to-leak-of-70th-bpsc-exam-paper-said-father-sudama-yadav-ann-2850366″>BPSC Candidate Suicide: ‘मां से की थी आखिरी बार बात…’, सोनू के बेबस पिता ने कहा- पेपर लीक के कारण तनाव में था बेटा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Objection Over Mahatma Gandhi Bhajan:</strong> पटना में बीते 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में बीजेपी के जरिए बड़ा कार्यक्रम किया गया था. इस कार्यक्रम का नाम ‘मैं अटल रहूंगा’ रखा गया था. कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी (Bhojpuri Singer Devi) को बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान गायिका देवी ने अपने गाए एक भजन से कई लोगों के दिलों को चोट पहुंचा दी. गाने को लेकर भारी बवाल हो गया, आखिरकार गायिका को वहां मौजूद लोगों से माफी मांगनी पड़ी. तब जाकर माहौल शांत हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महात्मा गांधी के भजन पर अपत्ति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल हुआ ये कि देवी ने इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम पति तपावन सीता राम, सबको सम्मति दे भगवान’ गा दिया. गाना शुरू होते ही बीजेपी के लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. इस भजन की एक लाइन में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भी कहा गया है, जो देवी ने गा दिया था, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि इस भजन से कुछ लोग आहत हो सकते हैं. हालांकि देवी ने इसके लिए खेद प्रकट कर दिया, लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था और वो जाकर सीधे उन लोगों के दिलों पर लगा, जो इस भजन से सहमत नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हंगामे का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि लोगों को शांत कराने के लिए बीजेपी को बड़े नेताओं को मंच पर आना पड़ा उन्होंने गायिका के कान में कुछ कहा और फिर ‘जय श्री राम के नारे लगे’. उसके बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले पर गायिका देवी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए गायिका देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमको माफी मांगना पड़ी, लेकिन हमारा मानना है हिंदू-मुसलमान सिख इसाई सब एक हैं और कहीं ना कहीं महात्मा गांधी का यह जो भजन है यह इसी को दर्शाता है. इस पूरे मामले का तीन वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तो पोस्ट कर सख्त लहजों में इसकी निंदा की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-candidate-sonu-yadav-was-under-stress-due-to-leak-of-70th-bpsc-exam-paper-said-father-sudama-yadav-ann-2850366″>BPSC Candidate Suicide: ‘मां से की थी आखिरी बार बात…’, सोनू के बेबस पिता ने कहा- पेपर लीक के कारण तनाव में था बेटा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> बिहार हरियाणा के यमुनानगर में गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, CCTV में हमलावर कैद