पटियाला की जेल से बरामद हुए 9 मोबाइल फोन:कैदी और हवालाती कर रहे थे इस्तेमाल, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई कार्रवाई

पटियाला की जेल से बरामद हुए 9 मोबाइल फोन:कैदी और हवालाती कर रहे थे इस्तेमाल, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई कार्रवाई

केंद्रीय जेल पटियाला में सरेआम मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए कैदी व हवालातियों को पकड़ा गया है। उनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मोबाइल रिकवरी के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करवाई गई है, जिन्हें त्रिपड़ी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। रिकवर किए गए मोबाइल फोन में स्मार्टफोन, चाइनीज मोबाइल के अलावा दो सिम कार्ड भी शामिल हैं। त्रिपड़ी पुलिस ने यह एफआईआर सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह की स्टेटमेंट पर दर्ज की है। चार कैदी व तीन हवालाती इस्तेमाल कर रहे थे फोन जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह ने बताया कि सर्च अभियान चलाते हुए 9 मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। कैदी रोहित कुमार धमौली राजपुरा से दो फोन एक सिम कार्ड मिला है। कैदी लवपदीप सिंह गुरू नानक नगर लुधियाना से दो मोबाइल व एक सिम कार्ड मिला है। कैदी गुरबीर सिंह लुधियाना से एक चाइनीज फोन मिला है, इनके साथ कैदी संजीव कुमार गांव औड़ नवांशहर कीमिलीभगत भी थी। जेल मुलाजिमों ने हवालाती राबर्ट गांव अजरौर पटियाला से एक फोन, हवालाती गुरतेज सिंह सैफदीपुर गांव पटियाला को एक चाइनीज फोन व इंदर संजय कालोनी पटियाला से एक चाइनीज फोन सहित पकड़ने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रोडक्शन वारंट पर लेंगे आरोपियों को : एसएचओ एसएचओ थाना त्रिपड़ी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि जेल अधिकारियों के लेटर के आधार पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेंगे कि इनके पास मोबाइल किसने व कैसे पहुंचाए हैं। केंद्रीय जेल पटियाला में सरेआम मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए कैदी व हवालातियों को पकड़ा गया है। उनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मोबाइल रिकवरी के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करवाई गई है, जिन्हें त्रिपड़ी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। रिकवर किए गए मोबाइल फोन में स्मार्टफोन, चाइनीज मोबाइल के अलावा दो सिम कार्ड भी शामिल हैं। त्रिपड़ी पुलिस ने यह एफआईआर सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह की स्टेटमेंट पर दर्ज की है। चार कैदी व तीन हवालाती इस्तेमाल कर रहे थे फोन जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह ने बताया कि सर्च अभियान चलाते हुए 9 मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। कैदी रोहित कुमार धमौली राजपुरा से दो फोन एक सिम कार्ड मिला है। कैदी लवपदीप सिंह गुरू नानक नगर लुधियाना से दो मोबाइल व एक सिम कार्ड मिला है। कैदी गुरबीर सिंह लुधियाना से एक चाइनीज फोन मिला है, इनके साथ कैदी संजीव कुमार गांव औड़ नवांशहर कीमिलीभगत भी थी। जेल मुलाजिमों ने हवालाती राबर्ट गांव अजरौर पटियाला से एक फोन, हवालाती गुरतेज सिंह सैफदीपुर गांव पटियाला को एक चाइनीज फोन व इंदर संजय कालोनी पटियाला से एक चाइनीज फोन सहित पकड़ने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रोडक्शन वारंट पर लेंगे आरोपियों को : एसएचओ एसएचओ थाना त्रिपड़ी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि जेल अधिकारियों के लेटर के आधार पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेंगे कि इनके पास मोबाइल किसने व कैसे पहुंचाए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर