पटियाला के युवक की कनाडा में मौत:ट्राले से टकराई कार; सिर पर लगी चोट, 6 दिन जिंदगी के लिए लड़ता रहा

पटियाला के युवक की कनाडा में मौत:ट्राले से टकराई कार; सिर पर लगी चोट, 6 दिन जिंदगी के लिए लड़ता रहा

कनाडा में पंजाबी युवक की एक्सीडेंट के कारण 6 दिन अस्पताल में इलाज के बाद मौत हो गई। मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। युवक को 4 महीने पहले ही वर्क परमिट मिला था। कार में सवार होकर काम पर जाने के लिए निकले युवक का ट्राले से एक्सीडेंट हो गया। मृतक की पहचान पटियाला के समाना के रहने वाले कंवरपाल सिंह के तौर पर हुई है। कनाडा में मृतक कंवरपाल के चचेरे भाई जगदीप सिंह ने बताया कि वे दो साल पहले कनाडा आए थे। हाल ही में उन्हें वर्क परमिट मिला। 20 अगस्त 2024 को कनाडा के गुएल्फ़ में वह एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक्सीडेंट से उनके मस्तिष्क पर चोट आई और उनके फेफड़े पंक्चर हो गए। उनके एक पैर की हड्‌डी भी टूट गई। 6 दिन वे अस्पताल में जिंदगी मौत के साथ लड़ते हरे और 26 अगस्त 2024 को उनका निधन हो गया। 2022 में गया था कनाडा मृतक कंवरपाल सिंह के पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि वे 25 अगस्त 2022 को स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। उसकी पढ़ाई पूरी हो गई थी और वे अपनी डिग्री के बाद जॉब करना शुरू हुआ था। बीते दिन उन्हें कनाडा से फोन आ गया कि कंवरपाल की मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। कनाडा में दोस्त जुटा रहे फंड कंवरपाल का शव भारत आ सके। इसके लिए कनाडा में उसके दोस्त व चचेरा भाई जगदीप सिंह फंड जुटा रहा है। जगदीप सिंह ने बताया कि कंवरपाल सिंह के शव को भारत भेजने के लिए 40 हजार डॉलर का फंड चाहिए। वे अभी तक तकरीबन 27 हजार डॉलर जुटा चुका है। जगदीप ने बताया कि कंवरपाल का परिवार आर्थिक रूप से स्थिर नहीं है। कंवरपाल उनका इकलौता बेटा था और मुख्य कमाने वाला भी वही था। कंवरपाल का परिवार उनके अंतिम दर्शन कर सके, इसके लिए वे धन जुटा रहे हैं। कनाडा में पंजाबी युवक की एक्सीडेंट के कारण 6 दिन अस्पताल में इलाज के बाद मौत हो गई। मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। युवक को 4 महीने पहले ही वर्क परमिट मिला था। कार में सवार होकर काम पर जाने के लिए निकले युवक का ट्राले से एक्सीडेंट हो गया। मृतक की पहचान पटियाला के समाना के रहने वाले कंवरपाल सिंह के तौर पर हुई है। कनाडा में मृतक कंवरपाल के चचेरे भाई जगदीप सिंह ने बताया कि वे दो साल पहले कनाडा आए थे। हाल ही में उन्हें वर्क परमिट मिला। 20 अगस्त 2024 को कनाडा के गुएल्फ़ में वह एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक्सीडेंट से उनके मस्तिष्क पर चोट आई और उनके फेफड़े पंक्चर हो गए। उनके एक पैर की हड्‌डी भी टूट गई। 6 दिन वे अस्पताल में जिंदगी मौत के साथ लड़ते हरे और 26 अगस्त 2024 को उनका निधन हो गया। 2022 में गया था कनाडा मृतक कंवरपाल सिंह के पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि वे 25 अगस्त 2022 को स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। उसकी पढ़ाई पूरी हो गई थी और वे अपनी डिग्री के बाद जॉब करना शुरू हुआ था। बीते दिन उन्हें कनाडा से फोन आ गया कि कंवरपाल की मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। कनाडा में दोस्त जुटा रहे फंड कंवरपाल का शव भारत आ सके। इसके लिए कनाडा में उसके दोस्त व चचेरा भाई जगदीप सिंह फंड जुटा रहा है। जगदीप सिंह ने बताया कि कंवरपाल सिंह के शव को भारत भेजने के लिए 40 हजार डॉलर का फंड चाहिए। वे अभी तक तकरीबन 27 हजार डॉलर जुटा चुका है। जगदीप ने बताया कि कंवरपाल का परिवार आर्थिक रूप से स्थिर नहीं है। कंवरपाल उनका इकलौता बेटा था और मुख्य कमाने वाला भी वही था। कंवरपाल का परिवार उनके अंतिम दर्शन कर सके, इसके लिए वे धन जुटा रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर