पटियाला-फगवाड़ा नगर निगम में मतदान आज:सुबह 7 बजे शुरू हो होगी वोटिंग, शाम सात बजे तक क्लियर होगा रिजल्ट

पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। फगवाड़ा और पटियाला नगर निगम चुनाव में आज लोग अपना पार्षद तय करेंगे। शाम सात बजे तक क्लियर हो जाएगा कि किस वार्ड में कौन जीता और किस पार्टी का मेयर बनेगा। दोनों जगह पर चुनाव को लेकर पुलिस पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही बाहरी जिलों से फोर्स भी बुलाई गई है। जिससे किसी प्रकार से कोई भी विवादास्पद स्थिति न बन जाए। कपूरथला में कुल 278 उम्मीदवार मैदान में कपूरथला जिले के अधीन आने वाली नगर निगम फगवाड़ा में 1 लाख 30 हजार 290 वोटर अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे और 278 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायत भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिलवां के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। कपूरथला पुलिस इसे लेकर अलर्ट पर है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा ज्यादा तैनात की गई है। पटियाला के कुल 60 वार्डों में होंगे चुनाव पटियाला नगर निगम के 60 वार्डों में कुल वोट अपने एरिया का पार्षद तय करेंगे। वार्ड 1 से 14 तक कुल 46 मतदान केंद्र कुल 57,836 मतदाता, वार्ड 15 से 29 में (वार्ड नंबर 17 को छोड़कर) 14 स्थानों पर कुल 63 मतदान केंद्र में 39,773 पुरुष मतदाता और 36,869 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 76,647 मतदाता हैं। वहीं, वार्ड संख्या 30 से 45 में 32 मतदान केंद्र हैं और यहां कुल 39112 मतदाता हैं। इसके अलावा वार्ड 46 से 60 के में 45 मतदान केंद्र हैं, जिसमें कुल 53822 मतदाता हैं। साढ़े 21 हजार जवान तैनात, हर बूथ की वीडियोग्राफी वोटिंग में सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के साढ़े 21 हजार जवानों की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी होगी। वोटिंग और काउंटिंग के लिए 23 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पोलिंग अफसर से लेकर रिटर्निंग अफसर की जिम्मेदारी निभाएंगे। 32 IAS और IPS अफसरों को चुनाव ऑब्जर्वर लगाया गया है। वोटिंग वाले इलाकों में छुट्‌टी, शराब बंद, हथियार लेकर चलने पर रोक जिन इलाकों में वोटिंग है, वहां सरकारी छुट्‌टी है। शराब के ठेके बंद किए गए हैं। होटल–रेस्टोरेंट और क्लबों आदि में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। 22 दिसंबर तक इन इलाकों में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। 344 पोलिंग सेंटर अति संवेदनशील, अतिरिक्त सुरक्षा तैनात वोटिंग के लिहाज से कुल 1609 पोलिंग सेंटरों में से 344 को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील पोलिंग सेंटरों में 1 HC और एक कॉन्स्टेबल अतिरिक्त तैनात होगा। पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। फगवाड़ा और पटियाला नगर निगम चुनाव में आज लोग अपना पार्षद तय करेंगे। शाम सात बजे तक क्लियर हो जाएगा कि किस वार्ड में कौन जीता और किस पार्टी का मेयर बनेगा। दोनों जगह पर चुनाव को लेकर पुलिस पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही बाहरी जिलों से फोर्स भी बुलाई गई है। जिससे किसी प्रकार से कोई भी विवादास्पद स्थिति न बन जाए। कपूरथला में कुल 278 उम्मीदवार मैदान में कपूरथला जिले के अधीन आने वाली नगर निगम फगवाड़ा में 1 लाख 30 हजार 290 वोटर अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे और 278 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायत भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिलवां के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। कपूरथला पुलिस इसे लेकर अलर्ट पर है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा ज्यादा तैनात की गई है। पटियाला के कुल 60 वार्डों में होंगे चुनाव पटियाला नगर निगम के 60 वार्डों में कुल वोट अपने एरिया का पार्षद तय करेंगे। वार्ड 1 से 14 तक कुल 46 मतदान केंद्र कुल 57,836 मतदाता, वार्ड 15 से 29 में (वार्ड नंबर 17 को छोड़कर) 14 स्थानों पर कुल 63 मतदान केंद्र में 39,773 पुरुष मतदाता और 36,869 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 76,647 मतदाता हैं। वहीं, वार्ड संख्या 30 से 45 में 32 मतदान केंद्र हैं और यहां कुल 39112 मतदाता हैं। इसके अलावा वार्ड 46 से 60 के में 45 मतदान केंद्र हैं, जिसमें कुल 53822 मतदाता हैं। साढ़े 21 हजार जवान तैनात, हर बूथ की वीडियोग्राफी वोटिंग में सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के साढ़े 21 हजार जवानों की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी होगी। वोटिंग और काउंटिंग के लिए 23 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पोलिंग अफसर से लेकर रिटर्निंग अफसर की जिम्मेदारी निभाएंगे। 32 IAS और IPS अफसरों को चुनाव ऑब्जर्वर लगाया गया है। वोटिंग वाले इलाकों में छुट्‌टी, शराब बंद, हथियार लेकर चलने पर रोक जिन इलाकों में वोटिंग है, वहां सरकारी छुट्‌टी है। शराब के ठेके बंद किए गए हैं। होटल–रेस्टोरेंट और क्लबों आदि में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। 22 दिसंबर तक इन इलाकों में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। 344 पोलिंग सेंटर अति संवेदनशील, अतिरिक्त सुरक्षा तैनात वोटिंग के लिहाज से कुल 1609 पोलिंग सेंटरों में से 344 को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील पोलिंग सेंटरों में 1 HC और एक कॉन्स्टेबल अतिरिक्त तैनात होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर