पटियाला के अबलोवाल गांव में भाखड़ा नहर में एक 29 साल की तलाकशुदा लड़की कूद गई। बड़ी बहन को डूबते देख फूफा के बेटे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों ही तेज बहाव में डूब गए। लड़की की डेड बॉडी पसियाणा नहर से निकाल ली गई। गुरुवार सुबह हुई घटना में डूबने वाली लड़की की पहचान लवप्रीत कौर गांव रवास बाहमना और युवक की पहचान मनमोहन सिंह 21 साल के तौर पर हुई है। लड़की की डेड बॉडी राजिंदरा अस्पताल में रखवाई है, जिसकी पहचान उसके फूफा तेजा सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी के बाद घरेलू तकरार बाजी के कारण तलाक हुआ था। तलाक के दो साल बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लड़की ने घर के नजदीक एक स्कूल में नौकरी कर ली थी। तेजा सिंह ने बताया कि लवप्रीत कौर उसके साले की बेटी है, जिसका पालन पोषण और शादी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी। गुरुवार को लवप्रीत कौर बस से अबलोवाल नहर के किनारे पहुंची थी, जिसके पीछे फोन पर संपर्क करते हुए मनमोहन सिंह भी चला गया था। यहां पर किस वजह से लवप्रीत कौर नहर में कूद गई। पटियाला के अबलोवाल गांव में भाखड़ा नहर में एक 29 साल की तलाकशुदा लड़की कूद गई। बड़ी बहन को डूबते देख फूफा के बेटे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों ही तेज बहाव में डूब गए। लड़की की डेड बॉडी पसियाणा नहर से निकाल ली गई। गुरुवार सुबह हुई घटना में डूबने वाली लड़की की पहचान लवप्रीत कौर गांव रवास बाहमना और युवक की पहचान मनमोहन सिंह 21 साल के तौर पर हुई है। लड़की की डेड बॉडी राजिंदरा अस्पताल में रखवाई है, जिसकी पहचान उसके फूफा तेजा सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी के बाद घरेलू तकरार बाजी के कारण तलाक हुआ था। तलाक के दो साल बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लड़की ने घर के नजदीक एक स्कूल में नौकरी कर ली थी। तेजा सिंह ने बताया कि लवप्रीत कौर उसके साले की बेटी है, जिसका पालन पोषण और शादी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी। गुरुवार को लवप्रीत कौर बस से अबलोवाल नहर के किनारे पहुंची थी, जिसके पीछे फोन पर संपर्क करते हुए मनमोहन सिंह भी चला गया था। यहां पर किस वजह से लवप्रीत कौर नहर में कूद गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नए SMO ने की सिविल अस्पताल में RAID:चार्ज संभालने से पहले एक्शन मूड;बोले-मरीज से नरमी बरते स्टाफ और डाक्टर
लुधियाना में नए SMO ने की सिविल अस्पताल में RAID:चार्ज संभालने से पहले एक्शन मूड;बोले-मरीज से नरमी बरते स्टाफ और डाक्टर लुधियाना में आज नए SMO डा. हरप्रीत सिंह ने सिविल अस्पताल में चार्ज लेना है। चार्ज लेने से पहले मंगलवार रात डा. हरप्रीत सिंह ने अस्पताल की ग्राउंड रिपोर्ट चैक की। करीब 1 घंटा वह अस्पताल में आम आदमी की तरह गुपचुप तरीके से घुमते रहे। डॉ. हरप्रीत सिंह ने किसी को भी अपनी पहचान नहीं बताई। उन्होंने अपनी गाड़ी भी सिविल अस्पताल की पार्किंग में लगाने की बजाय अस्पताल के बाहर की खड़ी कर दी। इसके बाद वह एक-एक करके अस्पताल की इमरजेंसी, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, मेल-फीमेल वार्ड, ब्लड बैंक व अन्य विभागों में घूमने लग गए। डा. हरप्रीत को अस्पताल में कई कमीयां मिली है। उन्होंने स्टाफ और डाक्टरों को सख्त आदेश दिए है कि मरीजों के साथ बेहद नरमी से व्यवहार किया जाए। चार्ज संभालने से जरूरी थी ग्राउंड रिर्पोट समझनी-डॉ. हरप्रीत
डॉ. हरप्रीत ने दैनिक भास्कर से बातचीत दौरान कहा कि बुधवार सुबह चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टाफ से मीटिंग आज करनी है। इस कारण जरुरी था कि पहले खुद एक आम व्यक्ति की तरह अस्पताल में घुम कर वहां के हालात जानना। सबसे जरूरी यही जानना था कि मरीजों के साथ स्टाफ किस तरह का बर्ताव करता है। यह भी जानना चाहते थे कि अस्पताल में कहां-कहां पर कोई समस्याएं हैं ताकि उनका हल किया जा सके। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को किया जाए सुनिश्चित
डॉ. हरप्रीत ने कहा कि अस्पताल में सुविधाएं तो बढ़ाई ही जाएंगी लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, उनका मरीजों को लाभ जरूर मिले। इसके अलावा मरीजों को बेवजह रेफर करने से भी गुरेज करने को कहा जाएगा। डॉ. हरप्रीत ने कहा कि अस्पताल में सीवरेज समेत कई डेवलपमेंट वर्क चल रहे हैं जिन्हें समय पर पूरा करवाया जाएगा। यह देखने को मिला है कि मरीजों को पीने के पानी की काफी समस्या है। सीवरेज सिस्टम का बुराहाल है जिसे जल्द सही भी करवाया जा रहा है। बेड की संख्या भी चैक करवाई जा रही है SMO ने कोशिश की लेकिन स्टाफ पहचान लिया
यहां बता दें कि SMO ने पूरी कोशिश की कि यहां पर कोई उन्हें पहचान ना सके ताकि वह असल ग्राउंड रिपोर्ट हासिल कर सकें लेकिन डॉ. हरप्रीत सिंह करीब 17 साल तक सिविल अस्पताल में बतौर शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात रह चुके हैं, इसलिए काफी स्टाफ ने उन्हें पहचान ही लिया।
भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी
भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे।
लुधियाना में 2 पक्षों में झड़प, 5 घायल:गाड़ियों में 8-10 युवक आए , ईंट-पत्थर और कुल्हाड़ी फेंकी, युवती की आत्महत्या से विवाद बढ़ा
लुधियाना में 2 पक्षों में झड़प, 5 घायल:गाड़ियों में 8-10 युवक आए , ईंट-पत्थर और कुल्हाड़ी फेंकी, युवती की आत्महत्या से विवाद बढ़ा लुधियाना का गांव बुलारा से एक वीडियो सामने आया है। जहां दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई। एक पड़ोसी ने दूसरे के घर पर ईंट-पत्थर फेंके। धारदार हथियारों और डंडों से भी हमला किया गया। दूसरे पक्ष ने भी जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस मारपीट में कुल 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल मराडो चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। गांव बुलारा निवासी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में खड़े दो युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो वे उनसे भिड़ गए। घर के बाहर ईंट-पत्थर भी फेंके गए इसके तुरंत बाद पड़ोसियों ने बड़ी संख्या में गाड़ियों में सवार कुछ युवकों को बुला लिया। उन्होंने घर पर हमला कर दिया। घर के बाहर ईंट-पत्थर भी फेंके गए। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई महिंद्र के अनुसार पूरी घटना उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। महेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले गांव की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। गांव के ही कुछ लोगों ने उसे उस मामले में फंसा दिया था। उसी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। फिलहाल मरड़ो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले को लेकर जब मरड़ो पुलिस चौकी के इंचार्ज तरसेम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। ड्यूटी ऑफिसर मामले की जांच कर रहे हैं।