पटियाला बहन को बचाने के लिए भाई नहर में कूदा:बहन का शव मिला; दोनों तेज बहाव में डूबे

पटियाला बहन को बचाने के लिए भाई नहर में कूदा:बहन का शव मिला; दोनों तेज बहाव में डूबे

पटियाला के अबलोवाल गांव में भाखड़ा नहर में एक 29 साल की तलाकशुदा लड़की कूद गई। बड़ी बहन को डूबते देख फूफा के बेटे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों ही तेज बहाव में डूब गए। लड़की की डेड बॉडी पसियाणा नहर से निकाल ली गई। गुरुवार सुबह हुई घटना में डूबने वाली लड़की की पहचान लवप्रीत कौर गांव रवास बाहमना और युवक की पहचान मनमोहन सिंह 21 साल के तौर पर हुई है। लड़की की डेड बॉडी राजिंदरा अस्पताल में रखवाई है, जिसकी पहचान उसके फूफा तेजा सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी के बाद घरेलू तकरार बाजी के कारण तलाक हुआ था। तलाक के दो साल बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लड़की ने घर के नजदीक एक स्कूल में नौकरी कर ली थी। तेजा सिंह ने बताया कि लवप्रीत कौर उसके साले की बेटी है, जिसका पालन पोषण और शादी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी। गुरुवार को लवप्रीत कौर बस से अबलोवाल नहर के किनारे पहुंची थी, जिसके पीछे फोन पर संपर्क करते हुए मनमोहन सिंह भी चला गया था। यहां पर किस वजह से लवप्रीत कौर नहर में कूद गई। पटियाला के अबलोवाल गांव में भाखड़ा नहर में एक 29 साल की तलाकशुदा लड़की कूद गई। बड़ी बहन को डूबते देख फूफा के बेटे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों ही तेज बहाव में डूब गए। लड़की की डेड बॉडी पसियाणा नहर से निकाल ली गई। गुरुवार सुबह हुई घटना में डूबने वाली लड़की की पहचान लवप्रीत कौर गांव रवास बाहमना और युवक की पहचान मनमोहन सिंह 21 साल के तौर पर हुई है। लड़की की डेड बॉडी राजिंदरा अस्पताल में रखवाई है, जिसकी पहचान उसके फूफा तेजा सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार लड़की की शादी के बाद घरेलू तकरार बाजी के कारण तलाक हुआ था। तलाक के दो साल बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लड़की ने घर के नजदीक एक स्कूल में नौकरी कर ली थी। तेजा सिंह ने बताया कि लवप्रीत कौर उसके साले की बेटी है, जिसका पालन पोषण और शादी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी। गुरुवार को लवप्रीत कौर बस से अबलोवाल नहर के किनारे पहुंची थी, जिसके पीछे फोन पर संपर्क करते हुए मनमोहन सिंह भी चला गया था। यहां पर किस वजह से लवप्रीत कौर नहर में कूद गई।   पंजाब | दैनिक भास्कर