पटियाला में एक्टिवा सवार महिला की मौत:​​​​​​​कार से टकराने के बार ट्राले से भिड़ी, बेटे के धूप में बैठे होने की सूचना पर दौड़ी

पटियाला में एक्टिवा सवार महिला की मौत:​​​​​​​कार से टकराने के बार ट्राले से भिड़ी, बेटे के धूप में बैठे होने की सूचना पर दौड़ी

पटियाला में सरहिंद रोड पर मंगलवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार एक्टिवा कार से टकराने के बाद ट्राले से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली 32 वर्षीय रीना देवी माजरी अकालियां गांव बारन इलाके में रहती थी। उसका बेटा स्कूल से घर पहुंच गया था और ताला लगा होने के कारण बाहर धूप में बैठा था, यह पता चलते ही रीना देवी ने एक्टिवा तेज रफ्तार पर भगानी शुरू कर दी थी और ओवरटेक के चक्कर में कार के पीछे टकराने के बाद ट्राले से टक्कर हो गई। ट्राले से टकराने के बाद नीचे गिरी रीना देवी के सिर पर गहरी चोट लगी तो उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्यूशन पढ़ाने जाती थी रीना देवी घटनास्थल पर पहुंचे इन्वेस्टीगेशन अफसर रणधीर सिंह ने बताया कि डेडबॉडी को कब्जे में लेकर राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। यह एक्सीडेंट मंगलवार की बाद दोपहर का है, जिसके बाद परिवार को सूचित कर बुलाया है। रीना देवी टयूशन पढ़ाने जाती थी, जहां से वापस लौटते समय वह लेट हो गई। स्कूल से उसका बच्चा छुट्टी करके घर लौटा था, जो ताला लगा होने के कारण बाहर बैठा था। यह पता चलने पर रीना देवी ने तेज रफ्तार में एक्टिवा दौड़ा दी और इसी चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। पटियाला में सरहिंद रोड पर मंगलवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार एक्टिवा कार से टकराने के बाद ट्राले से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली 32 वर्षीय रीना देवी माजरी अकालियां गांव बारन इलाके में रहती थी। उसका बेटा स्कूल से घर पहुंच गया था और ताला लगा होने के कारण बाहर धूप में बैठा था, यह पता चलते ही रीना देवी ने एक्टिवा तेज रफ्तार पर भगानी शुरू कर दी थी और ओवरटेक के चक्कर में कार के पीछे टकराने के बाद ट्राले से टक्कर हो गई। ट्राले से टकराने के बाद नीचे गिरी रीना देवी के सिर पर गहरी चोट लगी तो उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्यूशन पढ़ाने जाती थी रीना देवी घटनास्थल पर पहुंचे इन्वेस्टीगेशन अफसर रणधीर सिंह ने बताया कि डेडबॉडी को कब्जे में लेकर राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। यह एक्सीडेंट मंगलवार की बाद दोपहर का है, जिसके बाद परिवार को सूचित कर बुलाया है। रीना देवी टयूशन पढ़ाने जाती थी, जहां से वापस लौटते समय वह लेट हो गई। स्कूल से उसका बच्चा छुट्टी करके घर लौटा था, जो ताला लगा होने के कारण बाहर बैठा था। यह पता चलने पर रीना देवी ने तेज रफ्तार में एक्टिवा दौड़ा दी और इसी चक्कर में हादसे का शिकार हो गई।   पंजाब | दैनिक भास्कर