पंजाब में घने कोहरे के कारण एक कार तालाब में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में नौसेना में तैनात एक जवान और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कमलप्रीत सिंह (17), इंद्र (22) और हरदीप सिंह (25) के रूप में हुई है। तीनों पटियाला के ऋतुपुर गांव के रहने वाले थे। हरदीप सिंह मर्चेंट नेवी में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना वीरवार की रात की है, जब तीनों युवक घूमने के लिए कार से निकले थे। उस समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी। कार के रास्ता भटकने के कारण वह सीधे तालाब में जा गिरी और तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पंजाब में घने कोहरे के कारण एक कार तालाब में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में नौसेना में तैनात एक जवान और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कमलप्रीत सिंह (17), इंद्र (22) और हरदीप सिंह (25) के रूप में हुई है। तीनों पटियाला के ऋतुपुर गांव के रहने वाले थे। हरदीप सिंह मर्चेंट नेवी में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना वीरवार की रात की है, जब तीनों युवक घूमने के लिए कार से निकले थे। उस समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी। कार के रास्ता भटकने के कारण वह सीधे तालाब में जा गिरी और तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के नाम पर 102 लोगों से 26 लाख ठगे, सीएम मान ने खुद किया खुलासा
पंजाब में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के नाम पर 102 लोगों से 26 लाख ठगे, सीएम मान ने खुद किया खुलासा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस में दर्जा चार (4th क्लास एंप्लॉय) की नौकरी लगवाने के नाम 102 लोगों को ठगने वाले दो लोगों को काबू किया है। दोनों ही आप पुलिसकर्मी है। इन्होंने ऐसा कर 26 लाख रुपए की ठगी की है। यह खुलासा खुद सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर जनता के नाम पर संदेश में दिया है। उन्होंने बताया कि यह लोग 2021 से इस काम में लगे हुए थे। इन्होंने लोगों से अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए। अब यह लोग पकड़े गए हैं। साथ ही पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। हेल्पलाइन पर आई थी शिकायत सीएम ने बताया कि उनकी तरफ से एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की हुई है। उस पर इस संबंधी शिकायत आई थी कि उनके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हुई है। इसके बाद विजिलेंस हरकत में आई। साथ ट्रैप लगाकर उक्त शातिरों को काबू किया है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर पहले भी आई शिकायतें आई थी। साथ ही कई लोगों को काबू किया गया था। नौकरी के नाम किसी को पैसे न दे सीएम ने कहा कि अगर कोई किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे मांगता हो तो कृपा करके गलती मत करना है। या तो आप उस व्यक्ति की फोटो व नाम आदि लिखकर पुलिस या विजिलेंस को शिकायत कर सकते हैं। सारे जिलों में विजिलेंस के दफ्तर वहां पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मेरिट के आधार पर भर्ती होती है। ऐसे झांसों में आने से बचे। उन्होंने कहा कि हम आपकी मदद से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। आपके नाम को गुप्त रखा जाएगा।
लुधियाना में 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़:अचानक घुसा युवक, श्री गणेश की मूर्ति और शिवलिंग तोड़ा, पार्किंग अटेंडेंट ने दबोचा
लुधियाना में 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़:अचानक घुसा युवक, श्री गणेश की मूर्ति और शिवलिंग तोड़ा, पार्किंग अटेंडेंट ने दबोचा लुधियाना के बस स्टैंड पर देर रात काफी हंगामा हुआ। एक शरारती व्यक्ति ने बस स्टैंड के एंट्री गेट पर स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की। उक्त व्यक्ति ने भगवान गणेश और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। शरारती व्यक्ति ने भगवान शिव का त्रिशूल भी तोड़ दिया। मंदिर में तोड़फोड़ होते देख पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी मंदिर के पास ही मौजूद थे। उन्होंने तुरंत उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की। 100 साल पुराना है मंदिर जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी प्रीत इंदर सिंह ने कहा कि बस स्टैंड पर करीब 100 साल पुराना मंदिर बना हुआ है। मंदिर में रोजाना सुबह शाम लोग माथा टेंकने आते हैं। रोजाना पूजा आरती होती है। एक व्यक्ति अचानक से मंदिर में घुस गया। लोगों को लगा की शायद कोई माथा टेकने आया है। अचानक से उस व्यक्ति ने मंदिर में बनी मूर्तियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। उस व्यक्ति ने भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को खंडित किया। इसके बाद उसने तुरंत शिवलिंग भी खंडित किया। इसी दौरान आरोपी को पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों ने दबोच लिया। लोगों ने उस व्यक्ति की जमकर धुनाई भी की। मौके पर पुलिस चौकी बस स्टैंड की पुलिस पहुंची। जिन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल पर शिव सेना पंजाब के नेता राजीव टंडन पहुंचे जिन्होंने कहा कि बुधवार को हिन्दू समाज के लोग इक्ट्ठे होकर शरारती लोगों के खिलाफ बड़ा संघर्ष करने की रणनीति बनाएंगे। यूपी का रहने वाला है आरोपी इस मामले में चौकी इंचार्ज अमरजीत सिंह ने कहा कि जैसे ही घटना का पता चला, तो तुरंत मौके पर पहुंच आरोपी को काबू किया। आस-पास के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम हिरदेश भारती है। हिरदेश जवद्दी इलाके में किराए के मकान में रहता है। मूलरुप से वह उतर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी का मेडिकल करवा अदालत में पेश किया जाएगा।
तरनतारन में पार्टी में गए युवक की गोली लगी:मौत; पटाखे जलाने के बाद दोस्त ने चलाई गोलियां
तरनतारन में पार्टी में गए युवक की गोली लगी:मौत; पटाखे जलाने के बाद दोस्त ने चलाई गोलियां तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के सरहदी गांव खालड़ा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निशान सिंह के रूप में हुई है। देर रात को मृतक निशान सिंह अपने रिश्तेदार गुरलाल सिंह जो की अमेरिका में चला गया था उसकी खुशी में पार्टी में शामिल हुआ था। तो वहां पर जब पटाखे चलाए जा रहे थे तो पार्टी में मौजूद दोस्तों ने 12 बोर की राइफल के साथ हवा में गोलियां चलाई अचानक निशान सिंह को गोली लग गई। उसे अस्पताल में लेकर जा रहा था तो उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। इस संबंध में तरनतारन के एसपीडी अजयराज सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला समेत दो व्यक्तियों और अज्ञात व्यक्तियों पर केस किया।