पटियाला में नशीले पदार्थ के साथ ड्राइवर-क्लीनर अरेस्ट:दिल्ली से किरयाना के सामान के बीच छिपाकर लाए, 60 किलो भुक्की बरामद

पटियाला में नशीले पदार्थ के साथ ड्राइवर-क्लीनर अरेस्ट:दिल्ली से किरयाना के सामान के बीच छिपाकर लाए, 60 किलो भुक्की बरामद

दिल्ली से पंजाब आते समय ट्रक में किरयाना के सामान के साथ बोरियों में छिपाकर लाई जा रही भुक्की के साथ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को शंभू बार्डर से अरेस्ट कर लिया है। शंभू थाना पुलिस स्टेशन की टीम ने गांव गंडिया पर की नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपी पकड़े हैं। जिनकी पहचान ड्राइवर दीप कुमार गांव नंदपुर साहनेवाल लुधियाना व क्लीनर परमिंदर सिंह गांव माणेवाल लुधियाना के तौर पर हुई है। इन दोनों के खिलाफ शंभू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर रजिस्टर कर ली है। तलाशी के दौरान पुलिस ने 60 किलो भुक्की बरामद की। कंपनी की गाड़ी चलाते हैं आरोपी शंभू पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमनपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को सब इंस्पेक्टर बहादर राम व पुलिस पार्टी ने काबू किया है। यह दोनों कंपनी की गाड़ी चलाते हैं और दिल्ली से किरयाना का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। शॉर्टकट में अमीर होने के चक्कर में यह लोग नशा तस्करी में शामिल हो गए और 60 किलो भुक्की को बोरियों में भरने के बाद इन्हें किरयाना के सामान के बीच में छिपा दिया था, ताकि पुलिस चेकिंग से बच सकें। पहले शंभू पुलिस ने पौने दो करोड़ रुपए पकड़े थे शंभू थाना पुलिस ने भुक्की की रिकवरी से पहले एक करोड़ 77 लाख 17 हजार रुपए के करीब रकम बरामद की थी। जिसके बाद नाकाबंदी पर सख्ती की तो भुक्की तस्कर भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिए। दिल्ली से पंजाब आते समय ट्रक में किरयाना के सामान के साथ बोरियों में छिपाकर लाई जा रही भुक्की के साथ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को शंभू बार्डर से अरेस्ट कर लिया है। शंभू थाना पुलिस स्टेशन की टीम ने गांव गंडिया पर की नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपी पकड़े हैं। जिनकी पहचान ड्राइवर दीप कुमार गांव नंदपुर साहनेवाल लुधियाना व क्लीनर परमिंदर सिंह गांव माणेवाल लुधियाना के तौर पर हुई है। इन दोनों के खिलाफ शंभू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर रजिस्टर कर ली है। तलाशी के दौरान पुलिस ने 60 किलो भुक्की बरामद की। कंपनी की गाड़ी चलाते हैं आरोपी शंभू पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमनपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को सब इंस्पेक्टर बहादर राम व पुलिस पार्टी ने काबू किया है। यह दोनों कंपनी की गाड़ी चलाते हैं और दिल्ली से किरयाना का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। शॉर्टकट में अमीर होने के चक्कर में यह लोग नशा तस्करी में शामिल हो गए और 60 किलो भुक्की को बोरियों में भरने के बाद इन्हें किरयाना के सामान के बीच में छिपा दिया था, ताकि पुलिस चेकिंग से बच सकें। पहले शंभू पुलिस ने पौने दो करोड़ रुपए पकड़े थे शंभू थाना पुलिस ने भुक्की की रिकवरी से पहले एक करोड़ 77 लाख 17 हजार रुपए के करीब रकम बरामद की थी। जिसके बाद नाकाबंदी पर सख्ती की तो भुक्की तस्कर भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर